Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"उनकी रूह उस घर में बसी थी": वाराणसी में हॉकी लीजेंड शाहिद का घर क्यों गिराया?

"उनकी रूह उस घर में बसी थी": वाराणसी में हॉकी लीजेंड शाहिद का घर क्यों गिराया?

शाहिद के परिवार ने बताया कि अधिकारियों ने दिवंगत हॉकी खिलाड़ी का घर क्यों तोड़ा.

अलीज़ा नूर
राजनीति
Published:
<div class="paragraphs"><p>वाराणसी में हॉकी लीजेंड शाहिद का घर क्यों गिराया गया?</p></div>
i

वाराणसी में हॉकी लीजेंड शाहिद का घर क्यों गिराया गया?

(Photo: Aliza Noor/The Quint)

advertisement

34 वर्षीय जुड़वां मोहम्मद सैफ और हीना शाहिद का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कचहरी रोड स्थित पुराने पुश्तैनी घर में हुआ था. यही वह घर है, जहां उनके दिवंगत पिता और हॉकी के दिग्गज मोहम्मद शाहिद रहते थे. रविवार, 28 सितंबर को इस घर का एक हिस्सा सड़क विकास परियोजना के लिए तोड़ दिया गया.

शाहिद का घर और उनकी कहानी तब सुर्खियों में आई जब वाराणसी से एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में एक मुस्लिम व्यक्ति पुलिस अधिकारी से घर न तोड़े जाने की गुहार लगाते हुए दिखाई दे रहा था.

असल में, शाहिद के बेटे सैफ ने द क्विंट से कहा, "ज्यातर मीडिया संस्थान और लोग गलत रिपोर्टिंग कर रहे हैं. वीडियो में जो व्यक्ति पुलिस से निवेदन कर रहा है, वह हमारा दूर का रिश्तेदार है. पापा काशी की शान थे और उन्हें बहुत सम्मान मिला. तोड़फोड़ थोड़ी चौंकाने वाली जरूर थी, लेकिन यह हमारे लिए नई बात नहीं थी."

शाहिद हॉकी के इतिहास में भारत को ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाने वाले आखिरी खिलाड़ी थे. 'मास्टर ड्रिबलर' के नाम से मशहूर शाहिद ने 1980 के मास्को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. वह 1986 में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान भी रह चुके थे.

1980 में रूस के मॉस्को में हुए ओलंपिक खेलों के दौरान मोहम्मद शाहिद

(Photo: Accessed by The Quint)

उन्हें अर्जुन पुरस्कार (1980-81), पद्मश्री (1986), समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव द्वारा यश भारती पुरस्कार (1992) और अखिलेश यादव द्वारा मरणोपरांत लक्ष्मण पुरस्कार (2016) से सम्मानित किया गया था.

और आज, उनकी विरासत का एक अहम हिस्सा मिटा दिया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"घर को टूटते देखना बेहद दर्दनाक था"

एक सदी पहले, 1920 में, शाहिद का पैतृक घर उनके दादा सलामतुल्लाह ने बनवाया था, जो सिविल कोर्ट परिसर में एक होटल चलाते थे.

1980 के ओलंपिक में विजय के बाद शाहिद इस तीन मंजिला घर को आगे और ठीक से बना पाए. इस घर में कई पीढ़ियां पली-बढ़ीं, पहले शाहिद और फिर उनके बच्चे.

सैफ ने याद करते हुए कहा, "हम उसी घर में पैदा हुए और पले-बढ़े. हमारे परिवार ने वहां 26 साल बिताए, उसके बाद हम बाहर शिफ्ट हुए. हमारे पड़ोसी हिंदू और मुस्लिम दोनों थे. वह घर सिर्फ एक मकान नहीं था बल्कि उनकी विरासत का सबूत था. इसी घर में उन्होंने अपने सारे मेडल और अवॉर्ड्स लाकर रखे थे."

शाहिद द्वारा रेनोवेटेड कराए जाने से पहले घर की पुरानी तस्वीर

(Photo: Accessed by The Quint)

शाहिद ने भारतीय रेल में क्लर्क के तौर पर भी काम किया था. उनकी रिटायरमेंट 2021 में होनी थी, लेकिन लंबे समय तक पीलिया और लिवर की खराबी के कारण 2016 में उनका निधन हो गया. सैफ, जो एक राइफल शूटर हैं, रेलवे में ही काम करते हैं और इंटर-डिपार्टमेंट मैचों में हिस्सा लेते हैं.

2012 में परिवार पुराने घर से महज 600 मीटर दूर एक नए घर में शिफ्ट हो गया था. यह शाहिद ने मुख्य रूप से अपने बेटे के लिए बनवाया था ताकि वह अपनी शादी के बाद वहां शिफ्ट हो सके. शाहिद की पत्नी परवीन शाहिद (58) कहती हैं, "वह कभी भी पुराने घर को छोड़ना नहीं चाहते थे, उनकी रूह उसी घर में बसी थी."

अब, सालों बाद जब पीडब्ल्यूडी के अधिकारी रविवार को शाहिद के घर समेत इलाके के अन्य घरों को गिराने पहुंचे, तो उनके परिवार को इस तोड़फोड़ को देखने के लिए बुलाया गया.

"यह दिल दहला देने वाला है. जब घर को ढहाया जा रहा था, तो यह देखना बहुत दर्दनाक था, मेरी मां वह मंजर सहन नहीं कर सकीं और लौट गईं. हमारे परिवार की चार पीढ़ियां उस घर में रही थीं और आज वह टूट चुका है."
मुहम्मद सैफ ने क्विंट को बताया

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा घर का एक हिस्सा तोड़ दिया गया है.

(Photo: Accessed by The Quint)

हालांकि, मामला सिर्फ इतना ही नहीं है जितना सामने दिख रहा है. यह सच है कि चार लेन सड़क बनाने के विकास परियोजना के लिए शाहिद का घर लिया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे पारिवारिक राजनीति और आपसी विवाद का पहलू भी जुड़ा हुआ है.

'मैंने ही तोड़फोड़ के लिए हरी झंडी दी थी': शाहिद की पत्नी

परवीन ने बताया कि उन्हें तोड़फोड़ की जानकारी पहले से थी क्योंकि उन्हें पिछले एक साल में नोटिस भेजे गए थे.

उन्होंने जरूरी दस्तावेज भी इकट्ठा किए और पीडब्ल्यूडी को सौंप दिए ताकि वे परिवार के सभी सदस्यों के लिए उचित मुआवजे का अनुरोध किया जा सके. परिवार को इस साल जुलाई-अगस्त के बीच 32 लाख रुपये का मुआवजा मिला. शाहिद सात भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटे थे, इसलिए यह रकम उनके परिवारों में बांटी गई, सिवाय दो भाइयों के.

ये दो भाई अब तक शाहिद के घर में रह रहे थे और परवीन के आरोप के अनुसार, उनके कुछ छिपे हुए इरादे हैं, वे घर का स्वामित्व अपने नाम करने की योजना बना रहे हैं. इन्हें तोड़फोड़ पर इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा भी स्थगन दिया गया है.

परवीन ने कहा, "हमने मुआवजा पहले ही ले लिया था. इसलिए, जितना भी मुझे दुख हुआ, मैंने तोड़फोड़ के लिए अनुमति दे दी, कम से कम मेरे हिस्से का घर तो गिरा दिया जाए ताकि शाहिद के भाई पीछे हट जाएं. जब मैंने इसे गिरते देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए. शाहिद ने उस घर में अपना एक-एक रुपया लगाया था. यह तब भी उचित नहीं होता जब सड़क परियोजना के लिए बाकी सभी घरों को भी गिराया जा रहा हो."

शाहिद अपनी मां हबीबन बीबी के साथ. उनका जन्म और पालन-पोषण उसी घर में हुआ था.

(Photo: Accessed by The Quint)

लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता केके सिंह इस विशेष सड़क विकास परियोजना का कार्यभार संभाल रहे हैं.

द क्विंट से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह परियोजना नवंबर 2021 में 9.6 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए स्वीकृत हुई थी. इसमें से 9.3 किलोमीटर का निर्माण पूरा हो चुका है और लगभग 300–400 मीटर बाकी हैं.

शाहिद का घर भी इसी श्रेणी में आता है, इसलिए उसे तोड़ना पड़ा.

सिंह ने कहा, "कुल 69 घरों में से, हमने अब तक 47 घर गिराए हैं. शाहिद के घर के लिए, हमने जानबूझकर केवल आधा घर ही गिराया क्योंकि उसके भाइयों को कुछ हिस्से पर स्टे मिल गया है, इसलिए हमने परिवार को सूचित कर दिया है कि वे बाकी घर खुद ही गिरा दें."

यह परिवार के जख्मों पर नमक छिड़कने के समान है. सैफ ने पूछा, "हम अपने पिता का घर कैसे तोड़ दें, जिसमें हमने अपना पूरा बचपन बिताया?"

मोहम्मद शाहिद को 1986 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

(Photo: Accessed by The Quint)

'हम शाहिद के लिए एक स्मारक की मांग करते हैं'

शाहिद की खेल विरासत 1980 के दशक में फैली हुई है. 1980 के ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के बाद, वह 1982 के एशियाई खेलों में रजत और 1986 के एशियाई खेलों में कांस्य जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे. 1986 के वर्ल्ड कप में, भले ही उनकी टीम हार गई, लेकिन उन्हें 'बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार दिया गया.

इस घर के जाने के साथ ही यह एहसास भी हुआ कि शाहिद के जीवन और इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी इसी के साथ चला गया है.

हालांकि, परवीन वर्षों से इस हॉकी खिलाड़ी की विरासत को मान्यता दिलाने के लिए अपनी चिंताएं व्यक्त करती रही हैं. 2018 में उन्होंने यह कहकर शाहिद के पुरस्कार लौटाने की धमकी दी थी कि राज्य द्वारा उनके नाम पर एक टूर्नामेंट आयोजित करने सहित किए गए वादे पूरे नहीं किए गए.

सैफ ने बताया कि शाहिद के नाम पर 2019 में एक पैन-इंडिया हॉकी टूर्नामेंट शुरू किया गया, जो हर साल जनवरी/फरवरी में आयोजित किया जाता है.

सैफ ने कहा, "वह उत्तर प्रदेश के बहुत बड़े खिलाड़ी थे. लेकिन लखनऊ में उनके नाम पर एक स्टेडियम के अलावा, उनके अपने गृहनगर में उनकी याद में कुछ भी नहीं है. यह शर्मनाक है. इसलिए, हम मांग करते हैं कि उनके नाम पर उस चौराहे पर एक स्मारक बनाया जाए जहां उनका घर था."

1980 में रूस के मॉस्को में हुए ओलंपिक खेलों के दौरान मोहम्मद शाहिद

(Photo: Accessed by The Quint)

जब हमने सिंह से पूछा कि क्या शाहिद के लिए कोई स्मारक बनाने की योजना है, तो उन्होंने द क्विंट को बताया, "हां, अगर उनके परिवार की इच्छा हो तो हम शाहिद के लिए स्मारक बनाने का इरादा रखते हैं. एक अन्य कवि जयशंकर प्रसाद का घर भी तोड़ा गया था. इसलिए हम उनके लिए कुछ बनाएंगे ताकि जब कोई वहां जाए, उन्हें उनके बारे में पता चले."

घर और शाहिद के बारे में बात करते-करते परवीन भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि जहां शाहिद के भाई घर के किसी हिस्से को पाने के लिए लड़ रहे हैं, वहीं उनकी लड़ाई अलग है. एक ऐसी लड़ाई, जिससे आने वाली पीढ़ियां एक महान हॉकी खिलाड़ी को याद रखें.

उन्होंने कहा, "एक घर शायद कल खड़ा न रहे, किसी दिन यह गिर जाएगा या ध्वस्त हो जाएगा, लेकिन एक स्मारक हमेशा रहेगा. लोग शाहिद को याद रख सकते हैं, लेकिन वे कैसे जान पाएंगे कि वह कहां से थे? आने वाली पीढ़ियों को उनकी विरासत के बारे में पता होना चाहिए."

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT