Members Only
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अलविदा Queen Elizabeth II: मैं शाही घराने से नहीं, फिर भी मैं भावुक क्यों हूं?

अलविदा Queen Elizabeth II: मैं शाही घराने से नहीं, फिर भी मैं भावुक क्यों हूं?

Queen Elizabeth II: मैं शाही घराने की नहीं हूं, फिर भी आज मुझे लगता है कि मैंने परिवार के एक सदस्य को खो दिया.

नबनिता सिरकार
नजरिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की 96 साल की आयु में निधन</p></div>
i

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की 96 साल की आयु में निधन

फोटो- आईएएनएस

advertisement

Queen Elizabeth II हमें छोड़कर चली गई हैं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का शासन सबसे लंबा 70 वर्षों का था. वो पूरी दुनिया की हर दिल अजीज थीं. उन्हें रानी से ज्यादा देश की नानी की तरह माना गया. मैं कोई शाही घर की नहीं हूं, लेकिन आज खालीपन लग रहा है.

जनता के दिलों में भी रानी ने हमेशा एक खास जगह बनाए रखा. मैं उनसे एक बार बकिंघम पैलेस में समर गार्डन पार्टी में मिली थी. मुझे याद है कि उनके सामने सिर झुकाना या कहें नमन करना कितना अच्छा लगा था. मैं किंग चार्ल्स और राजकुमारी ऐनी से मिली हूं, और जिस सम्मान का भाव मेरे मन ने महसूस किया उसे मैं बता नहीं सकती. वह जरा हटकर थीं. उनकी मासूम मुस्कान और मखमली आवाज के लोग कायल थे और हर कोई उनका सम्मान करता था.

रानी का जाना शब्दों में बयां नहीं कर सकते

हां, मैं तब लंदन में एक पत्रकार के तौर पर काम कर रही थी और 31 अगस्त, 1997 को राजकुमारी डायना की अचानक मौत की कवरेज में लगी थी. भावनाएं तभी कुछ और ही थीं. एक खूबसूरत और जवां डायना इतने कम उम्र में चल बसीं थी इस बात से मैं बहुत व्यथित थी. लेकिन आज जो कुछ हुआ उसे समझा नहीं पा रही हूं.

इस श्रद्धांजलि को लिखना कठिन है. मुझे नहीं मालूम कि आखिर आज मैं खुद को क्यों इतना बेबस महसूस कर रही हूं. वो इस देश की सिर्फ नाममात्र की सरताज थीं. मैं यहां पैदा नहीं हुई थी, और राजशाही में मेरी कोई निष्ठा नहीं थी, मैं राजघराने वाली भी नहीं हूं, फिर भी आज मुझे लगता है कि मैंने परिवार के एक बहुत करीबी सदस्य को खो दिया है.

कुछ ऐसी ही थीं रानी, वह 2012 के लंदन ओलंपिक के उद्घाटन के लिए तत्कालीन जेम्स बॉन्ड डैनियल क्रेग के साथ क्रेजी हेलीकॉप्टर जंप में हिस्सा ले सकती थीं. यहां तक ​​कि हाल ही में 2021 में पैडिंगटन बियर के साथ एक शूट भी कर सकती थीं. वो हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स को फिल्म एल्विस डिनर पर सरप्राइज कर सकती थीं. जहां उन्होंने एक ड्रिंक हैंक्स को पेश किया जो कि किसी ग्लास में नहीं था और जब हैंक्स ने उनसे पूछा कि वो आखिर क्या है तो रानी ने जवाब दिया “मार्टिनी”.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अचंभित करने वाली, लेकिन अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्ध

वो हैरत और चौंकाने वाली महिला रही हैं. उनकी एक छवि जो मुझे सबसे ज्यादा याद आती है वह है उनकी काले लिबास में अपने पति की समाधि के पास बैठे रहने वाली तस्वीर. मार्च 2022 में कोविड पाबंदियों की वजह से वो अकेले ही उस मेमोरियल सर्विस में थी. उनकी जिंदगी का प्यार उनसे छिन गया था.

तब से ही उनकी सेहत को लेकर चिंताएं बनती रही हैं..लेकिन वो कर्तव्यनिष्ठ बनीं रहीं. इसी हफ्ते अपनी खराब सेहत रहते हुए भी उन्होंने 15वीं प्रधानमंत्री लिज ट्स को शपथ दिलाई. तब वो बुरी तरह पर कमजोर दिखीं थी.

उनके बाद राजतंत्र बिल्कुल वैसा ही नहीं रहेगा. मैं उनसे अपनी इकलौती मुलाकात कभी भुला नहीं पाऊंगी. वो हमेशा निरंतरता, स्थिरता और परिवर्तन के हिसाब से ढलने वाली एक प्रतिमान बनी रहेंगी.

प्रवासियों के लिए गर्मजोशी दिखाने वाली रानी

उनके शासनकाल में ही इस देश ने बहुसंस्कृतिवाद और दुनिया भर के अप्रवासियों को अपनाया. प्रवासियों को यहां अपना कहने वाला घर मिला. रानी के तौर एक ऐसी शख्स थीं जिन पर हर किसी का भरोसा हमेशा बना रहा. रानी सभी धर्मों में ताउम्र यकीन करती रहीं.

1952 में जब उनका राज्याभिषेक हुआ, तब उन्होंने "सभी धर्मों" के लोगों से उनके लिए प्रार्थनाएं करने का अनुरोध किया. वह लगातार बदलती दुनिया में भी स्थितप्रज्ञ की तरह थीं. वो अपने आखिरी क्षणों में अपनी पसंदीदा बाल्मोरल कैसल जो कि उनका ग्रीष्मकालीन घर भी था, वहीं सबसे ज्यादा रहीं . मेरी बस दुआ और प्रार्थना हैं कि रानी की आत्मा को अब चैन मिले.

अगला सम्राट किंग चार्ल्स हैं और उनकी पत्नी कैमिला रानी हैं. अब यह एक दूसरा युग हैं जहां महारानी के बिना राजशाही की कहानी अलग होगी.

(नबनिता सरकार लंदन में रहने वाली एक वरिष्ठ पत्रकार हैं. उनका ट्विटर हैंडल @sircarnabanita है. यह लेख एक राय है और ऊपर व्यक्त किए गए विचार लेखक के अपने हैं. क्विंट न तो समर्थन करता है और न ही इसके लिए जिम्मेदार है.)

Become a Member to unlock
  • Access to all paywalled content on site
  • Ad-free experience across The Quint
  • Early previews of our Special Projects
Continue

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT