Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप हैं कि मानते नहीं- किया जीत का झूठा दावा, कोर्ट जाने की धमकी

ट्रंप हैं कि मानते नहीं- किया जीत का झूठा दावा, कोर्ट जाने की धमकी

ट्रंप ने कहा कि गिनती रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
(फोटोः AP)
i
null
(फोटोः AP)

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने का झूठा दावा कर दिया है. व्हाइट हाउस में समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि 'हम ये चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे थे और हम ये चुनाव जीत भी गए थे.' डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि राष्ट्रपति चुनाव में 'फ्रॉड' हुआ है. ट्रंप ने कहा, "ये अमेरिकी लोगों के साथ फ्रॉड है. ये हमारे देश के लिए शर्मनाक है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रंप ने कहा कि वो पूरे देश में वोटों की गिनती रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया राज्य जीतने का विश्वास जताया, जबकि अभी वहां गिनती चल रही है. ट्रंप ने कहा, “सबसे अहम बात है कि हम पेंसिल्वेनिया बहुत सारे वोटों से जीत रहे हैं.”

डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा और टेक्सास में अपनी जीत पर भी समर्थकों को संबोधित किया. इसके अलावा उन्होंने जॉर्जिया जीतने का भी दावा किया. ट्रंप ने कहा, "ये भी साफ है कि हम जॉर्जिया जीत रहे हैं. वो हमें पकड़ नहीं सकते."

हालांकि, न्यूज एजेंसी AP या किसी भी अमेरिकी न्यूज चैनल ने अभी तक जॉर्जिया को किसी के पक्ष में घोषित नहीं किया है.

ट्रंप ने ट्वीट में गड़बड़ी का आरोप लगाया

व्हाइट हाउस में संबोधन से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर डेमोक्रेट्स को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'वो चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश कर रहे हैं.' ट्रंप का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के रुझान/नतीजे आने जारी हैं.

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है, ''वो चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश कर रहे हैं. हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे. मतदान बंद होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते हैं!''

बाइडेन कैंपेन ने ट्रंप के बयान को 'अभूतपूर्व' बताया

जो बाइडेन की कैंपेन मैनेजर जेन डिलन ने डोनाल्ड ट्रंप के काउंटिंग रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. डिलन ने कहा कि ये बयान 'अपमानजनक, अभूतपूर्व और गलत है."

डिलन ने कहा, "ये अपमानजनक है क्योंकि ये साफ तौर पर अमेरिकी नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने की कोशिश है."

क्विंट ने ट्रंप के तेवर देखकर पहले ही कहा था कि ये चुनाव अटक सकता है और ये भी बताया था कि चुनाव नतीजों को कैसे फंसाया जा सकता है...ये वीडियो एक बार फिर से देखिए

Published: 04 Nov 2020,01:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT