Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, प्रिया रमानी की अकबर को चुनौती

QPodcast: फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, प्रिया रमानी की अकबर को चुनौती

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

शादाब मोइज़ी
न्यूज
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

पीएम मोदी की तेल कंपनियों के CEO के साथ बैठक

आम चुनाव नजदीक आते ही सरकार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत पर रोक लगाने के लिए एक्टिव हो रही है. सोवमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेल और गैस के क्षेत्र में काम कर रही देश-दुनिया की बड़ी कंपनियों के सीईओ और एक्सपर्ट के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब समेत दूसरे आयल प्रोड्यूसर देशों से तेल के दामों को कम करने के लिए कदम उठाने की अपील की.

पीएम मोदी ने कहा कि क्रूड के दाम बढ़ने से भारत समेत दूसरे देशों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. इससे इन देशों को आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही पूरे देश की इकनॉमी प्रभावित हो रही है और महंगाई भी बढ़ रही है.

मोदी ने तेल पैदा करने वाले देशों से पेमेंट की शर्तों में राहत देने की अपील की, ताकि कमजोर होते रुपये को लेकर भारत की परेशानियां कुछ कम हो सकें. पीएम मोदी की इस बैठक को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों की याद तब ही आती है, जब चुनाव आते हैं?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिर बढ़े पेट्रोल के दाम

पांच अक्टूबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में जो 2.50 रुपए की कटौती की थी वो अब बेअसर हो चुकी है. क्योंकि फ्यूल के दाम अब बढ़कर उतने ही पहुंच गए हैं, जितने की सब्सिडी से पहले थे.

मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 23 पैसे बढ़ गया. इस बढ़ोतरी के साथ डीजल के दाम पिछले 11 दिनों में 2.74 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. वहीं पेट्रोल इन 11 दिनों में एक रुपया 33 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.

दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 82.23 रुपए प्रति लीटर हो गई है वहीं डीजल की कीमत में 75.69 रुपए प्रति लीटर है. जो अब तक की सबसे ऊंची कीमत है. वहीं मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत 11 पैसे बढ़कर 88 रुपये 29 पैसे प्रति लीटर है. तो डीजल 24 पैसे बढ़कर 79.35 पैसे का एक लीटर मिल रहा है.

डीजल पर सरकार ने की थी ₹2.50 की कटौती,10 दिन में ही ₹2.51 बढ़े दाम

माओवादियों ने रेल की पटरी उड़ा दी

झारखंड के गिरीडीह में बीती रात माओवादियों ने रेल की पटरी उड़ा दी. जिसके चलते दिल्ली-गया-हावड़ा रेलवे सेक्शन पर गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई. नक्सलियों ने सोमवार रात धनबाद-गया रेल लाइन पर चौधरीबांध और चिंगड़ो रेलवे स्टेशन के बीच इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि किसी भी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. बता दें कि इससे पहले नक्सलियों ने 16 और 17 अक्टूबर को बिहार-झारखंड बंद का ऐलान किया था.

शराब की ऑनलाइन बिक्री के प्रस्‍ताव पर बरसे उद्धव

महाराष्‍ट्र में शराब की ऑनलाइन बिक्री के प्रस्‍ताव की आलोचना जोर पकड़ रही है. बीजेपी के साथ सत्ता में साझीदार शिवसेना ने अपनी ही सरकार के इस प्रस्‍ताव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ऑनलाइन बिक्री के जरिए घर-घर शराब पहुंचाने की बजाए अगर सूखा प्रभावित किसानों के घर तक सरकारी मदद पहुंचती, तो कहीं ज्‍यादा अच्‍छा होता.

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार के आबकारी मंत्री और बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने शराब की ऑनलाइन बेचे जाने की बात कही थी. मंत्री की दलील थी कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की वजह से रोड एक्‍सीडेंट की तादाद बढ़ रही है. ऐसे में शराब ऑनलाइन मिलने से इस समस्या से निपटने में मदद मिलेगी, इसलिए सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है.

अकबर ने प्रिया रमानी के खिलाफ किया मानहानि का केस

यौन उत्पीड़न के खिलाफ सोशल मीडिया कैंपेन #MeToo में घिरे विदेश राज्यमंत्री MJ अकबर ने अपने खिलाफ आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार प्रिया रमानी पर मानहानि का मामला दर्ज कराया है. एमजे अकबर ने अपने बचाव के लिए 97 वकील तैनात किए हैं. एमजे अकबर रविवार को ही नाइजीरिया से भारत लौटे हैं. भारत लौटने के बाद उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत करार दिया है.

बता दें कि एमजे अकबर पर करीब एक दर्जन महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.आपराधिक मानहानि का नोटिस के कुछ घंटे बाद ही प्रिया रमानी ने कहा है कि वह एमजे अकबर के भेजे गए मानहानि नोटिस का सामना करने के लिए तैयार हैं और उनके पास इससे लड़ने का पूर्ण सत्य ही अकेला हथियार है.

अपने बयान में रमानी ने कहा, 'मैं इस बात से बेहद दुखी हूं कि केंद्रीय मंत्री ने कई महिलाओं के लगाए गए आरोपों को राजनीतिक षडयंत्र बताते हुए खारिज कर दिया. मेरे खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला बनाकर अकबर ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है. अपने खिलाफ गंभीर अपराधों पर सफाई देने की बजाए वह उनको धमकाकर और प्रताड़ित कर चुप कराने की कोशिश करते दिख रहे हैं.'

अकबर साहब, आपकी सफाई की तो कोई भी धज्जियां उड़ा देगा, ये देखिए

Published: 16 Oct 2018,08:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT