advertisement
मुगल गार्डन के रंग-बिरंगे और अलग-अलग तरह के फूलों को देखने का लोगों को पूरे साल इंतजार रहता है. मुगल गार्डन के खुलने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. फूल प्रेमियों के लिए मुगल गार्डन को 5 फरवरी से खोल दिया गया है और यह 8 मार्च तक खुला रहेगा. राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन दुनिया भर में फूलों के लिए मशहूर हैं. अगर आप भी मुगल गार्डेन की सैर करना चाहते हैं. तो जानिए एंट्री फीस, खुलने और बंद होने के समय से लेकर मुगल गार्डेन विजिट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका-
इस साल मुगल गार्डन 5 फरवरी ( बुधवार) से खुल गया है. वहीं मुगल गार्डन 8 मार्च तक खुला रहेगा.
मुगल गार्डन आम जनता के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है. हालांकि सोमवार को गार्डन बंद रहता है.
मुगल गार्डन से सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है.
मुगल गार्डन में एंट्री की फ्री व्यवस्था है. लोग गार्डन में विजिट के लिए ऑनलाइन भी फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
मुगल गार्डन जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour/ पर जाकर plan your visit टैब पर क्लिक करें. आपको बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को पहचान पत्र के साथ मोबाइल पास ले जाना होगा.
मुगल गार्डन अपनी गाड़ी से जाने की बजाए केंद्रीय सचिवालय तक मेट्रो से जाना बेहतर है. इसके बाद केंद्रीय टर्मिनल तक जाने वाली बस से यहां पर पहुंच सकते हैं.
मुगल गार्डन में चर्च रोड की तरफ गेट नंबर 35 से एंट्री और एग्जिट की सुविधा है.
राष्ट्रपति भवन परिसर स्थित मुगल गार्डन में आप ब्रीफकेस, हैंडबैग, लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो, छाता आदि नहीं ले जा सकते हैं.
मुगल गार्डन में आप कई रंगों के गुलाब, सफेद डेजी और ट्यूलिप की लंबी कतारे देख सकेंगे. इस साल गार्डन में करीब 10,000 ट्यूलिप, 138 तरह के गुलाब, 70 तरह के 5000 मौसमी फूल हैं. लोगों का मुख्य आकर्षण इस बार ग्रेस द मोनाको नाम का गुलाब होगा.