advertisement
Operation Sindoor LIVE Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार शाम 6 बजे बताया, "सीजफायर शाम 5 बजे से लागू है." उन्होंने कहा, "अब दोनों देश जमीन, आकाश और समुद्र से एक-दूसरे पर हमला नहीं करेंगे. भारत-पाकिस्तान के DGMO 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर बातचीत करेंगें."
विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट करते हुए कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी है."
अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, "यूएसए की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं."
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए क्विंट हिंदी के साथ.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, रक्षा सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया पर आठ मिसाइलें दागीं और सभी को एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया.
पंजाब के एक पुलिस अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि भारत की सेना पंजाब राज्य के ऊपर एयर डिफेंस मिसाइलें दाग रही है.
पठानकोट शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि दूसरी तरफ से भी गोलीबारी हो रही है" लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें ड्रोन या "कुछ और" शामिल है.
उन्होंने कहा कि एयर डिफेंस काम कर रही है और विस्फोट "लगातार सुनाई दे रहे हैं."
ढिल्लों ने सीएनएन को बताया, "हमारा काम लोगों को सुरक्षित रखना है, इसलिए हमने तुरंत ब्लैकआउट लागू कर दिया और सुनिश्चित किया कि लोग घर के अंदर रहें."
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया कि जम्मू शहर में भी एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय है.
पाकिस्तान से तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, "
भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आज पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य स्टेशनों पर हमला किया, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, किसी के हताहत होने या फिर भौतिक नुकसान की सूचना नहीं है.
अकासा एयर ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. ट्वीट में कहा गया है, "भारत भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें, ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके. कृपया सुनिश्चित करें कि आप हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए वैध सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो पहचान दस्तावेज साथ लेकर चलें. आपके चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल 7 किलोग्राम तक वजन वाले एक हैंडबैग की अनुमति होगी. नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा."
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की और इस्लामाबाद से आतंकवादी संगठनों को मिल रहे किसी भी तरह के समर्थन को समाप्त करने के लिए निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया.
रुबियो ने कथित तौर पर तत्काल तनाव कम करने के महत्व पर बल दिया और भारत-पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन की पुष्टि की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बलों के महानिदेशकों से सीमा की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने एयरपोर्ट सुरक्षा के संबंध में CISF DG से भी बात की.
एयर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, "हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के बारे में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश के मद्देनजर, पूरे भारत में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने हवाई अड्डों पर निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचें ताकि सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके. प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाएगा."
एयरलाइन ने ट्वीट किया, "इन असाधारण समय में, सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा के कड़े उपाय किए जा रहे हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सुरक्षा जांच और औपचारिकताओं के लिए अपनी यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें. हम आपकी समझदारी और सहयोग की सराहना करते हैं."
पंजाब के शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पंजाब के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे.
पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने 8000 से ज्यादा X (पहले ट्विटर) अकाउंट बंद करने के आदेश दिए हैं. इनमें इंटरनेशनल न्यूज ऑर्गनाइजेशन के अकाउंट भी शामिल हैं.
X ने यह दावा अपने ग्लोबल गवर्नेंस अफेयर्स अकाउंट के जरिए किया है. कंपनी ओर से कहा गया है कि "कंपनी के स्थानीय कर्मचारियों पर भारी जुर्माना और कारावास सहित संभावित दंड का सामना करना पड़ सकता है."
इसके साथ ही कंपनी ने कहा, "ज़्यादातर मामलों में, भारत सरकार ने यह नहीं बताया है कि किसी अकाउंट से कौन सी पोस्ट भारत के स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करती है. ज्यादातर अकाउंट्स को ब्लॉक करने के लिए हमें कोई सबूत या कारण नहीं बताया गया है."
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि परिचालन सामान्य बना हुआ है. हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.
ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सेना का सहयोग करने, आवश्यक संसाधनों की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए.
इंडियन आर्मी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए. पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन भी किया.
सेना के मुताबिक, ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया गया.
"भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा."
भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कल कहा, "हमने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर कल चीन की स्थिति साझा की है. चीन मौजूदा घटनाक्रमों से चिंतित है. भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे. वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं. चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है. हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जो स्थिति को और जटिल बना सकती है. हम मौजूदा तनाव को कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए बाकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए तैयार हैं."
समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के इलाकों में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि परिवार के दो सदस्य घायल हुए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आक्रमण का उचित जवाब दिया है. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और गुरुवार रात उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों में भारी गोलाबारी की.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया - ICAI ने ट्वीट किया, "देश में तनावपूर्ण, सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, CA फाइनल, इंटरमीडिएट और PQC परीक्षा [अंतर्राष्ट्रीय कराधान-मूल्यांकन परीक्षा (INTT AT)] मई 2025 के शेष पेपर 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक स्थगित कर दिए गए हैं."
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है और वह अब भी हमारे नागरिक क्षेत्रों पर आक्रमण करने की कोशिश कर रहा है... हम पाकिस्तान की तरह नहीं है और हमने नागरिक क्षेत्रों पर नहीं बल्कि आतंकी कैंप्स पर हमला किया है... हम अपने सैन्य बल और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं."
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शुक्रवार, 9 मई को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स 800 अंकों की गिरावट के साथ खुला था. वहीं, निफ्टी भी 200 अंकों की गिरावट के साथ ओपन हुआ.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "हमे अपनी सेना पर गर्व है. हमारी सेना देश की उम्मीदों पर खरी उतर रही है. पूरी दुनिया हमारी सेना का पराक्रम देख रही है. दुनिया देख रही है कि हमने किस तरह पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुकाबला किया है. पूरा देश एकजुट है. देश के लोग सेना के साथ खड़े हैं."
8-9 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया. इस दौरान कम से कम 7 आतंकवादियों को मार गिराया गया.
पाकिस्तान से तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीएसएफ के महानिदेशक, सीआईएसएफ के महानिदेशक और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दोपहर 12:30 बजे बैठक करेंगे. इस मीटिंग में सीमा की स्थिति और हवाईअड्डों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुरक्षा बलों से मिलने और जमीनी हालात की समीक्षा करने के लिए उरी पहुंचे.
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "मेरी दोनों देशों से गुजारिश है कि इन हमलों को बंद कर दीजिए. जम्मू-कश्मीर के लोग कब तक इस मुसीबत को झेलेंगे. दोनों ने हिसाब बराबर कर दिया तो फिर हमारे बच्चों को क्यों मारा जा रहा है? बीच में जम्मू-कश्मीर के मासूम लोग मारे जा रहे हैं. हमारे सीमावर्ती इलाकों में बहुत दहशत है. मेरी गुजारिश है कि इस सिलसिले को बंद किया जाए. यह इंसानियत के खिलाफ है."
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा स्थिति और भारतीय सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह शामिल हुए.
ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने देश के जवानों के नाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा, "हम इस कठिन समय में हमारे देश की रक्षा करने के लिए अपने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं. हम अपने नायकों की अटूट बहादुरी के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे."
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर कहा, "जम्मू में ड्रोन का उपयोग करके नागरिकों को निशाना बनाने की पाकिस्तान की हालिया कार्रवाई चौंकाने वाली है, जो 1971 के युद्ध की याद दिलाती है. हालांकि, हमारे सुरक्षा बलों ने तेजी से और प्रभावी ढंग से खतरे को बेअसर कर दिया."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों को निशाना बनाया गया, लेकिन पाकिस्तान के प्रयासों को हमारे सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया. यह समझना महत्वपूर्ण है कि ये परिस्थितियां भारत द्वारा नहीं चुनी गई हैं. हिंसा का चक्र पहलगाम में पाकिस्तान के हमले से शुरू हुआ, जहां निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया. अब, शांति चुनना और सीमा के दोनों ओर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पाकिस्तान की जिम्मेदारी है.”
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, "बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है. सभी हितधारकों के साथ बातचीत के बाद टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. हमें भारतीय सेना पर गर्व है. बीसीसीआई हमारे सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ा है."
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट कर कहा कि "इस महीने की 15 तारीख तक गुजरात में किसी भी समारोह या कार्यक्रम में पटाखे या ड्रोन की अनुमति नहीं दी जाएगी. कृपया सहयोग करें और दिशानिर्देशों का पालन करें."
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, "8-9 मई 2025 की आधी रात को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से भारतीय वायु क्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर वाले हथियारों से गोलीबारी भी की."
इसके साथ ही उन्होंने बताया, "इतने बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का संभावित उद्देश्य वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी करना था."
उन्होंने आगे कहा, "ड्रोन के मलबे की फॉरेंसिक जांच की जा रही है. प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है वे तुर्की के Asisguard Songar ड्रोन्स हैं. इसके बाद पाकिस्तान के एक सशस्त्र यूएवी ने बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे पकड़ा गया और उसे निष्क्रिय किया गया."
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, "पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार, उरी, पुंछ, मेंढर, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में भारी कैलिबर आर्टिलरी गन और सशस्त्र ड्रोन का उपयोग करके नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी भी की. जिसके परिणाम स्वरूप भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए और घायल हुए. भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है."
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान अपने नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने कहा, "पंजाब सेक्टर में हाई एयर डिफेंस अलर्ट के दौरान हमारा एयरस्पेस नागरिक उड़ानों के लिए बंद है, लेकिन पाकिस्तान के इलाके में नागरिक उड़ान चल रही थी. पाकिस्तान का नागरिक विमान दमम से उड़ान भरकर लाहौर तक गया."
DC अंबाला अजय तोमर ने बताया कि शुक्रवार, 9 मई को 10 बजकर एयरफोर्स से ड्रोन को लेकर वार्निंग आई थी, जिसके बाद सायरन बजाए गए थे. ड्रोन 70 किलोमीटर दूर था. एयर फोर्स ने क्लियर किया कि सिचुएशन ठीक है. ड्रोन अंबाला की तरफ नहीं बढ़ रहा है. जिसके बाद सायरन बंद किए गए.
अंबाला में ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. डीसी ने बताया कि अगर कोई ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया तो उसे तत्काल गिरा दिया जाएगा. इसके साथ ही ड्रोन संचालक के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
शुक्रवार, 9 मई को पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर ड्रोन हमला हुआ है. जम्मू और पंजाब में ड्रोन अटैक हुए हैं. पंजाब के फिरोजपुर में एक घर पर पाकिस्तानी ड्रोन गिरा, जिससे परिवार के 3 लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा, "हमें 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. उनके शरीर पर जलने के जख्म हैं. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. सेना ने अधिकांश ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया है."
डॉ. कमल बागी ने कहा, "ड्रोन बम की वजह से तीन लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक महिला की हालत गंभीर है, वह बुरी तरह जल गई हैं. सभी का इलाज जारी है, वे एक ही परिवार के हैं."
पंजाब के अमृतसर और जम्मू से भी ड्रोन हमले की खबरें आ रही है, जिसे भारतीय सेना ने अपनी एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से नाकाम कर दिया है.
CMO गुजरात ने जानकारी दी है कि एहतियात के तौर पर पाटन जिले के सीमावर्ती संतालपुर तालुका के गांवों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. सभी नागरिकों को अफवाहों से दूर रहने और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.
भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, "पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं. इनमें संदिग्ध सशस्त्र ड्रोन शामिल हैं. इन स्थानों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआर्बेट और लाखी नाला शामिल हैं."
सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर जारी में बयान में कहा गया है कि "भारतीय सशस्त्र बल उच्च स्तर की सतर्कता बरत रहे हैं. ऐसे सभी हवाई खतरों को काउंटर-ड्रोन सिस्टम के जरिए ट्रैक किया जा रहा है और उनसे निपटा जा रहा है. स्थिति पर कड़ी और निरंतर निगरानी रखी जा रही है, जहां भी जरूरत है, त्वरित कार्रवाई की जा रही है."
इसके साथ ही मंत्रालय ने नागरिकों, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों से घर के अंदर रहने और बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील की है. "स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करें. घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन सतर्कता और एहतियात बरतना आवश्यक है", बयान में आगे कहा गया है.
श्रीनगर और अमृतसर सहित देश के उत्तरी और पश्चिमी भागों के 32 एयरपोर्ट को 15 मई सुबह 5:29 बजे तक अस्थायी रूप से नागरिक उड़ान परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने परिचालन कारणों से दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों (एफआईआर) के भीतर हवाई यातायात सेवा (एटीएस) मार्गों के 25 खंडों को अस्थायी रूप से बंद करने की अवधि भी बढ़ा दी है.
ये एयरपोर्ट्स रहेंगे बंद:
अधमपुर, अम्बाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवाड़ा, हिंडोन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस, उत्तरलाई
पाकिस्तान से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 9 मई को पीएम आवास पर एक अहम उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में देश की सुरक्षा स्थिति और जवाबी रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और रक्षा सचिव आरके सिंह मौजूद थे.
तनाव के बीच पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और अन्य हथियारों से पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं.
भारतीय सेना ने बताया कि शनिवार, 10 मई की सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर हथियारबंद ड्रोन उड़ते हुए देखे गए. जिसे भारत की एयर डिफेंस यूनिट्स ने तुरंत हमला कर मार गिराया.
पाकिस्तान की ओर से हमले में जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई. पाकिस्तान ने उनके घर को निशाना बनाया है. पाकिस्तान की गोलाबीर में जिस अधिकारी की मौत हुई है उनकी पहचान राज कुमार थप्पा के रूप में की गई है. थप्पा अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त के पद पर थे. पाकिस्तान के इस कायराना हमले की जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कड़े शब्दों में निंदा की है.
दिल्ली: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हैं. जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है."
शनिवार, 10 मई को ऑपरेश सिंदूर को लेकर हुए प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि "पाकिस्तान सेना के अग्रिम क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती बढ़ती दिख रही है, जो स्थिति को और भड़काने की मंशा दर्शाती है." इसके साथ ही उन्होंने कहा, "भारतीय सशस्त्र बल पूर्ण परिचालन की स्थिति में हैं. अभी तक सभी शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से सामना कर उपयुक्त जवाब दिया गया है."
प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने बताया,
भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. सियालकोट एविएशन सेंटर को टारगेट किया गया है. इसके साथ ही रडार साइट्स, हथियार भंडार पर भी हमले किए गए हैं.
कर्नल सोफिया ने बताया कि "पाकिस्तान द्वारा सैन्य ठिकानों को जान-बूझकर निशाना बनाने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने त्वरित और सुनियोजित जवाबी हमले किए. टेक्निकल इंस्टॉलेशन, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर.रडार साइट्स और हथियार भंडार को चुनकर निशाना बनाया गया. रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमियार खान, सुकूर और चुनिया स्थित पाक सैन्य ठिकानों पर सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट्स से प्रहार किए गए. पसूर स्थित रडार साइट और सियालकोट का एविएशन बेस भी टारगेट किए गए. इन कार्रवाइयों के दौरान भारत ने कम से कम कोलेटरल डैमेज सुनिश्चित की."
ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की ओर से पश्चिम मोर्चे पर लगातार आक्रामक गतिविधियां जारी है. पाकिस्तान ने ड्रोन्स, लॉन्ग रेंज हथियार और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया है. नियंत्रण रेखा पर भी ड्रोन घुसपैठ और भारी कैलिबर हथियारों से गोलाबारी की है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने सुबह 1 बजकर 40 मिनट पर हाई स्पीड मिसाइल का इस्तेमाल कर पंजाब स्थित एयरबेस को निशाना बनाने की भी कोशिश की.
"पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर वायुसेना स्टेशनों पर चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर को भी निशाना बनाया. इससे पाकिस्तान के सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला करने की गैरजिम्मेदाराना प्रवृति उजागर हुई है."
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है. प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "विदेश मंत्री रुबियो ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्षों को तनाव कम करने और गलतफहमी से बचने के लिए सीधे संवाद को फिर से स्थापित करने के तरीकों की पहचान करने की जरूरत है."
प्रवक्ता ब्रूस ने कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर से बात करते हुए रुबियो ने तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया और "भविष्य में संघर्षों से बचने के लिए रचनात्मक वार्ता शुरू करने में अमेरिकी सहायता की पेशकश की."
08 और 09 मई 2025 की रात को जम्मू और कश्मीर तथा पंजाब के कई शहरों में ड्रोन हमलों के प्रयास के पाकिस्तान के दुस्साहस के जवाब में भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैडों पर हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं."
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12:00 बजे फिर से बात करेंगे."
भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने X पर पोस्ट कर लिखा- "भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी है. भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है. भारत ऐसा करना जारी रखेगा."
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर कमोडोर रघु आर नायर ने कहा, "समुद्र, हवा और जमीन पर सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने के लिए सहमति बन गई है. भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेनाओं को इस सहमति का पालन करने का निर्देश दिया गया है."
रक्षा मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF 17 से हमारे S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह से गलत है. दूसरे, उसने एक गलत सूचना अभियान भी चलाया कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया गया, उसकी यह दावा भी पूरी तरह से गलत है. तीसरे, पाकिस्तान के गलत सूचना अभियान के अनुसार, चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया गया, यह भी पूरी तरह से गलत है. पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया. मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्य का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह से तैयार, सतर्क और भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है."