Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली के जहांगीरपुरी में सीवेज बंद, रोड पर पानी, जनता पूछे- 'कौन करेगा समाधान'

दिल्ली के जहांगीरपुरी में सीवेज बंद, रोड पर पानी, जनता पूछे- 'कौन करेगा समाधान'

सड़कों पर भरा सीवेज का पानी बना ट्रैफिक जाम का कारण

यथार्थ राजपूत
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ओवरफ्लो सीवेज सड़कों पर भरा पानी&nbsp;</p></div>
i

ओवरफ्लो सीवेज सड़कों पर भरा पानी 

फोटो साभार यथार्थ राजपूत

advertisement

दिल्ली Delhi के जहांगीरपुरी Jhangirpuri में k2 DDA फ्लैटों के पास रहने वाले लोग सीवेज Sewage लीकेज की समस्या की वजह से नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. उन लोगों के लिए दिन-रात सीवर के पानी में से निकलना रोजमर्रा का रूटीन हो गया है. हमारे सिटीजन जर्नलिस्ट यथार्थ राजपूत ने जहांगीरपुरी जाकर हालात का जायजा लिया.

यथार्थ ने बताया कि

मैंने मौके पर जाकर समस्या का जायजा लिया और देखा कि किस तरह सीवेज का गंदा पानी न केवल उन लोगों के घर के अंदर तक जा रहा है बल्कि गंदगी के कारण मच्छरों के प्रजनन का घर भी बन रहा है.

इसके अलावा एक और समस्या है जिसका उन लोगों को रोज सामना करना पड़ रहा है और वो है जाम की समस्या. सीवेज के पानी से वहां के रोड लबालब हो गए हैं जिस कारण वहां के लोगों को घंटो जाम से जूझना पड़ता है.

समस्याओं को देखते हुए यथार्थ ने वहां रहने वाले लोगों से बातचीत कर समस्या का हल जानने की कोशिश की.

जहांगीरपुरी की लबालब सड़कें 

फोटो साभार यथार्थ राजपूत 

उन्होंने एक दुकानदार से बात की तो उसने बताया कि

चार महीने से सीवेज ओवरफ्लो हो रहा है जिसके कारण हालात बहुत खराब हैं,सड़कों पर पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से कारोबार पर भी असर पड़ रहा है. और तो और नाला भी खुला छोड़ दिया है जिसमें बच्चे गिर जाते हैं.
दुकान मालिक राजकुमार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक अन्य स्थानीय निवासी राजेश ने बताया कि

हालात इतने खराब हैं कि गंदा पानी हम लोगों के घर के अंदर तक भर जाता है बावजूद इसके यहां पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
स्थानीय निवासी राजेश

शिकायतें तो कई बार हुई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई

ओवरफ्लो सीवरेज और सड़कों पर भरे पानी ने k2 के स्थानीय निवासियों को गंदगी में रहने को मजबूर कर दिया है. लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि अधिकारीयों से कई बार शिकायत की है लेकिन कभी भी उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

"इसका कोई समाधान नहीं हुआ है हमने कई बार विरोध किया है और शिकायत दर्ज की है लेकिन अधिकारीयों की तरफ से कोई सुनवाई नहीं होती है"
अजय निवासी

एक अन्य निवासी ने बताया कि

सीवेज की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है इसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. यहां की नालियां चोक हो गई हैं. हमें समझ नहीं आता कि हम शिकायत कहां करें? कोई कहता है कि सफाई का काम नगर निगम के अंतर्गत आता है तो कोई कहता है कि यह काम PWD का है तो कोई यह कहकर टाल देता है कि यह कम DDA का है. हम कहां जाएं, गरीबों की कोई नहीं सुनता.
निवासी गोलू

सीवेज की समस्या से जूझ रहे जहांगीरपुरी के लोगों की प्रशासन से मांग है कि वो इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण करें ताकि उन लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाये और उनका जीवन सुचारू रूप से चले.

Published: 24 Mar 2022,04:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT