Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019युवाओं ने उठाया मंदिर परिसर को प्लास्टिक फ्री करने का जिम्मा

युवाओं ने उठाया मंदिर परिसर को प्लास्टिक फ्री करने का जिम्मा

दार्जिलिंग: युवाओं ने उठाया मंदिर परिसर की साफ-सफाई का जिम्मा

Yuvraj Pradhan
न्यूज
Published:
(फोटो: द क्विंट)
i
null
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम

सिंचेल सिंह देवी धाम अब प्लास्टिक वेस्ट का गढ़ बनता जा रहा है. हर दिन सिंचेल मंदिर में हजारों लोग आते हैं और देवी मां को हर तरह का चढ़ावा चढ़ाते हैं, लेकिन चढ़ावे का सारा सामान मंदिर के पीछे ही रख दिया जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हर चढ़ावा प्लास्टिक की थैली के अंदर रखा जा रहा है और जब आप उन्हें खोलेंगे तो उसमें भी प्लास्टिक की अलग रैपिंग होती है. ये देख कर बुरा लगता है कि किस तरह से लोग अपना चढ़ावा ऐसे ही फेंक कर चले जाते हैं.

इस साल घूम-जोरबंग्लो डिग्री कॉलेज, कांग्रेस प्राइमरी स्कूल, सिंचेल मंदिर कमेटी, टाइगर हिल सेल्फ हेल्प एसोसिएशन और शिक्षकों समेत कई लोग हमारी मदद के लिए आगे आए.

हमने इस मंदिर को साफ करने और इसे प्लास्टिक फ्री बनाने की कोशिश की है. लगभग 41 बोरे प्लास्टिक और 1,401 बोतल इकट्ठा की. हम 9 बजे से 1 बजे तक सारा सामान इकट्ठा करते हैं. मंदिर परिसर को साफ करना बहुत अच्छा लगता है.

विश्व पर्यावरण दिवस पर हम लोगों से अपील करते हैं कि वो दुनिया को साफ, प्रदूषण मुक्त और प्लास्टिक फ्री बनाने की कोशिश करें. सभी के लिए एक हरा-भरा कल बनाएं.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT