Members Only
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में दिखेगा ‘झारखंड इफेक्ट’, बदल सकते हैं BJP-नीतीश के समीकरण

बिहार में दिखेगा ‘झारखंड इफेक्ट’, बदल सकते हैं BJP-नीतीश के समीकरण

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

निहारिका
नजरिया
Published:
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि यह बिहार चुनाव जेडीयू के मुखिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.
i
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि यह बिहार चुनाव जेडीयू के मुखिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.
(फोटो : ANI)

advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद भारतीय जनता पार्टी में भले ही मायूसी छायी है, लेकिन पड़ोस में बिहार की सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) के नेताओं के चेहरों पर खुशी साफ दिख रही है. जेडीयू नेताओं के मुताबिक इस हार के बाद बीजेपी आलाकमान की आंखें खुलेंगी और सहयोगियों की बात भी सुनी जाएगी. दूसरी तरफ, इस जीत ने विपक्षी एकता को भी नया बल दिया है.

बिहार में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि यह चुनाव जेडीयू के मुखिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. हालांकि, पार्टी के कई ‘फायरब्रैंड’ नेता इसे लेकर खुश नहीं हैं. लोकसभा चुनाव में सूबे की 40 में से 39 सीटों पर एनडीए के कब्जा जमाने के बाद वे अब कुमार के “पर” भी कतरना चाहते हैं. इसीलिए वे जेडीयू से अगर ज्यादा नहीं, कम से कम तो बराबरी के दर्जे की मांग कर रहे हैं. यह कुमार को मंजूर नहीं है.

इसी बात पर दोनों सहयोगियों के बीच लगातार खींचातानी होती रही है. झारखंड की बाद जेडीयू नेताओं को उम्मीद है कि सहयोगी दलों की बात को भी प्राथमिकता दी जाएगी.

JDU का नीतीश पर भरोसा

पार्टी के एक दिग्गज नेता ने भगवा पार्टी के नेताओं के घमंड को बीजेपी की हार की वजह बताया. उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद बीजेपी नेता अपने-आप को अजेय समझने लगे थे. चाहे महाराष्ट्र हो या हरियाणा या फिर झारखंड, पार्टी नेता सहयोगियों से पूरी तरह से कटे हुए थे. बीजेपी अगर आजसू, जेडीयू औऱ लोक जनशक्ति पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ती, तो शायद झारखंड में नतीजे अलग होते.“

पार्टी के एक सांसद ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, “इस चुनाव में महागठबंधन ने ओबीसी आरक्षण को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 करने का वादा किया. साथ ही, आदिवासी आबादी के लिए सरना कोड को लागू करने की बात कही और हर परिवार को रोजगार का भी वादा किया. आदिवासी नेतृत्व को आगे किया. वहीं, बीजेपी ने क्या किया? राम मंदिर, नागरिकता कानून और एनआरसी जैसी बातों को तरजीह दी. एक आदिवासी राज्य में गैर आदिवासी के हाथों में कमान दे दी. यहां तो लड़ाई शुरू से पहले ही खत्म हो गई थी. लेकिन बिहार में ऐसा नहीं होगा.”

पार्टी नेताओं के मुताबिक नीतीश कुमार ने स्थानीय विकास पर काफी ध्यान दिया है. पार्टी नेताओं ने बताया, ”सड़क, बिजली और सामाजिक विकास पर सरकार ने सबसे ज्यादा ध्यान दिया है. विकास के बदौलत ही बिहार की जनता ने लगातार तीन विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार पर अपना भरोसा जताया है. जरूरत है कि बीजेपी नेता अपने घमंड को छोड़ कुमार के नेतृत्व को स्वीकार करें.“  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विपक्षी एकता को बढ़ावा

पड़ोस में जीत के बाद बिहार में अब विपक्षी दलों का उत्साह भी दोगुना हो गया है. सोमवार को जीत के ऐलान के साथ ही पटना में राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. नारे भले ही तेजस्वी यादव के लिए लगाए जा रहे थे, लेकिन इस जीत के पीछे असल चेहरा लालू प्रसाद का बताया जा रहा है. पार्टी नेताओं के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को साथ लाने में रांची अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में सजा काट रहे लालू ने अहम भूमिका निभाई. उनकी कोशिशों की वजह से आईपीएस अधिकारी से नेता बने रामेश्वर ओरांव को झारखंड कांग्रेस की कमान मिली. कांग्रेस ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व को भी उन्हीं के प्रयास की वजह से स्वीकारा. साथ ही, महागठबंधन की चुनावी रणनीति में भी लालू प्रसाद ने बड़ी भूमिका निभाई.

इस जीत से आरजेडी को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी जैसी छोटी सहयोगियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी, जो खुद के लिए अलग राह बनाने की जुगत में हैं. वहीं, पार्टी को चतरा जैसी अहम सीट भी मिली, जो बिहार के गया और औरंगाबाद जिलों से लगती है. यहां लंबे वक्त से बीजेपी का कब्जा रहा है. वहीं, झारखंड में कांग्रेस की 16 सीटों पर जीत से बिहार कांग्रेस की भी बाछें खिल गई हैं.

आरजेडी के एक नेता ने कहा, “बीजेपी ने 2014 की रणनीति वापस दोहराई और आदिवासी और गैर आदिवासी वोटरों में फिर फूट डालने की कोशिश की. हालांकि, इस बार उसने मुंह की खाई. हमारी रणनीति आदिवासी और पिछड़ी जातियों की विकास पर केंद्रीत रही और हमें इसका सीधा फायदा मिला. साथ ही, नागरिकता कानून और आदिवासी ध्रुवीकरण ने भी हमारे पक्ष में काम किया.”  

'पर' करतने की कवायद

भले ही जेडीयू इस हार के लिए पूरी बीजेपी को जिम्मेदार बता रही है, लेकिन बीजेपी के नेता इसके लिए कतई तैयार नहीं है. बिहार बीजेपी ने इसे स्थानीय नेतृत्व की हार करार दे दिया है. साथ ही, उनके मुताबिक बिहार से लगते इलाकों मे भगवा पार्टी की जीत ने बीजेपी के लिए समर्थन को साफ दिखा दिया है. दरअसल, इस चुनाव में बिहार की सीमा पर स्थित 20 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 12 में जीत मिली है. इनमें राजमहल, गोड्डा, देवघर, कोडरमा, हजारीबाग और छत्तरपुर जैसी अहम सीटें शामिल हैं.

बीजेपी के एक सांसद ने कहा, “हर चुनाव अलग होता है और उसमें अलग फैक्टर काम करते हैं. अगर झारखंड के नतीजों से बिहार के बारे में पूर्वानुमान लगाया जा सकता, तो हमें पूरा भरोसा है कि हम अपने बूते पर बिहार में सरकार बना लेंगे. हमें वहां 33 फीसदी वोट मिले हैं. रही बात उन लोगों की जो कह रहे हैं कि उन्हें साथ लेकर हम सरकार बना सकते थे, तो ऐसे लोगों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं. उनके बारे में क्या बात करनी.”

झारखंड में जेडीयू को कुल मतों में से महज 0.73 फीसदी वोट मिले, जबकि एलजेपी के खाते में 0.3 फीसदी वोट ही आए. वहीं, 1.36 प्रतिशत मतदाताओं ने नोटा बटन को दबाया.

(निहारिका पटना में जर्नलिस्‍ट हैं. इस आर्टिकल में छपे विचार उनके अपने हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)


ये भी पढ़ें- झारखंडी मन पढ़ न पाए ‘छत्तीसगढ़ी’ रघुवर,BJP की हार के 5 लोकल कारण

Become a Member to unlock
  • Access to all paywalled content on site
  • Ad-free experience across The Quint
  • Early previews of our Special Projects
Continue

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT