advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में हिंसा के बाद जिंदगी पटरी पर लौटती दिख रही है. शहर के स्कूल खुल चुके हैं और बाजारों में भी चहल-पहल देखने को मिल रही है. आम जनजीवन सामान्य होता नजर रहा है. हालांकि, शहर में अभी भी पुलिस का पहरा है.
बात दें कि रविवार, 24 मई को शाही जामा मस्जिद (Sambhal Jama Masjid) की दोबारा सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. पथराव, आगजनी और फायरिंग की घटना हुई. हिंसा में चार मुस्लिम युवकों की मौत हो गई. प्रशासन ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि युवकों की मौत देसी बंदूक की गोली लगने से हुई है. हालांकि, परिजनों का आरोप है कि युवकों की मौत पुलिस की फायरिंग से हुई है.
पुलिस ने अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जिनमें 25 पुरुष और दो महिलाएं हैं. वहीं हिंसा में शामिल 100 लोगों की पहचान की गई है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी की कोशिश में भी जुटी है.
क्विंट हिंदी के पास मौजूद FIR कॉपी में सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर शुक्रवार, 22 नवंबर को जुमे की नमाज के बाद लोगों को भड़काने का आरोप है.
कोतवाली संभल में उपनिरीक्षक दीपक राठी ने ये FIR दर्ज करवाई है. इसमें सुहैल इकबाल का भी नाम है. इसके साथ ही 700-800 अज्ञात लोगों पर भी केस हुआ है.
वहीं सुहैल इकबाल पर रविवार, 24 नंबर को मस्जिद के सर्वे के दौरान लोगों को भड़काने का आरोप लगा है. FIR में कहा गया है, "सर्वे की कार्यवाही को बाधित करने के उद्देश्य से आई भीड़ में मौजूद सुहैल इकबाल और अन्य द्वारा भीड़ को यह कहकर उकसाया गया कि जियाउर्रहमान बर्क हमारे साथ हैं, हम लोग भी तुम्हारे साथ हैं, हम तुम्हारा कुछ नहीं होने देंगे, अपने मनसूबों को पूरा करो. इस पर भीड़ और अधिक उग्र हो गई."
FIR की कॉपी
पुलिस ने BNS की धारा 191 (2) [साधारण दंगा], 191 (3) [किसी गैर-कानूनी सभा में घातक हथियार के साथ हिंसा], 190 [गैर-कानूनी सभा के सदस्य द्वारा अपराध करना], 221 [लोक सेवक को सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में बाधा डालना ], 132 [किसी लोक सेवक पर हमला करना या उसके खिलाफ आपराधिक बल का प्रयोग करना], 125 [किसी व्यक्ति पर जानलेवा हमला करना], 324 (5) [एक लाख रुपये या उससे अधिक का नुकसान], 196 [समाज में विभाजन], 223 (b) [सरकारी अधिकारी के आदेशों का उल्लंघन], 326 (f) [आग या किसी विस्फोटक पदार्थ से कृषि उपज सहित किसी भी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का इरादा रखना] और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम-1984 की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज हुआ है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सांसद बर्क के खिलाफ हुई FIR पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा, "संभल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, हमारे सांसद जियाउर्रहमान बर्क संभल में नहीं थे. वह हिंसा वाले दिन बेंगलुरू में थे. इसके बावजूद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. क्या किसी ने कभी ऐसा उदाहरण देखा है? एक पुलिस अधिकारी लोगों से नेताओं के चक्कर में नहीं पड़ने की बातें कह रहा था, वह किसकी बात कर रहा था? यह किसकी भाषा थी?"
सांसद बर्क ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा,
सांसद बर्क ने बताया कि लोकसभा में इंंडिया गठबंधन के सभी सांसदों ने संभल मुद्दे पर चर्चा की मांग की है.
मीडिया से बातचीत में मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय सिंह ने कहा, "सांसद और विधायक के बेटे के ऊपर जो मुकदमा दर्ज हुआ है, उसमें 19 तारीख को जो उनकी गतिविधियां रहीं, जुमे के नमाज के वक्त जो उनकी गतिविधियां रही और बाद में कई सारे साक्ष्य और पूछताछ में जो जानकारी मिली है, उसी के आधार पर हम ने मुकदमा दर्ज किया है."
हिंसा के बाद संभल में खुले बाजार.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
कोतवाली संभल में उपजिलाधिकारी रमेश बाबू ने 800-900 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. FIR संख्या 336/24 में उपजिलाधिकारी ने अपने भीड़ पर पर सर्वे की कार्यवाही रोकने का आरोप लगाया है.
क्विंट हिंदी के पास मौजदू FIR कॉपी में कहा गया है, "जब जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था, तब सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर 800-900 अज्ञात लोगों की भीड़ एक राय होकर घातक हथियारों से लैस होकर जामा मस्जिद की सर्वे की कार्यवाही को बाधित करने के उद्देश्य से आई थी."
FIR में आगे कहा गया है, "भीड़ से सर्वे की कार्यवाही बाधित न करने की अपील की गई, लेकिन उग्र भीड़ ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के इरादे से पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी." इस हमले में उपजिलाधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार तोमर ने कोतवाली संभल में 21 नामजद लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाया है. FIR संख्या 337/24 में कहा गया है, "भीड़ अनियंत्रित होकर जोर-जोर से अल्लाहु-अकबर के नारे लगाते हुए सर्वे टीम का कार्य बाधित करने के उद्देश्य से आगे बढ़ी. लोगों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन भीड़ ने बात नहीं सुनीं."
FIR के मुताबिक, "भीड़ में मौजूद लोगों ने पुलिसवालों से 9 एमएम पिस्टल की मैगजीन, रबर बुलेट का एक डिब्बा, 25 ब्लैंक कारतूस, 25 प्लास्टिक पैलेट, एक बैग और 15 कारतूस लूट लिए."
FIR की कॉपी
(क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)
इस FIR में पुलिस ने BNS की विभिन्न धाराओं सहित सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनिय की धारा 3, 4 और आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, 12 बोर का दो तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए हैं.
FIR में कहा गया है, "जब पुलिस ने लोगों को चेतावनी देते हुए बल प्रयोग की बात कही तो भीड़ और भड़क गई. भीड़ ने पुलिसबल पर फायरिंग और पत्थरबाजी तेज कर दी. साथ ही सरकारी और प्राइवेट गाड़ियों में आग लगा दी. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें भी छोड़ी गई, लेकिन लोग शांत नहीं हुए."
मुरादाबाद कमिश्नर ने बताया, "कल तक घटना में 3 नाबालिगों का नाम सामने आया है. नाबालिगों के साथ हम काउंसलिंग की चीजें ही कर रहे हैं. इसके अलावा अभी तक जिन 27 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनके संबंध में हम कोर्ट के जरिए कानूनी कार्यवाही पूरी कर रहे हैं. खतरनाक चाकू मिला है. हमें जो अवैध हथियार मिल रहे हैं, उनकी रिकवरी की जा रही है."
नखासा थाने में उपनिरीक्षक शाह फैसल ने 6 नामजद और 150-200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
FIR संख्या 305/24 में आरोप लगाया गया है कि "दोपहर 12:35 पर 150-200 लोगों की भीड़ ने हॉकी स्टिक, डंडों और पत्थरों से पुलिस पर जानलेवा हमला किया." इस दौरान भीड़ ने "नखासा चौहारे पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया."
FIR की कॉपी
(क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)
हिंसा में 4 युवकों की मौत हुई है. इस मामले में मृतकों के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है.
एसपी केके बिश्नोई ने बताया, "चारों मृतकों के परिजनों के तरफ से तहरीर दी गई है. चारों तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. तीन तहरीर कोतवाली संभल और एक नखासा में दी गई है. मेरिट के आधार पर कार्रवाई होगी."
गौरतलब है कि रविवार, 24 नवंबर को संभल जामा मस्जिद की दूसरी बार सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इससे पहले 19 नवंबर को हिंदू पक्ष ने मस्जिद के स्थान पर श्री हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए सिविल कोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए उसी दिन सर्वे का आदेश दिया था. एडवोकेट कमिश्नर के नेतृत्व में शाम में करीब दो घंटे तक सर्वे हुआ था. इस दौरान सर्वे टीम ने मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी की थी.
अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी. उसी दिन एडवोकेट कमिश्नर सर्वे रिपोर्ट भी पेश करेंगे.
(इनपुट: जकी-उर-रहमान और शारिक सिद्दीकी)