advertisement
भारत में स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह पर पूरे देश भर में खुशियां मनाई जा रही हैं और आजादी के इस अमृत महोत्सव काल में देश भर से अनोखी तस्वीरें सामने आ रही है. ऐसी ही एक अनोखी तस्वीर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ जिला मुख्यालय से सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में झाबुआ कोतवाली थाना में सहायक दरोगा लालचंद परमार अपनी कोतवाली की सजावट और देश भक्ति के तराने देखकर खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए. दरोगा साहब अपने हांथों में तिरंगा लेकर जमकर थिरकते नजर आए.
शनिवार, 13 अगस्त को अपलोड किया गया ये वीडियो रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
दरोगा साहब के डांस वाले वीडियो में देशभक्ति गाना बज रहा है और उनके हांथ में हिंदुस्तान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है. जब 'ये देश है वीर जवानों का' गीत बजा तो एएसआई लालचंद अपने कदम नहीं रोक पाए और हाथ में तिरंगा लेकर नाचने लगे.