advertisement
वीडियो एडिटर: विशाल कुमार/संदीप सुमन
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पोस्ट ग्रेजुएट की छात्र अमीना जकिया और PhD के छात्र नदीम अख्तर ने दिल्ली में अपनी शादी के दौरान CAA के खिलाफ पोस्टर लेकर विरोध जताया.
जामिया की छात्र अमीना जकिया का कहना है कि-
जामिया में पढ़ने वालीं अमीना के माता-पिता और उनके भाई-बहन ने भी दूल्हा-दुल्हन का साथ देते हुए CAA के खिलाफ इस अनोखे प्रदर्शन में उनका साथ दिया.
अपनी शादी में CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में सिर्फ अमीना और नदीम ही नहीं बल्कि केरल के एक कपल ने भी शादी के दौरान CAA के खिलाफ विरोध दर्ज किया. केरल के IT प्रोफेशनल सुदेव और उनकी पत्नी हेमा ने कहा है कि भारत देश धर्मनिरपेक्षता का देश है और CAA-NRC उसके खिलाफ है.
इतना ही नहीं सुदेव के रिश्तेदारों ने शादी के दौरान उनका साथ देते हुए विवादित कानून के खिलाफ नारेबाजी भी की.
केरल के आईटी प्रोफेशनल सुदेव का कहना है कि- 'CAA और NRC के खिलाफ हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे ये हमारे संविधान के खिलाफ है, सरकार मुसलमानों को निशाना बना रही है जो स्वीकार नहीं किया जा सकता हमें प्रदर्शन जारी रखना चाहिए.'