Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम की खिलाड़ियों से बात, कोरोना से लड़ने के लिए बताए पांच उपाय

पीएम की खिलाड़ियों से बात, कोरोना से लड़ने के लिए बताए पांच उपाय

40 टॉप खिलाड़ियों के साथ PM मोदी ने की बैठक

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
पीएम मोदी ने कोरोना पर 49 खिलाड़ियों से की बात
i
पीएम मोदी ने कोरोना पर 49 खिलाड़ियों से की बात
(फोटो: MIB)

advertisement

वीडियो एडिटर: दीप्ति रामदास

कोरोना संकट पर पीएम मोदी ने अलग-अलग खेलों के 49 दिग्गज खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की. इस दौरान पीएम ने कोरोना से निपटने के लिए पांच प्वाइंट बताएं- संकल्प, सयंम, सकारात्मकता, सम्मान और सहयोग. पीएम ने कहा कि खिलाड़ियों ने देश को गौरव दिलाया है और अब राष्ट्र का मनोबल बढ़ाने और सकारात्मकता फैलाने में उनकी अहम भूमिका है.

इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वर्तमान कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, युवराज सिंह, केएल राहुल शामिल हुए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
क्रिकेटरों के अलावा ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू, भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा, दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, धाविका हिमा दास, मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम और अमित पंघाल, पहलवान विनेश फोगाट और युवा निशानेबाज मनु भाखड़ भी शामिल थे.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह 9 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो संदेश जारी कर देशवासियों से संक्रमण के खिलाफ सामूहिक ताकत का प्रदर्शन करने का आग्रह किया था. पीएम ने कहा, "सभी लोग 5 अप्रैल को रविवार रात नौ बजे 9 मिनट के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अंधेरे में रोशनी कर कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ सामूहिक ताकत का प्रदर्शन करें."

उन्होंने देशवासियों से कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित करने का आह्वान करते हुए कहा, "इस दौरान घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं."

कोविड-19 को सोशल डिस्टेंसिंग से हराया जा सकता है: मोदी

मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे सभी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखें और किसी भी कीमत पर इसके मानदंड़ों का उल्लंघन न करें. उन्होंने कहा, "सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को मत तोड़ें, कृपया इसे हर कीमत पर बनाए रखें, केवल इसी के माध्यम से हम कोविद -19 (कोरोनावायरस संक्रमण) को हरा सकते हैं."

मोदी ने कहा, "संकट की इस घड़ी में कोई व्यक्ति अकेला नहीं है, सभी साथ हैं. ऐसे निरंतर बातचीत से हमें शक्ति मिलती है. हम इस सब में एक साथ हैं."

Published: 03 Apr 2020,12:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT