Members Only
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अपनी ही कैबिनेट के विस्तार में क्यों दरकिनार हुए शिवराज सिंह चौहान

अपनी ही कैबिनेट के विस्तार में क्यों दरकिनार हुए शिवराज सिंह चौहान

2 जुलाई को हुआ शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का विस्तार

नीरज गुप्ता
राजनीति
Updated:
2 जुलाई को हुआ शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का विस्तार
i
2 जुलाई को हुआ शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का विस्तार
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

आखिरकार 23 मार्च को शपथ लेने के 101 दिन बाद शिवराज सिंह चौहान अपनी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार करने में कामयाब हो गए. मुख्यमंत्री की इस नई टीम के तौर पर 28 मंत्रियों ने पद और गोपनियता की शपथ ली. लेकिन क्या शिवराज वाकई इस टीम को अपनी टीम कह सकते हैं? क्या इस टीम में उनकी मर्जी के सिपहसालार शामिल किए गए हैं? जवाब है- नहीं.

शिव ने पिया विष?

2 जुलाई को शपथ लेने वालों में 20 कैबिनेट मंत्री और 8 राज्यमंत्री हैं. मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की छाप साफ दिखाई दे रही है. अगर इन 28 विधायकों को खेमों के मुताबिक देखें तो,

  • 16 बीजेपी के
  • 9 ज्योतिरादित्य खेमे के
  • 3 कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायक शामिल हैं.

कैबिनेट मंत्रियों में इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव और राज्य मंत्रियों में भारत सिंह कुशवाहा, ब्रजेन्द्र यादव, गिर्राज डण्डौतिया, सुरेश धाकड़ और ओपीएस भदौरिया, सिंधिया खेमे से हैं. बीजेपी के 16 विधायकों में भी सिर्फ 7 पुराने मंत्रियों को ही मौका मिल पाया. 9 नए चेहरे शामिल किए गए हैं.

शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले कैबिनेट विस्तार के लिए चली लंबी माथापच्ची के सवाल पर कहा था कि,

<i>“मंथन में अमृत निकलता है, विष शिव पी जाते हैं.”</i>
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

ये एक भारी बयान था. वो साफ कह रहे थे कि अपनी नई टीम के इस बंटवारे से वो खुश नहीं हैं. तो क्या वजह है कि बीजेपी आलाकमान ने नई लिस्ट को हरी झंडी देते हुए चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज को ही तरजीह नहीं दी? वजह हैं- ज्योतिरादित्य सिंधिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिंधिया ने बिगाड़ा संतुलन?

मध्य प्रदेश की राजनीति पर करीबी नजर रखने वालों के मुताबिक, सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद से बीजेपी की अंदरूनी राजनीति का संतुलन बिगड़ गया है.

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे सिंधिया 11 मार्च को बीजेपी में शामिल हुए.
  • उनके साथ कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी पार्टी छोड़ दी.
  • 20 मार्च को मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर गई.
  • और, 23 मार्च को शिवराज ने सीएम पद की शपथ ली.

29 दिन तक शिवराज ने अकेले ही सरकार चलाई. 21 अप्रैल को पांच सदस्यीय मंत्रिपरिषद का गठन हुआ, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के दो मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत शामिल थे.

इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंथन चलता रहा. शिवराज चाहते थे टीम में उनके खेमे के लोग शामिल हों. लेकिन सिंधिया जिस सौदेबाजी के साथ बीजेपी में आए थे, आलाकमान को उसे भी पूरा करना था. इसके अलावा नए लोगों को मौका देने के नाम पर शिवराज के पुराने विश्वासपात्रों को भी दिल्ली दरबार मंत्रिमंडल से बाहर रखना चाहता था.

इस दौरान शिवराज ने दिल्ली के चक्कर भी लगाए, लेकिन सहमति नहीं बनी. आखिरकार लंबे मंथन के बाद नए नामों की लिस्ट फाइनल हो पाई.

उपचुनाव का समिकरण

नए मंत्रिमंडल में एक तिहाई मंत्री ग्वालियर-चंबल बेल्ट से हैं. ये वो इलाका है जहां आने वालों दिनों उप-चुनाव होने हैं.

दरअसल 22 विधायकों के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गई. दो सीट विधायकों के निधन से खाली हुईं. अब जिन 24 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से 16 ज्योतिरादित्य सिंधिया के मजबूत गढ़ में हैं. पार्टी बदलने वाले विधायक निजी तौर पर चुनाव जीतने की हालत में नहीं दिखते, यानी बीजेपी जानती है कि सिंधिया को नाराज करके वो इन उपचुनावों में अपना परचम नहीं लहरा सकती.

उपचुनावों में जरा भी ऊंच-नीच हुई तो जोड़तोड़ से बनी शिवराज सरकार संकट में आ जाएगी. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार में सिंधिया के लोगों को जगह देना बीजेपी की सियासी मजबूरी है.

विधानसभा का गणित

  • कुल सीट- 230
  • बहुमत- 116
  • बीजेपी- 106
  • कांग्रेस- 92
  • अन्य- 7

खैर... मंत्रिमंडल विस्तार तो हो गया. अब उपचुनावों में 10 से ज्यादा सीटें जीतकर विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा पाना शिवराज की बड़ी चुनौती है और उससे भी बड़ी चुनौती है मजबूरियों और नाराजगी के बीच बने इस नए मंत्रिमंडल में संतुलन बनाकर रखना.

Become a Member to unlock
  • Access to all paywalled content on site
  • Ad-free experience across The Quint
  • Early previews of our Special Projects
Continue

Published: 02 Jul 2020,01:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT