यूपी: दिवाली की धूम, लेकिन फीका है इनका व्यापार

यूपी के हरदोई में दीवाली की धूम के बीच सामानों की बिक्री में गिरावट आई है.

Shriya Sharma
न्यूज
Published:
यूपी के हरदोई में दीवाली की धूम के बीच सामानों की बिक्री में गिरावट आई है.
i
यूपी के हरदोई में दीवाली की धूम के बीच सामानों की बिक्री में गिरावट आई है.
फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान

वीडियो प्रोड्यूसर: आस्था गुलाटी

यूपी के हरदोई में दीवाली की धूम के बीच सामानों की बिक्री में गिरावट आई है. कपड़े, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, सभी ग्राहकों के इंतेजार में हैं. बजट की तंगी और बाजारों में कोविड-19 का डर साफ तौर पर दिख रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस दिवाली लोगों के पास समस्याएं ज्यादा हैं. पैसे की कमी है. सोने चांदी के भाव भी बहुत ऊपर हैं.
राजू मल्होत्रा, ज्वेलरी दुकानदार

इससे सड़क किनारे दुकान लगाने वाले कारीगर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. अच्युत वर्मा बताते हैं कि हम पहले जितना माल लाते थे उसका 50% ही इस बार लाए हैं. होलसेल मार्केट में जाते हैं तो वहां भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है. ग्राहक नहीं, माल नहीं, वेरायटी नहीं.

कम प्रोडक्शन और मजदूरों की कमी का भी काफी असर हुआ है. आने वाले दिनों के लिए दुकानदार सचेत हैं. उन्हें शादी के सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.

(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT