Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण 1 फरवरी से,चंद्र ग्रहण आज

QPodcast: सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण 1 फरवरी से,चंद्र ग्रहण आज

सुनें आज की बड़ी खबरें

शादाब मोइज़ी
न्यूज
Updated:
सरकारी नौकरियों में 10% स्वर्ण आरक्षण 1 फरवरी से
i
सरकारी नौकरियों में 10% स्वर्ण आरक्षण 1 फरवरी से
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

सरकारी नौकरियों में 10% सवर्ण आरक्षण 1 फरवरी से

केंद्र सरकार की नौकरियों में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से गरीब लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण 1 फरवरी से लागू हो जाएगा. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (Personnel and Training Department) ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है. यानी 1 फरवरी के बाद केंद्रीय सेवाओं में जो भी वैकेंसी निकाली जाएंगी, उनमें यह 10 फीसदी आरक्षण लागू होगा. आदेश के मुताबिक, सालाना आठ लाख रुपये से कम इनकम वाले परिवारों के लोगों को इस आरक्षण का फायदा मिलेगा.

बता दें, शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण देने वाले कानून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 13 जनवरी को ही अपनी मंजूरी दे दी थी. इससे पहले ये बिल 9 जनवरी को संसद से पास हुआ था.

साल का पहला चंद्र ग्रहण आज

इस साल का पहला चंद्र ग्रहण आज लगने वाला है. हालांकि ये पूर्ण चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इस चंद्रग्रहण को 'सुपर ब्लड मून' का नाम दिया गया है. भारतीय समय के मुताबिक ये चंद्र ग्रहण 21 जनवरी को सुबह 10 बजकर 11 मिनट से शुरू होकर 11 बजकर 12 मिनट तक रहेगा.

वैज्ञानिकों के मुताबिक इस चंद्र ग्रहण में चंद्रमा आम दिनों के मुकाबले 14 फीसदी बड़ा और चमकदार दिखाई देता है. इस दौरान चांद का रंग लाल के करीब हो जाता है. यही वजह है कि इसे सुपर ब्लड मून कहा जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मोदी Vs राहुल: राहुल बोले 100 दिनों में अत्याचारों से रिहाई मिल जाएगी

कोलकाता में हुई विपक्ष की रैली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘बचाओ, बचाओ’ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जवाबी हमला बोला है. राहुल ने कहा है कि यह मदद की गुहार उन लोगों की है जो आपके ‘अत्याचार और अक्षमता’ से मुक्त होना चाहते हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री ने एक दिन पहले ही कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की बुलाई रैली पर तंज कसते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी का सिर्फ एक विधायक है लेकिन वे हमसे बहुत डरे हुए हैं क्योंकि हम सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं. इसलिए उन्होंने पूरे देश से पार्टियों को जमा किया और बचाओ, बचाओ, बचाओ चिल्ला रहे हैं.

इसी पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जवाब देते हुए कहा,

महाराज, ये रोना लाखों बेरोजगार युवाओं का, संकट में किसानों का, दलितों और आदिवासियों पर अत्याचारों का, सताए गए अल्पसंख्यकों का, छोटे बर्बाद हो चुके कारोबारियों का, सभी आपके अत्याचार और आपकी अक्षमता से मुक्ति की गुहार लगा रहे हैं. 100 दिनों में वे सभी मुक्त हो जाएंगे.

वहीं पीएम मोदी ने कोलकाता रैली के दौरान नजर आयी विपक्षी एकता को भ्रष्टाचार, नकारात्मकता और अस्थिरता का गठबंधन करार दिया.

आधार कार्ड दिखाकर नेपाल और भूटान जा सकेंगे बुजुर्ग और बच्चे

भारत के 15 साल से कम और 65 साल से ज्यादा के नागरिक नेपाल और भूटान की यात्रा के लिए आधार कार्ड का लीगल ट्रेवल डॉक्यूमेंट के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे. गृह मंत्रालय से जारी नोटिफिकेशन के जरिए ये बात सामने आई है. दोनों पड़ोसी देशों की यात्रा के लिए 15 साल से कम और 65 साल से ज्यादा के नागरिकों के अलावा दूसरे भारतीय आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. दोनों देशों की यात्रा के लिए भारतीयों को वीजा की आवश्यकता नहीं होती है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, नेपाल और भूटान जाने वाले भारतीय नागरिकों के पास अगर पासपोर्ट, भारत सरकार द्वारा जारी एक फोटो आईडी हैं तो उन्हें वीजा की जरूरत नहीं है. इससे पहले, 65 से ज्यादा और 15 साल से कम उम्र के लोग इन दो देशों की यात्रा के लिए अपनी पहचान साबित करने के लिए अपना पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, केन्द्र सरकार स्वास्थ्य सेवा (CGHS) कार्ड या राशन कार्ड दिखा सकते थे लेकिन आधार का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे.

Published: 21 Jan 2019,09:00 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT