Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मृत बताकर रोकी पेंशन, 102 साल के बुजुर्ग ने जुलूस निकालकर कहा-थारा फूफा जिंदा है

मृत बताकर रोकी पेंशन, 102 साल के बुजुर्ग ने जुलूस निकालकर कहा-थारा फूफा जिंदा है

AAP नेता नवीन जयहिंद ने BJP को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि बुजुर्ग की तत्काल प्रभाव से पेंशन शुरू की जाए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Haryana:"थारा  बापू अभी जिंदा है"-मृत घोषित 102 साल के बुजुर्ग की निकली बारात</p></div>
i

Haryana:"थारा बापू अभी जिंदा है"-मृत घोषित 102 साल के बुजुर्ग की निकली बारात

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

हरियाणा (Haryana) में रोहतक (Rohtak) जिले के गांव गंधारा निवासी 102 साल के दुलीचंद के सरकारी कागजों में मृत घोषित होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पीड़ित बुजुर्ग खुद को जिंदा साबित करने के कई उपाय आजमा रहे हैं. इसी बीच गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) नेता नवीन जयहिंद ने कई लोगों के साथ मिलकर बुजुर्ग की बारात निकाली. रथ पर सवार पीड़ित बुजुर्ग और उनके आगे बैंड बाजे के साथ नोट उड़ाते हुए लोग मानसरोवर पार्क से  चलकर रेस्ट हाउस पहुंचे.

नवीन जयहिंद ने बीजेपी उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि बुजुर्ग की तत्काल प्रभाव से पेंशन शुरू की जाए.

इसके साथ ही जिन भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी पेंशन काटकर मृत घोषित किया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. मनीष ग्रोवर ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

बुजुर्ग के साथ नवीन ने की प्रेसवार्ता

बुधवार, 7 सितंबर को बुजुर्ग और नवीन जयहिंद ने रोहतक में प्रेसवार्ता की, जिसमें बुजुर्ग दुलीचंद ने कहा कि मैं अभी जिंदा हूं, मरा नहीं हूं. इसके अलावा नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में इतनी बड़ी उम्र के बुजुर्ग काफी कम बचे हुए हैं. इनको हरियाणा में ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए.

उन्होंने बुजुर्ग दुलीचंद के आधार कार्ड, पेन कार्ड, फैमिली आईडी और उनकी बैंक स्टेटमेंट दिखाते हुए मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या सरकार के पास इन बुजुर्गों की पेंशन देने के लिए पैसे नहीं हैं, जो इस तरीके से उन्हें मृत दिखाकर उनकी पेंशन बंद कर रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नवीन जयहिंद ने कहा कि दुलीचंद की आखरी पेंशन 2 मार्च को आई थी. इसके बाद इनको मृत घोषित करके इनकी बुढ़ापा पेंशन काट दी गई. पूरे हरियाणा में ऐसे अनेक मामले हैं, जिनको सरकार निपटा नहीं रही है. रामबाण बताए जाने वाली सीएम विंडो पर किसी तरह का कोई समाधान नहीं होता.

काफी बुजुर्ग ऐसे हैं जिन्होंने सीएम विंडो पर शिकायत दी, लेकिन उनकी किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन और फैमिली आईडी के नाम पर पूरे हरियाणा में यह घोटाला हो रहा है.
नवीन जयहिंद, AAP नेता

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT