advertisement
ऑपरेशन सिंदूर के चौथे दिन भारत और पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी और ड्रोन अटैक की खबरें आ रही हैं. इसी बीच पाकिस्तान की ओर से भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान की तरफ से भारी शेलिंग हुई है जिसमें राजौरी जिले के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (एडीडीसी) राज कुमार थापा की मौत हो गई है.
रिपोर्टों के अनुसार, शनिवार की सुबह थापा अपने घर के अंदर थे जब पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से गोलीबारी के दौरान गोला उनके घर पर गिरा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनके दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां थापा की मौत हो गई.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, "राजौरी से दिल दहला देने वाली खबर. हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है. इस भयानक जीवन हानि पर मेरे पास कोई शब्द नहीं है. उनकी आत्मा को शांति मिले."
बता दें कि सिर्फ एक दिन पहले, थापा ने उप मुख्यमंत्री के साथ जिले का दौरा किया था और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा आयोजित एक आधिकारिक वर्चुअल बैठक में भाग लिया था.
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने हादसे के बाद मृतक अधिकारी के परिवार से भी मुलाकात की.
पाकिस्तानी गोलीबारी में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त की मौत
(फोटो-X/सादिक)
राज कुमार थापा ने 1989 में जम्मू सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी. डॉ राज कुमार थापा का जन्म 1971 में हुआ था. साल 2001 में वह सेवा में शामिल हुए थे.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी थापा की दुखद मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, "सीमा पार से गोलाबारी के कारण राजौरी में अतिरिक्त डीसी, हमारे एक बहादुर अधिकारी - राज कुमार थापा की दुखद मृत्यु के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. युद्ध हमेशा एक त्रासदी होती है, लेकिन यह और भी अधिक दुखद हो जाता है जब बच्चों सहित निर्दोष नागरिक इस मूर्खतापूर्ण हिंसा का खामियाजा भुगतते हैं."
श्रीनगर, जम्मू, उधमपुर और राजौरी समेत जम्मू-कश्मीर के लोगों ने बताया कि सुबह उन्हें जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी, क्योंकि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर नागरिक और सैन्य इलाकों को निशाना बनाया. अखनूर, गुरेज, उरी, हमीरपुर और पल्लनवाला से भी भारी गोलाबारी की खबर है.
जम्मू में लगातार दूसरी रात पाकिस्तानी ड्रोन को इंटरसेप्ट किया गया, जबकि जम्मू और कश्मीर के कई क्षेत्रों, जिनमें पूंछ, सांबा और उरी शामिल हैं, में पाकिस्तान से गोलीबारी फिर से शुरू हो गई.
पाकिस्तान की तरफ से रूप नगर स्थित आप शंभू मंदिर, जोकि नागरिक क्षेत्र में है, उसे भी निशाना बनाकर हमला किया गया. इसके अलावा पाकिस्तान की भारी गोलाबारी के कारण पुंछ के नागरिक इलाकों में घरों को भारी नुकसान पहुंचा है.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, "पाकिस्तान ने 10 मई 2025 को जम्मू में प्रसिद्ध शंभू मंदिर और आवासीय क्षेत्रों जैसे पूजा स्थलों को निशाना बनाकर अपनी शत्रुता जारी रखी. रात में कई सशस्त्र ड्रोन भेजे गए, जिससे नागरिकों और धार्मिक स्थलों को खतरा पैदा हो गया. भारतीय सशस्त्र बल सतर्क हैं और राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं."