advertisement
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को पर्यटकों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ. यह हमला बैसरन घाटी के ऊपरी इलाके में हुआ, जहां आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि, मृतकों की संख्या को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के 31 वर्षीय सिमेंट व्यापारी शुभम द्विवेदी की मौत हुई है. उनके चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, "अभी सरकारी तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है. पर हम लोगों को खबर मिल रही है कि उनकी मौत हो गई है."
शुभम द्विवेदी और एशान्या की शादी की तस्वीर
(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)
शुभम की दो महीने पहले शादी हुई थी. वह 17 अप्रैल को पत्नी और परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे.
सौरभ द्विवेदी ने बताया कि "दोपहर करीब 3 बजे हमें फोन आया कि वो लोग पहलगाम में ऊपर घुड़सवारी करने गए थे. वहां पर उनके सिर में गोली मारी गई."
उन्होंने आगे बताया,
12 फरवरी को शुभम और एशान्या की शादी हुई थी. इसके बाद परिवार के लोग सोनमर्ग, गुलमर्ग घूमने के बाद मंगलवार को पहलगाम में थे. 23 अप्रैल को सभी लोगों को वापस लौटना था.
शुभम द्विवेदी के परिवार के लोग
(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)
आतंकी हमले में हरियाणा के करनाल के रहने वाले 26 वर्षीय विनय नरवाल की भी मौत हुई है. वे भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट थे. 16 अप्रैल विनय नरवाल की हिमांशी से शादी हुई थी.
लेफ्टिनेंट विनय और हिमांशी
(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)
(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)
लेफ्टिनेंट विनय के दादा रघुवीर सिंह ने बताया कि 19 अप्रैल को विनय का रिसेप्शन आयोजित हुआ था. इसके बाद 21 अप्रैल को विनय और हिमांशी जम्मू-कश्मीर घुमने के लिए गए थे. "अभी 19 तारीख को इधर रिसेप्शन थी और 22 को उनके साथ ये हादसा हो गया."
मीडिया से बातचीत में लेफ्टिनेंट विनय के दादा रघुवीर सिंह ने कहा, "हम बयां नहीं कर सकते कि कितना दर्द है हमारे दिल में. मैं तो ये चाहता हूं कि पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाएं कि वो आइंदा आतंकी भेजने के बारे में सोचे भी नहीं."
लेफ्टिनेंट विनय के परिवार वालों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे रिश्तेदार
(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)
मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले सुशील नथानियल भी इस हमले में मारे गए हैं. उनकी बेटी आकांक्षा गोली लगने से घायल हुई हैं. सुशील आलीराजपुर एलआईसी ब्रांच के मैनेजर थे. और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे.
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सुशील की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, "इंदौर के सुशील जी को गोली लगी है. उनकी मृत्यु हुई है. मैं उनके भाई विकास जी से मैं लगातार संपर्क में हूं."
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बाकी के लोग ठीक हैं और उन्हें बहुत इलाज की जरूरत नहीं है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सुशील के पार्थिव शरीर को पहले श्रीनगर से दिल्ली लाया जाएगा. फिर चंडीगढ़ से होते हुए बॉडी इंदौर आएगी.
सुशील की मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम पसर गया है.
(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में सुशील की भाभी जेम्मा ने कहा, "हमें इस घटना की जानकारी उनके बेटे ऑस्टिन से मिली. हमें इस घटना के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी. इस घटना में आकांक्षा भी घायल हुई है. ऐसे आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. आज उन्होंने ऐसा किया है, भविष्य में वे और लोगों को मारेंगे. लोग सुरक्षित नहीं हैं. वे छुट्टी मनाने गए थे और मारे गए."
पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के रोहतास जिले के आईबी अधिकारी मनीष रंजन की भी मौत हुई है. वे करगहर थाना क्षेत्र के अरूहीं गांव के रहने वाले थे. परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए मनीष रंजन की आतंकवादियों ने बैसरन घाटी में उनके बच्चों और पत्नी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी.
आईबी अधिकारी मनीष रंजन
(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)
मनीष हैदराबाद में पोस्टेड थे. परिजनों को मंगलवार रात करीब 9 बजे उनकी मौत की खबर मिली. मीडिया से बातचीत में उनके परिजन आलोक कुमार प्रियदर्शी कहते हैं, "न्यूज देखने के बाद हमें घटना की जानकारी मिली. फिर रिश्तेदारों को फोन करने पर हमें उनकी मौत के बारे में पता चला."
इसके साथ ही वे कहते हैं, "हमें न्याय चाहिए. कश्मीर से आतंकवादियों का खात्मा होना चाहिए."
बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम में हमले वाली जगह का दौरा किया और ग्राउंड जीरो से हालातों और एक्शन प्लान का जायजा लिया. इससे पहले उन्होंने श्रीनगर में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा. इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा."
सऊदी अरब से दिल्ली वापस लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक में हिस्सा लिया. यह बैठक एयरपोर्ट पर ही हुई.
इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं."
उन्होंने आगे कहा,
अनंतनाग पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पर्यटकों की मदद के लिए 24/7 आपातकालीन सहायता डेस्क बनाई है. पर्यटक और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए 9596777669, 01932225870, और व्हाट्सएप 9419051940 पर संपर्क कर सकते हैं.
(इनपुट: कानपुर से विवेक मिश्रा, हरियाणा से परवेज आलम, इंदौर से फिरोज खान के साथ बिहार से महीप राज)