Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज से किया CAA-NRC का विरोध, बताया देश विरोधी

दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज से किया CAA-NRC का विरोध, बताया देश विरोधी

दिल्ली में अपनी शादी के दौरान दोनों ने CAA के खिलाफ पोस्टर लेकर विरोध जताया

शोहिनी बोस
वीडियो
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: विशाल कुमार/संदीप सुमन

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पोस्ट ग्रेजुएट की छात्र अमीना जकिया और PhD के छात्र नदीम अख्तर ने दिल्ली में अपनी शादी के दौरान CAA के खिलाफ पोस्टर लेकर विरोध जताया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जामिया की छात्र अमीना जकिया का कहना है कि-

जामिया की छात्र होने के नाते और देश के जिम्मेदार नागरिक के तौर पर मैं अपनी आवाज NRC और भेदभाव वाले CAA जो हमारे देश की मूलभावना को खत्म करने वाला कानून है उसके खिलाफ उठा रही हूं
अमीना जकिया, छात्र, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी

जामिया में पढ़ने वालीं अमीना के माता-पिता और उनके भाई-बहन ने भी दूल्हा-दुल्हन का साथ देते हुए CAA के खिलाफ इस अनोखे प्रदर्शन में उनका साथ दिया.

अपनी शादी में CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में सिर्फ अमीना और नदीम ही नहीं बल्कि केरल के एक कपल ने भी शादी के दौरान CAA के खिलाफ विरोध दर्ज किया. केरल के IT प्रोफेशनल सुदेव और उनकी पत्नी हेमा ने कहा है कि भारत देश धर्मनिरपेक्षता का देश है और CAA-NRC उसके खिलाफ है.

NRC और CAA हमारे देश की धर्मनिरपेक्षता और हमारे संविधान के खिलाफ है मेरा भाई जामिया का छात्र है और मुझे जामिया में हुए प्रदर्शन और उसके बाद पुलिस के एक्शन के बारे में पता है तो मैंने सोचा कि ये एक अच्छा मौका है जब मैं अपनी शादी के दिन CAA के खिलाफ कुछ करूं तो हमने अपनी शादी में CAA के खिलाफ विरोध किया, हम दोनों ही NRC के खिलाफ हैं और हमने सोचा था कि हम इसके खिलाफ कुछ करेंगे. 
सुदेव, IT प्रोफेशनल

इतना ही नहीं सुदेव के रिश्तेदारों ने शादी के दौरान उनका साथ देते हुए विवादित कानून के खिलाफ नारेबाजी भी की.

केरल के आईटी प्रोफेशनल सुदेव का कहना है कि- 'CAA और NRC के खिलाफ हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे ये हमारे संविधान के खिलाफ है, सरकार मुसलमानों को निशाना बना रही है जो स्वीकार नहीं किया जा सकता हमें प्रदर्शन जारी रखना चाहिए.'

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT