advertisement
बिहार विधानसभा (Bihar) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने के बाद कब पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे क्या बाेलेंगे, जब मंत्री नहीं थे तो उनसे मिलकर कहा था कि आरजेडी में शामिल होना चाहते हैं. यहां बीजेपी में मन नहीं लग रहा. इसके साथ ही तेजस्वी ने राष्ट्रपति की भूमिका की चर्चा की भी चर्चा की.
महिलाओं के सम्मान की बात पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोगों को महिलाओं का सम्मान करना आता है क्या, जब प्रतिभा पाटिल जी को राष्ट्रपति बनाया जा रहा था. तब बीजेपी के लेागों ने विरोध क्यों किया था. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस बयान पर कि आरजेडी दलित महिलाओं का सम्मान नहीं करता, तेजस्वी ने कहा कि वे क्या बोलेंगे, जब मंत्री नहीं थे तो हमसे मिले थे. कहा कि हमको अपनी पार्टी में ले लीजिए. यहां मन नहीं लग रहा.
तेजस्वी यादव के इस दावे को बीजेपी ने झूठ बताया है, बीजेपी का कहना है कि तेजस्वी खुद नित्यानंद राय से मिले थे और ED की जांच को लेकर उनसे मदद मांगी थी.
(इनपुट-वी चंद)
Published: 19 Jul 2022,08:28 AM IST