Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई: 24 घंटे में फुटपाथों की मरम्मत, BMC के जादू से लोग हैरान!

मुंबई: 24 घंटे में फुटपाथों की मरम्मत, BMC के जादू से लोग हैरान!

‘माय ड्रीम कोलाबा’ के साथ मिलकर BMC कर रहा फुर्ती से काम!

मारिया चिकू & Bella Shah & Maria Chikoo
न्यूज
Published:
‘माय ड्रीम कोलाबा’ ने BMC की मदद से नागरिकों को टूटे-फूटे सड़कों से छुटकारा दिलाने की मुहिम शुरू की.
i
‘माय ड्रीम कोलाबा’ ने BMC की मदद से नागरिकों को टूटे-फूटे सड़कों से छुटकारा दिलाने की मुहिम शुरू की.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा/संदीप सुमन

वीडियो प्रोड्यूसर: शुभांगी मिश्रा

लोग अपने घर की तो काफी देखभाल करते हैं लेकिन आस-पड़ोस का क्या? हम जिस फुटपाथ पर चलते हैं उसकी देखभाल कौन करेगा?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मैं मारिया और मेरी दोस्त बेला ने एक जिम्मेदार नागरिक की ड्यूटी विभाते हुए, अपने आस-पड़ोस की सफाई का जिम्मा उठाया. ऐसा करने के लिए हमने अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर 'माय ड्रीम कोलाबा' नाम से एक पहल की.

ये कॉर्पोरेटर मकरंद नारेवकर की मदद से शुरू हुआ.

हमने आम नागरिकों के मुद्दे, जैसे टूटे हुए फूटपाथ, गड्ढे, खुले हुए मेन होल सही करवाना, कचरा का निपटारा, दीवारों की खूबसूरती बढ़ाने जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया और BMC की मदद से इससे लोगों को छुटकारा दिलाने की मुहिम शुरू की. ताकि हर समस्या जल्द से जल्द सुलझाई जा सके.

BMC का चैलेंज!

BMC ने हमें चैलेंज किया कि कोलाबा में जहां हम रहते हैं, वहां से किसी भी टूटे हुए फुटपाथ की तस्वीर भेंजे. उनका दावा था कि वो टूटे हुए फुटपाथ को 24 घंटे के अंदर सुधार देंगे.

(फोटो: मारिया और बेला/क्विंट हिंदी)

हमने इस चुनौती को स्वीकार किया. हमने दो टूटे हुए फूटपाथ की फोटो BMC को भेजी, एक शहीद भगत सिंह रोड से और दूसरा पूर्णिमा बिल्डिंग के ठीक सामने वाला फुटपाथ था.

BMC अपनी जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से ले रहा है, और इसपर काम कर रहा है. हम इसका स्वागत करते हैं. BMC के कर्मचारी हमें अपडेट देते रहते हैं कि कितना काम हो गया है और कितना बचा है. हमने फुटपाथ को लेकर भी वैसी ही प्रक्रिया फॉलो की. इस केस में 4 घंटे के अंदर BMC ने भेजी गई तस्वीर को देखकर मरम्मत का काम करवाया.

इस स्टोरी को इंग्लिश में पढ़ने के लिए क्लिक करें: #GoodNews: BMC Surprises Residents by Fixing Footpaths in 24 Hrs

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT