Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पहलगाम अटैक: हरियाणा के लेफ्टिनेंट, यूपी के बिजनेसमैन की मौत-परिवार ने क्या कहा?

पहलगाम अटैक: हरियाणा के लेफ्टिनेंट, यूपी के बिजनेसमैन की मौत-परिवार ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की खबर है.

मोहन कुमार
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को पर्यटकों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ.</p></div>
i

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को पर्यटकों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ.

(फोटो: अल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को पर्यटकों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ. यह हमला बैसरन घाटी के ऊपरी इलाके में हुआ, जहां आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि, मृतकों की संख्या को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमारी रिपोर्ट के अनुसार, दो-तीन आतंकवादी आए और उन्होंने बैसरन में पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की."

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.

कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत

पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के 31 वर्षीय सिमेंट व्यापारी शुभम द्विवेदी की मौत हुई है. उनके चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, "अभी सरकारी तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है. पर हम लोगों को खबर मिल रही है कि उनकी मौत हो गई है."

"फैमिली के जो लोग वहां पर हैं, उन्होंने ये बताया कि उनको अस्पताल में देखने नहीं मिला है. लेकिन ये कंफर्मेशन आ रही है कि उनकी मौत हो गई है. एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें जिसमें शुभम भैया दिख रहे हैं और उनके सिर पर गोली लगी है."

शुभम द्विवेदी और एशान्या की शादी की तस्वीर

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)

शुभम की दो महीने पहले शादी हुई थी. वह 17 अप्रैल को पत्नी और परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे.

सौरभ द्विवेदी ने बताया कि "दोपहर करीब 3 बजे हमें फोन आया कि वो लोग पहलगाम में ऊपर घुड़सवारी करने गए थे. वहां पर उनके सिर में गोली मारी गई."

उन्होंने आगे बताया,

"शुभम भैया और उनकी पत्नी एशान्या, दोनों लोग पहलगाम में घुड़सवारी करते हुए ऊपर गए थे. वहां पर गोलीबारी हुई और एशान्या भाभी ने फोनकर के सबको जानकारी दी. उन लोगों को भी पूरी तरह से पता नहीं था कि वहां पर क्या हुआ है, क्योंकि भगदड़ मच गई थी. हालांकि, थोड़ी देर बाद पुष्टि हुई की गोली उनके सिर पर लग गई है."

12 फरवरी को शुभम और एशान्या की शादी हुई थी. इसके बाद परिवार के लोग सोनमर्ग, गुलमर्ग घूमने के बाद मंगलवार को पहलगाम में थे. 23 अप्रैल को सभी लोगों को वापस लौटना था.

शुभम द्विवेदी के परिवार के लोग

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)

7 दिन पहले हुई थी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शादी 

आतंकी हमले में हरियाणा के करनाल के रहने वाले 26 वर्षीय विनय नरवाल की भी मौत हुई है. वे भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट थे. 16 अप्रैल विनय नरवाल की हिमांशी से शादी हुई थी.

लेफ्टिनेंट विनय और हिमांशी

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)

एक वीडियो में हिमांशी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैं भेलपुरी खा रही थी. मेरा पति साइड में था. एक इंसान आया और उसने उसको गोली मार दी. उसने बोला की शायद मुस्लिम नहीं है और उसने उसको गोली मार दी."

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)

लेफ्टिनेंट विनय के दादा रघुवीर सिंह ने बताया कि 19 अप्रैल को विनय का रिसेप्शन आयोजित हुआ था. इसके बाद 21 अप्रैल को विनय और हिमांशी जम्मू-कश्मीर घुमने के लिए गए थे. "अभी 19 तारीख को इधर रिसेप्शन थी और 22 को उनके साथ ये हादसा हो गया."

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, एक रक्षा अधिकारी ने कहा, "कोच्चि में तैनात भारतीय नौसेना के एक अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26 वर्ष) छुट्टी पर थे और पहलगाम हमले में शहीद हो गए. वे हरियाणा के मूल निवासी हैं और 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी."

मीडिया से बातचीत में लेफ्टिनेंट विनय के दादा रघुवीर सिंह ने कहा, "हम बयां नहीं कर सकते कि कितना दर्द है हमारे दिल में. मैं तो ये चाहता हूं कि पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाएं कि वो आइंदा आतंकी भेजने के बारे में सोचे भी नहीं."

लेफ्टिनेंट विनय के परिवार वालों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे रिश्तेदार

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंदौर के सुशील की मौत, बेटी घायल

मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले सुशील नथानियल भी इस हमले में मारे गए हैं. उनकी बेटी आकांक्षा गोली लगने से घायल हुई हैं. सुशील आलीराजपुर एलआईसी ब्रांच के मैनेजर थे. और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे.

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सुशील की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, "इंदौर के सुशील जी को गोली लगी है. उनकी मृत्यु हुई है. मैं उनके भाई विकास जी से मैं लगातार संपर्क में हूं."

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बाकी के लोग ठीक हैं और उन्हें बहुत इलाज की जरूरत नहीं है.

मीडिया से बातचीत में सुशील नथानियल के मामा अरुण कुमरावत ने कहा, "घटनाक्रम यही हुआ कि आतंकवादियों ने पूरे ग्रुप को घेर लिया और एक-एक करके उनसे कलमा पढ़ने के लिए पूछा. सुशील ने बोला कि मैं तो क्रिश्चन हूं, कलमा मैं कैसे पढ़ सकता हूं. उनकी वाइफ को एक तरफ किया और उनको गोली मार दी. ऐसी घटना हुई है."

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सुशील के पार्थिव शरीर को पहले श्रीनगर से दिल्ली लाया जाएगा. फिर चंडीगढ़ से होते हुए बॉडी इंदौर आएगी.

सुशील की मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम पसर गया है.

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)

समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में सुशील की भाभी जेम्मा ने कहा, "हमें इस घटना की जानकारी उनके बेटे ऑस्टिन से मिली. हमें इस घटना के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी. इस घटना में आकांक्षा भी घायल हुई है. ऐसे आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. आज उन्होंने ऐसा किया है, भविष्य में वे और लोगों को मारेंगे. लोग सुरक्षित नहीं हैं. वे छुट्टी मनाने गए थे और मारे गए."

बिहार के आईबी अधिकारी की भी हुई मौत

पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के रोहतास जिले के आईबी अधिकारी मनीष रंजन की भी मौत हुई है. वे करगहर थाना क्षेत्र के अरूहीं गांव के रहने वाले थे. परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए मनीष रंजन की आतंकवादियों ने बैसरन घाटी में उनके बच्चों और पत्नी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी.

आईबी अधिकारी मनीष रंजन

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)

मनीष हैदराबाद में पोस्टेड थे. परिजनों को मंगलवार रात करीब 9 बजे उनकी मौत की खबर मिली. मीडिया से बातचीत में उनके परिजन आलोक कुमार प्रियदर्शी कहते हैं, "न्यूज देखने के बाद हमें घटना की जानकारी मिली. फिर रिश्तेदारों को फोन करने पर हमें उनकी मौत के बारे में पता चला."

इसके साथ ही वे कहते हैं, "हमें न्याय चाहिए. कश्मीर से आतंकवादियों का खात्मा होना चाहिए."

हमले वाली जगह पर पहुंचे अमित शाह

बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम में हमले वाली जगह का दौरा किया और ग्राउंड जीरो से हालातों और एक्शन प्लान का जायजा लिया. इससे पहले उन्होंने श्रीनगर में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा. इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा."

पीएम मोदी की एनएसए के साथ बैठक

सऊदी अरब से दिल्ली वापस लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक में हिस्सा लिया. यह बैठक एयरपोर्ट पर ही हुई.

इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं."

उन्होंने आगे कहा,

"इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा... उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा."

हेल्पलाइन नबंर जारी

अनंतनाग पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पर्यटकों की मदद के लिए 24/7 आपातकालीन सहायता डेस्क बनाई है. पर्यटक और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए 9596777669, 01932225870, और व्हाट्सएप 9419051940 पर संपर्क कर सकते हैं.

(इनपुट: कानपुर से विवेक मिश्रा, हरियाणा से परवेज आलम, इंदौर से फिरोज खान के साथ बिहार से महीप राज)

Published: 23 Apr 2025,10:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT