Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019International Men's Day: बॉलीवुड के इन 'मर्द' से कुछ सीखिए और कुछ से बचकर रहिए

International Men's Day: बॉलीवुड के इन 'मर्द' से कुछ सीखिए और कुछ से बचकर रहिए

International Men's Day: मेंस डे पर मिलिए बॉलीवुड के उन एक्टर से जिनके जैसा हर 'मर्द' बनना चाहे.

Akanksha Singh
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>International Men's Day</p></div>
i

International Men's Day

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

International Men's Day: अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भी होता है क्या? ये सवाल बहुत से लोग पूछते हैं. और उनके लिए जवाब है हां. हर साल 19 नवंबर 2022 को International Men's Day यानी अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कहा जाता है कि इस दिन का खास मकसद जेंडर के बीच संबंधों में सुधार करना, पुरुष रोल मॉडल को उजागर करना और पुरुषत्व की सकारात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना है. 

मेंस डे पर ज्यादा जानकारी से पहले आप ये वीडियो देखिए.

इस वीडियो में बॉलीवुड के मर्दों और उनके फिल्मी कैरेक्टर को लेकर कुछ संदेश देने की कोशिश की गई है.

बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्में मेल सेंट्रिक यानी पुरुष लीड रोल में नजर आते हैं. मर्दों को लेकर कई बार धारनाएं तोड़ने की कोशिश की गई हैं, तो कई बार हमारे समाज में पुरुषों से जुड़ी बुराइयों पर चर्चा होती है. ऐसे में क्विंट ने बॉलीवुड के कुछ मेल कैरेक्टर से आपको मिलवाने की कोशिश की है और पुरुषों को कैसा होना चाहिए और कैसा नहीं इसपर चर्चा की गई है.

क्यों मनाते हैं Internation Men's Day?

साथ ही पुरुषों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनकी सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों को उजागर करने के लिए 19 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है. यह दिन उस सकारात्मक मूल्य का भी जश्न मनाता है जो पुरुष दुनिया में लाते हैं और उन्हें सकारात्मक रोल मॉडल बनने के लिए प्रेरित करते हैं.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT