advertisement
साल 2009 के लोकसभा चुनाव का वक्त था. इस चुनाव से पहले कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन में थे, लेकिन 2009 का आम चुनाव राष्ट्रीय जनता दल ने अकेले लड़ने का फैसला किया था. उस वक्त राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू प्रसाद यादव से आग्रह किया था कि वे कांग्रेस के साथ गठबंधन खत्म न करें, लेकिन लालू प्रसाद यादव ने उनकी बात अनसुनी कर दी.
उस आम चुनाव में मधुबनी लोकसभा सीट, जो कांग्रेस व कम्युनिस्टों का गढ़ हुआ करती थी, से आरजेडी ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को उतार दिया. कांग्रेस ने डॉ शकील अहमद को दोबारा टिकट दिया और BJP ने हुकुमदेव नारायण यादव को उतारा. नतीजा ये निकला कि मुस्लिम वोट बिखर गया और BJP ने इस सीट से जीत दर्ज की. भारत के चुनावी इतिहास में यह दूसरी बार था जब मधुबनी सीट से बीजेपी की जीत हुई थी. इससे पहले 1999 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीती थी. लेकिन 2009 की जीत के बाद बीजेपी वहां मजबूत हो गई और तब से लगातार इस सीट से बीजेपी जीत रही है.
लेकिन, मौजूदा स्थिति ऐसी बन गई है कि आरजेडी, कांग्रेस को दरकिनार नहीं कर सकता है. खास तौर से कांग्रेस के नेतृत्व में दो हफ्ते चली वोटर अधिकार यात्रा के बाद तो कांग्रेस, आरजेडी के लिए अपरिहार्य बनती दिखने लगी है. वजह ये है कि इस यात्रा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई जान फूंक दी है. जिस कांग्रेस को बिहार में बमुश्किल 8-9 प्रतिशत वोट मिलते हैं, उसका झंडा इस रैली में सबसे ज्यादा नजर आया, जबकि रैली में महागठबंधन के दूसरे दलों के शीर्ष नेता भी मौजूद थे.
मधुबनी के एक पुराने नेता, जिन्होंने कांग्रेस को बिहार में मजबूत होते और फिर कमजोर होते हुए देखा है, और फिलहाल समाजवादी खेमे में हैं, मानते हैं कि इस यात्रा ने कांग्रेस को बिहार में पुनर्जीवित कर दिया है. यही नहीं, इस यात्रा में जिस तरह शीर्ष नेताओं के बीच तालमेल दिख रहा है, उसी तरह का तालमेल ग्राउंड पर भी गठबंधन पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच नजर आ रहा है. “वर्षों से निष्क्रिय पड़े ग्रासरूट के कांग्रेसियों में स्फूर्ति आई है, वे जाग गये हैं,” उन्होंने कहा,
राजनीतिक विश्लेषक व पत्रकार रमाकांत चंदन का मानना है कि इस यात्रा से कांग्रेस को तीन फायदे होंगे. वह कहते हैं,
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'वोटर अधिकार यात्रा' में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
फोटो- X/Congress
सीतामढ़ी के रहने वाले संजय बैठा मूलतः जदयू के वोटर रहे हैं, लेकिन वह मानते हैं कि वोट चोरी हो रही है.
वह पंचायत प्रतिनिधि हैं और उनके लिए जरूरी मुद्दों में ये भी है कि मुखिया व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों का अधिकार सीमित कर दिया गया है. वह कहते है कि
जब क्विंट ने उनसे पूछा कि सरकार से अगर नाराजगी है, तो उनका रुझान किस पार्टी की तरफ रहेगा, तो उन्होंने कहा कि वे आरजेडी को वोट देने का सोच सकते हैं. मगर ऐसा क्यों? कांग्रेस क्यों नहीं? इस सवाल पर वह कहते हैं, “आरजेडी बड़ी पार्टी है.”
लेकिन, इसी जिले के एक सुदूर गांव के रहने वाले मुकेश राम, जो दलित समुदाय से आते हैं, जिनका कहना है कि
गौरतलब हो कि कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गंधी 17 अगस्त से बिहार के सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा शुरू की थी, जो 28 जिलों से होते हुए 31 अगस्त को गांधी मैदान पहुंची. गांधी मैदान से यह पदयात्रा एक सितम्बर को बेली रोड स्थित डॉ अंबेडकर की मूर्ति तक जाकर खत्म हो गई. लगभग 1200 किलोमीटर लंबी यात्रा में 40 विधानसभा सीटें कवर की गईं. शायद यह पहली बार था कि राहुल गांधी लगातार दो हफ्ते से अधिक समय तक बिहार में रहे.
बीते 8 महीनों में राहुल गांधी का ये संभवत सातवां बिहार दौरा था. उनके लगातार दौरों के चलते पटना के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस दफ्तर का माहौल भी बदला है. पहले इस दफ्तर में सन्नाटा पसरा रहता था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से यहां गहमागहमी देखने को मिल रही है.
वोटर अधिकार यात्रा में भी राहुल गांधी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और नौजवान, सभी तरह के लोग राहुल गांधी को देखने को मचलते नजर आये. वे पार्टी का झंडा लिये सड़कों के किनारे घंटों खड़े थे. बुलेट चलाते राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुए. रैली के दौरान ही एक युवक को सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए राहुल गांधी के गाल चूमते देखा गया, तो एक अन्य जगह यात्रा को काला झंडा दिखाते बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी ने अपने पास बुलाया और चॉकलेट दिया. यात्रा में शामिल लोग मुखर होकर वोट चोरी की बात करते नजर आये. रविवार की शाम वोटर अधिकार यात्रा गांधी मैदान पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं के ठहरने के लिए कांग्रेस की तरफ से जर्मन टेंट लगाये गये थे. कांग्रेस के एक नेता ने बताया, “50 हजार कार्यकर्ताओं के ठहरने का इंतजाम हमलोगों ने किया था.”
सोमवार को गांधी मैदान से पटना हाईकोर्ट स्थित डॉ अंबेडकर की मूर्ति तक एक यात्रा निकाली गई. चिलचिलाती धूप के बीच यह यात्रा दोपहर एक बजे गांधी मैदान में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्याप्रण के साथ हुई. खुली छत की गाड़ी में सवार राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी एसपी वर्मा रोड होते हुए डाक बंगला चौराहे पर पहुंची, जहां पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र का हवाला देते हुए उनकी यात्रा रोक दी. डाक बंगला चौराहे पर ही प्रमुख नेताओं ने एक छोटी जनसभा की और वोटचोरी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा. इसके बाद खुली छत के वाहन में ही राहुल गांधी और कुछ अन्य नेता अंबेडकर मूर्ति तक गये और माल्यार्पण किया. इसके बाद यह यात्रा समाप्त हो गई.
इस यात्रा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह था. पटना की सड़कों पर कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआईएम (एल) के झंडे लहराते नजर आये. जगह जगह इस यात्रा से जुड़े पोस्टर-बैनर और तोरण लगे हुए थे. मगर यात्रा को देखने या इसमें शामिल नेताओं को देखने के लिए आम लोग कहीं नजर नहीं आये. जो दिखे वे महागठबंधन में शामिल पार्टियों के समर्पित कार्यकर्ता थे.
वैशाली से आये कांग्रेस के एक कार्यकर्ता मुकेश कुमार ने कहा,
नालंदा जिले से आये CPIM (लिबरेशन) के स्थानीय नेता रवींद्र पासवान कहते हैं,
यात्रा से बाहर निकली सांकेतिक तस्वीरों से राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता का पता चलता है और बिहार कांग्रेस इसी लोकप्रियता के जरिए अपने कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की कोशिश कर रही है. लेकिन, सिर्फ एक नेता की लोकप्रियता से चुनाव नहीं जीते जा सकते हैं. इसके लिए बहुत जरूरी है कि पंचायत और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जाए.
बिहार कांग्रेस दशकों से जमीन पर नदारद रही है, जिसके चलते चुनावी मैदान में भी पार्टी लगातार हाशिये पर रही. लेकिन, अब पार्टी अपनी कार्यशैली बदल रही है, ऐसा पार्टी के नेताओं का कहना है.
इस यात्रा से बाहर निकली सांकेतिक तस्वीरों से राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता का पता चलता है
फोटो- X/Congress
क्विंट के साथ बातचीत में कांग्रेस नेता संतोष मिश्रा बताते हैं,
कांग्रेस के एक नेता पार्टी के कमजोर होने की वजह की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं,
पार्टी के एक अन्य नेता ने ये स्वीकार किया कि जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर कांग्रेस की नई कमेटियां गठित हुई हैं और नये सिरे से बीएलए भी नियुक्त हुए हैं. लेकिन पार्टी के भीतर गुटबाजियां अब भी बरकरार है, जो चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर बुरा असर डाल सकती है.
राहुल गांधी जी के आने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश तो है, लेकिन स्थानीय स्तर पर पार्टी में गुटबाजी भी चरम पर है. गुटबाजी खत्म करने का जिम्मा स्थानीय नेताओं पर है, लेकिन वे कुछ कर नहीं रहे हैं,” उक्त नेता ने क्विंट के साथ बातचीत में कहा.
कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि वोटर अधिकार यात्रा के बाद भी बिहार में राहुल गांधी की सक्रियता बनी रहेगी, ताकि कार्यकर्ताओं का उत्साह बना रहे.
उल्लेखनीय हो कि बिहार में कांग्रेस का जनाधार मुख्य तौर पर मुस्लिम, दलित व प्रभुत्वशाली उच्च जातियां रहे हैं. लेकिन, कालांतर में मुस्लिम वोट छिटक कर आरजेडी में चला गया, उच्च जातियां बीजेपी के साथ और दलित वोट आरजेडी व जेडीयू में बंट गये.
समाजवादी विचारधारा वाली कांग्रेस का राहुल गांधी के नेतृत्व में वैचारिक पुनर्विन्यास हुआ है. अब राहुल गांधी कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सामाजिक न्याय की बात करने लगे हैं, जो महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी की मुख्य विचारधारा है. जिला व प्रखंड अध्यक्षों की नियुक्ति में कांग्रेस ने सामाजिक न्याय को ध्यान रखा है. कई जिलों में, जहां लम्बे समय से उच्च जाति के नेता जिलाध्यक्ष थे, उनकी जगह पिछड़े व दलितों को अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी का राज्य अध्यक्ष राजेश कुमार हैं, जो दलित श्रेणी में आने वाले चमार समुदाय से आते हैं. उनकी नियुक्ति इसी साल मार्च में हुई है. ऐसे में आशंका ये भी है कि कांग्रेस, आरजेडी के पारंपरिक वोट बैंक को ही नुकसान पहुंचाएगी.
हालांकि, राजनीतिक विश्लेषक महेंद्र सुमन का मानना है कि कांग्रेस की तमाम कवायद का फायदा अंततः आरजेडी को ही मिलेगा.
अलबत्ता, इस यात्रा के चलते महागठबंधन में कांग्रेस ने जो बढ़त ली है, उसका फायदा उसे टिकट बंटवारे में मिल सकता है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, पार्टी राज्य में 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है, जो पिछले चुनाव के मुकाबले 20 कम है. मगर इस बार कांग्रेस वे सीटें मांगेंगी, जहां वह मजबूत है.
पार्टी के एक नेता ने कहा, “हमलोग कोई भी सीट नहीं ले लेंगे. हमें वो सीटें चाहिए, जहां हमारे जीतने की संभावनाएं अधिक हैं.”
Published: undefined