advertisement
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को बीजेपी और उनके खुद के विधायकों ने बड़ा झटका दिया है. मुकेश सहनी की पार्टी के तीनों विधायक बीजेपी (BJP) में चले गए हैं. अब मुकेश सहनी ने इस पूरे मामले पर बयान दिया है. बीजेपी से झटका मिलने के बाद मुकेश सहनी ने सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मुकेश सहनी ने मंत्री पद से इस्तीफा देने से भी इनकार कर दिया है और कहा कि ये फैसला नीतीश कुमार के हाथ में है. नीतीश कुमार का विशेषाधिकार है कि वह किसे कैबिनेट में रखते हैं और किसे नहीं.
मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी जो कल तक 74 विधायकों की पार्टी थी मुकेश साहनी के बदौलत थी, लेकिन आज नंबर वन पार्टी बनी है वह भी मुकेश साहनी के बदौलत ही बनी है.
मुकेश सहनी ने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा,
बता दें कि मुकेश सहनी और बीजेपी के बीच पिछले कई महीनों से खटपट चल रही थी. मुकेश सहनी की VIP ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अलग हटकर चुनाव लड़ा था. साथ ही बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहा सीट पर होने जा रहे उप चुनाव को लेकर भी एनडीए में घमसान चल रहा था. मुकेश सहनी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद बोचहा सीट पर उपचुनाव होना है, लेकिन यहां से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतारा है, जिसे लेकर मुकेश सहनी और बीजेपी आमने-सामने आ गई. अब वीआईपी ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है.
मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
मुकेश सहनी ने बीजेपी के उस आरोप का जवाब भी दिया जिसमें बीजेपी नेता कह रहे हैं कि एनडीए में रहकर मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा. मुकेश सहनी ने कहा, "जेडीयू भी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ी थी लेकिन उनके खिलाफ बीजेपी के किसी नेता ने कुछ नहीं कहा, लेकिन मुकेश सहनी के खिलाफ सभी लोग साजिश करते हैं. मणिपुर में जेडीयू के 6 विधायकों को बीजेपी ने को तोड़ लिया, फिर कुछ नहीं हुआ."
मुकेश सहनी ने कहा कि आज मेरे साथ जो कुछ हुआ है वह कोई नई घटना नहीं है. शुरू से ही होता आ रहा है. मुकेश साहनी ने कहा कि चिराग पासवान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.
बीजेपी पर हमला करते हुए मुकेश साहनी ने कहा के बीजेपी के नेता जो कुछ नैतिकता के आधार पर हम से इस्तीफा मांग रहे हैं तो उन्हें हम बता देना चाहता हैं कि किसी भी दल को तोड़कर नंबर वन पार्टी बनने की बात करने वाले नैतिकता की बात कैसे कर रहे हैं.
बता दें कि मुकेश सहनी की पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़कर विधायक बने राजू सिंह, मिश्री लाल और सवर्णा सिंह अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
Published: 24 Mar 2022,12:16 PM IST