Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"देश में आया राम, गया राम बहुत"- नीतीश के पाला बदलने पर खड़गे, तेजप्रताप क्या बोले?

"देश में आया राम, गया राम बहुत"- नीतीश के पाला बदलने पर खड़गे, तेजप्रताप क्या बोले?

"नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं": जयराम रमेश

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>"देश में आया राम, गया राम बहुत"- नीतीश के पाला बदलने पर खड़गे, तेजप्रताप क्या बोले?</p></div>
i

"देश में आया राम, गया राम बहुत"- नीतीश के पाला बदलने पर खड़गे, तेजप्रताप क्या बोले?

फोटो- द क्विंट हिंदी

advertisement

JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में चल रहे तमाम कयासों को सच साबित कर दिया. एक बार फिर उन्होंने बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ अपनी 17 महीने पुरानी पारी पर भी विराम लगा दिया. रविवार, 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया, साथ ही NDA के सहयोग से सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया.

सीएम नीतीश कुमार के दोबार NDA में शामिल होने पर तमाम पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा...

"बिहार के उपमुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) और लालू प्रसाद यादव ने इस बारे में संकेत दिया था और आज यह सच हो गया. ऐसे देश में बहुत सारे लोग हैं, आया राम गया राम'..."

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. बिलकुल साफ है की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रधानमंत्री और BJP घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है."

उधर, बिहार बीजेपी ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुन लिया है और विजय सिन्हा इसके उपनेता होंगे. इसके साथ ही बिहार बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा है कि राज्य की नई सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम होंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा, "जिस तरह से दिसंबर में परिस्थितियां बन रही थीं, उससे बिहार, बंगाल के समान हो जाता जहां हर व्यक्ति को डर के साये में जीना पड़ता. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिहार के हित में निर्णय किया है."

इस्तीफे के बाद आरजेडी क्या कह रही है?

जब नीतीश कुमार के पाला बदलने के कयास लगाए जा रहे थे तब RJD ने कहा था कि भले ही खेल किसी और ने शुरू किया हो लेकिन खत्म हम करेंगे.

नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा , NDA का जितने दिनों का शासन रहा उसमें हमारा 15 महीनों का शासनकाल भारी है. तेजस्वी यादव ने बिहार की तरक्की के लिए काम किया है .

लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार में अब तक पर्यावरण मंत्री का पद संभाल रहे तेजप्रताप यादव ने भी गठबंधन की सरकार गिरने के बाद एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा...

"जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहां रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ. तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का."

आरएलजेडी पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद एक्स पर ट्वीट में लिखा, बड़े भाई नीतीश जी जिस काली कोठरी में चले गए थे. वहां रोज़ ब रोज उनकी आयु घट रही थी. बाहर आने के लिए साधुवाद. जान भी बची, बिहार भी बचा."

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT