advertisement
पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने बुधवार, 7 मई को दावा किया कि उसने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सटीक हमले किए हैं.
भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट किया, "न्याय हुआ."
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव 22 अप्रैल से बढ़ रहा है, जब आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में गोलीबारी की और 26 लोगों को मार डाला, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे.
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया. कुल मिलाकर नौ जगहों को निशाना बनाया गया और सेना की कार्रवाइयां केंद्रित, संतुलित और गैर-उत्तेजक प्रकृति की रही हैं."
विज्ञप्ति में आगे कहा गया, "ये कदम पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. हम इस प्रतिबद्धता को निभा रहे हैं कि इस हमले के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विस्तृत जानकारी आज बाद में दी जाएगी."
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद जैसे शहरों में पांच स्थानों को निशाना बनाया गया.
"पाकिस्तान के पांच स्थानों को निशाना बनाया गया, जिनमें से कई मदरसे थे," पाकिस्तान टेलीविजन कॉर्पोरेशन (PTV) ने रिपोर्ट किया.
बहावलपुर भारत की सीमा से लगभग 200 किलोमीटर दूर है और मुजफ्फराबाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इन शहरों पर हमला करके भारत ने पाकिस्तान और पीओके के भीतर गहराई तक लक्षित हमले करने की अपनी क्षमता और इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है.
भारत के हमले के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया सामने आई है. शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का पूरा हक है.' उन्होंने एक्स पर लिखा,
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान और पीओके में भारतीय हमलों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, "हमें इसके बारे में तब पता चला जब हम ओवल ऑफिस के दरवाजे से अंदर आ रहे थे. मुझे लगता है कि लोग पिछले कुछ समय से जानते थे कि कुछ होने वाला है. वे लंबे समय से लड़ रहे हैं. अगर आप सोचें तो वे दशकों और सदियों से लड़ते आ रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म होगा."