Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कहा- गाय ऑक्सीजन लेती है, छोड़ती भी है

राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कहा- गाय ऑक्सीजन लेती है, छोड़ती भी है

राजस्‍थान सरकार ने तो बाकायदा गोपालन मंत्रालय भी बनाया गया है.

शादाब मोइज़ी
न्यूज
Published:


राजस्थान के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर वासुदेव देवनानी (फोटो: twitter)
i
राजस्थान के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर वासुदेव देवनानी (फोटो: twitter)
null

advertisement

"गाय एकमात्र ऐसा जानवर है, जो ऑक्सीजन लेता भी है और ऑक्सीजन ही छोड़ता है", यह कहना है राजस्थान के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर वासुदेव देवनानी ने कहा.

राजस्थान सरकार के मंत्री ने यह बात 14 जनवरी को जयपुर के पास हिंगोनिया गोशाला में अक्षय पात्र फाउण्डेशन की ओर से आयोजित गोवंश संरक्षण कार्यक्रम में कही.

'गोवंश संरक्षण से जोड़ना होगा युवाओं को'

वासुदेव देवनानी ने कहा कि गाय से जुड़े वैज्ञानिक तथ्‍य और उसके महत्‍व को समझने की जरूरत है. उन्‍होंने कहा कि लोगों तक यह संदेश पहुंचना चाहिए की गाय का मूत्र का मेडिसीन में भी इस्तेमाल हो सकता है.

उन्होंने कहा कि देश में गोवंश संरक्षण के जरिए लॉन्ग टर्म फायदे की बात युवाओं को समझाना होगा.

मंत्री ने कहा कि आधुनिक बनने व दिखने की होड़ में गाय से जुड़ी भारतीय सनातन परम्पराओं के वैज्ञानिक पक्ष की अनदेखी हो रही है. इस अनदेखी को सही तर्क देकर ही दूर किया जा सकता है.

बीजेपी शासित राज्यों में है गोपालन मंत्रालय

राजस्‍थान सरकार ने तो बाकायदा गोपालन मंत्रालय भी बनाया गया है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्‍य गुजरात में सरकार ने गोसेवा और गोचर विकास बोर्ड भी बना रखा है.

हरि‍याणा की बीजेपी सरकार ने भी गोसेवा आयोग बनाया है. हरि‍याणा की गोसेवा आयोग ने गाय के दूध, मूत्र, और गोबर पर रिसर्च के लिए एक यूनिवर्सिटी बनाने के लिए प्रस्ताव भी दिया है.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT