Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Israel Hamas War: रफा क्रॉसिंग से गाजा पहुंची मदद, हमास के पास 210 इजरायली बंधक

Israel Hamas War: रफा क्रॉसिंग से गाजा पहुंची मदद, हमास के पास 210 इजरायली बंधक

Israel Hamas War: जो बाइडेन ने कहा कि वे अगवा किए गए दस अन्य अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Israel Hamas War: रफा क्रॉसिंग से गाजा पहुंची मदद, हमास के पास 210 इजरायली बंधक</p></div>
i

Israel Hamas War: रफा क्रॉसिंग से गाजा पहुंची मदद, हमास के पास 210 इजरायली बंधक

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

इजरायल और हमास युद्ध (Israel Hamas War) का ये 15वां दिन है. अब तक इजरायल के हमले में 4000 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों की जान गई है. वहीं, 21 अक्टूबर को हमास ने दो बंधकों को रिहा कर दिया है. साथ ही रफा क्रॉसिंग खोल दी गई है जिसके जरिए गाजा में राहत पहुंची है.

नए अपडेट्स

  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने काहिरा शांति शिखर सम्मेलन में इजरायल हमास जंग पर कहा है कि "इस भयानक दुस्वप्न को खत्म करने के लिए कार्रवाई" का समय आ गया है और उन्होंने तत्काल मानवीय युद्धविराम का आह्वान किया है. उन्होंने कहा, "मैं अब मानवीय संघर्षविराम की अपील करता हूं."

  • रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने कहा है कि वह इजरायली सेना के बंदियों पर तब तक चर्चा नहीं करेगा जब तक कि इजरायल गाजा पर अपनी "आक्रामकता" खत्म नहीं कर देता.

  • अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सभी पक्षों से गाजा में रफा क्रॉसिंग को खुला रखने का आग्रह किया है ताकि सहायता मिलती रहे. उन्होंने आगे कहा कि "फिलिस्तीनी नागरिक हमास के भयानक आतंकवाद के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, और उन्हें हमास के बुरे कर्मों के लिए सजा नहीं दी जानी चाहिए."

  • लेबनान की सीमा पर गोलीबारी जारी है. हिजबुल्लाह ने लेबनानी सीमा पर इजरायल के साथ लड़ाई में अपनी पहली क्षति की घोषणा की है, हिजबुल्लाह का एक लड़ाकू मारा गया.

  • 7 अक्टूबर से कम से कम 1,300 इजरायली मारे गए हैं वहीं 4,137 फिलिस्तीनी मारे गए, लगभग 13,000 घायल हैं. उधर वेस्ट बैंक में 84 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

  • एक वरिष्ठ इजरायली सुरक्षा अधिकारी ने एक बयान में कहा कि लगभग 7,00,000 गजावासी पट्टी के दक्षिणी क्षेत्रों में चले गए हैं, और "अस्पताल [उत्तर में] सैन्य अड्डों में बदल गए हैं."

  • आईडीएफ प्रवक्ता ने अपडेट किया कि "हम गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए 210 लोगों के बारे में जानते हैं, और उनके परिवारों को सूचित कर दिया है."

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, मानवीय सहायता वाले ट्रकों ने रफा क्रॉसिंग के माध्यम से मिस्र से गाजा पट्टी में प्रवेश करना शुरू कर दिया है. सहायता समूहों ने 20-ट्रक डिलीवरी को "समुद्र में एक बूंद" के रूप में करार दिया है.

हमास के मीडिया कार्यालय के एक बयान में बताया गया कि 20 ट्रक में दवा, चिकित्सा आपूर्ति और सीमित मात्रा में खाद्य आपूर्ति है.

अमेरिकी मां-बेटी रिहा

17 साल की नताली रानान और उसकी मां जूडिथ को रफा क्रॉसिंग के माध्यम से मिस्र पहुंची, जहां से इजरायली सेना उन्हें सैन्य हवाई अड्डा ले गई. ये हमास और इजरायल के बीच जारी जंग के बाद किसी बंधक की पहली रिहाई है.

कतर ने बंधकों की रिहाई के लिए मध्यस्थता की थी. दोनों अमेरिकी बंधकों को रिहा करने पर जो बाइडेन ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वे अगवा किए गए दस अन्य अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के लिए वो 24 घंटे काम कर रहे हैं.

Israel Hamas War: कतर की मध्यस्थता के बाद हमास ने दो अमेरिकी बंधकों को किया रिहा

(फोटोः PTI)

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने रिहा की गई जूडिथ और नैटली से फोन पर बात की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि देश हमास के हमले के बाद सभी बंधकों और लापता लोगों को घर लाने के अपने प्रयासों से पीछे नहीं हटेगा. दो अमेरिकी बंधकों को रिहा करने पर नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा "हमारे दो अपहृत घर पहुंच गए हैं. हम सभी अपहृत और लापता लोगों को वापस लाने के अपने प्रयास में पीछे नहीं हटेंगे, साथ ही हम जीत तक लड़ते रहेंगे."

ट्रूडो ने सऊदी प्रिंस से की बात

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बात की और दोनों ने गाजा में संघर्ष के कारण मानवीय संकट को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है और इस महत्व पर जोर दिया है कि सभी पक्ष नागरिकों की रक्षा करें और प्रभावितों तक मानवीय पहुंच सुनिश्चित करें.

ट्रूडो ने पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, दोनों देशों के नेताओं ने "निर्दोष नागरिकों की मौतों को रोकने के लिए तनाव कम करने के प्रयासों" पर भी चर्चा की. ट्रूडो ने "इजरायली नागरिकों के खिलाफ भयानक हमले के साथ-साथ गाजा में अल-अहली अस्पताल पर बमबारी और चल रही बंधक स्थिति की निंदा की

गाजा में फिर इजरायली हमला, आठ की मौत का दावा

फिलिस्तीनी मीडिया के अनुसार, इजरायली विमानों ने 21 अक्टूबर की तड़के उत्तरी गाजा में छह घरों पर हमला किया, जिसमें कम से कम आठ फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 45 घायल हो गए.

20 अक्टूबर को इजरायली बलों ने गाजा शहर में सेंट पोर्फिरियस चर्च पर हमला किया था, जहां सैकड़ों ईसाइयों और मुसलमानों ने शरण मांगी थी.

इधर, इजराइल ने सभी नागरिकों को गाजा पट्टी के उत्तरी आधे हिस्से को खाली करने के लिए कहा है, जिसमें गाजा शहर भी शामिल है.

संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के कार्यालय ने कहा कि लगभग 13,000 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं.

हम दबाव बनाए रखेंगे-इजरायल अधिकारी

इजरायली प्रधानमंत्री के वरिष्ठ सलाहकार मार्क रेगेव ने कहा कि नताली और जूडिथ रानन को "बिना शर्त" रिहा किया गया था और यह "उत्सव का दिन" है. उन्होंने कहा कि हमास पर डाले गए "दबाव" ने ग्रुप को मां और बेटी को रिहा करने के लिए प्रेरित किया.

"मेरा मानना ​​​​है कि अगर हम दबाव बनाए रखते हैं, तो हमास और अधिक (बंधकों) को रिहा कर देगा... हम दबाव बनाए रखने के लिए दृढ़ हैं. हम हमास को मार रहे हैं और हमास को कड़ी टक्कर दे रहे हैं." वहीं, हमास ने कहा कि उसने "मानवीय कारणों" से अमेरिकी जोड़े को रिहा किया है.

चर्च पर हमले में अमेरिकी नेता के कई रिश्तेदार की मौत

पूर्व अमेरिकी कांग्रेसी जस्टिन अमाश ने कहा कि गाजा में सेंट पोर्फिरियस ऑर्थोडॉक्स चर्च पर इजरायली हवाई हमले में मारे गए लोगों में उनके कई रिश्तेदार भी शामिल थे.

मिशिगन से रिपब्लिकन से निर्दलीय बने अमाश ने कहा कि उनका परिवार चर्च में शरण ले रहा था "जब परिसर का एक हिस्सा इजरायली हवाई हमले के कारण क्षतिग्रस्त हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब हवाई हमला हुआ तो चर्च परिसर गाजा पट्टी से आए ईसाई परिवारों से भरा हुआ था. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों और चर्च ने कहा कि हमले में कम से कम 18 ईसाई फिलिस्तीनियों की मौत हो गई.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के निदेशक ने इजरायली सेना के कथित संभावित हमले से पहले लोगों को गाजा में अल-कुद्स अस्पताल को खाली करने का आदेश पर टिप्पणी की.

उन्होंने कहा अल-कुद्स अस्पताल को खाली करने के आदेश के बारे में परेशान करने वाली रिपोर्ट आ रही हैं. जैसा कि (डब्ल्यूएचओ) ने बार-बार जोर दिया है, इन भीड़भाड़ वाले अस्पतालों के लिए मरीजों को सुरक्षित रूप से निकालना असंभव है. उन्हें अपने जीवनरक्षा की अनुमति दी जानी चाहिए. उनकी रक्षा की जानी चाहिए.

रेड क्रिसेंट के अनुसार, अस्पताल में वर्तमान में 400 से अधिक मरीज और 12,000 विस्थापित नागरिकों ने शरण ले रखा है.

Published: 21 Oct 2023,08:07 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT