advertisement
जब आप भारत के सबसे गरीब राज्यों में से एक से आते हैं, जहां के प्राइवेट सेक्टर में रोजगार और स्थायी आजीविका के सीमित अवसर हैं, वहां आपके पास केवल दो विकल्प बचते हैं- या तो आप पलायन कर जाएं या फिर सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करें.
मैंने दूसरा विकल्प चुना- मेहनत से पढ़ाई करना और सरकारी नौकरी हासिल करना, ताकि मैं अपने परिवार के करीब रह सकूं और उनकी मदद कर सकूं. लेकिन, मुझे डर है कि कहीं मेरा ये सपना भी अधूरा न रह जाए. मैं ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि मेरा लाखों अन्य अभ्यर्थियों के साथ कॉम्पिटिशन है, बल्कि इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह परीक्षा खुद एक के बाद एक विवादों में घिर जाती है.
आप समझ ही गए होंगे- यह बिहार (Bihar) और इसकी परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी की कहानी रही है.
हालांकि आयोग ने शुरू में आरोपों से इनकार किया था, लेकिन बाद में उसने उक्त केंद्र पर 'पेपर लीक की अफवाह' का हवाला देते हुए केवल उन छात्रों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया, जो 4 जनवरी को उक्त केंद्र पर उपस्थित हुए थे.
19 दिसंबर 2024 की अधिसूचना में कहा गया है, "छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए, आयोग ने जल्द से जल्द पुनः परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है."
बीपीएससी ने अपने नोटिफिकेशन में कहा, "13 दिसंबर 2024 को पटना के बापू सभागार केंद्र पर आयोजित 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रद्द कर दी गई है. 19 दिसंबर 2024 को पुन: परीक्षा के संबंध में बैठक हुई. सूचित किया जाता है कि बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द की गई परीक्षा 4 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी."
(क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)
और आप छात्रों की मांगों से कैसे निपट रहे हैं? थप्पड़, लाठीचार्ज और पानी की बौछारों से?
परीक्षा के दिन पटना के एक सेंटर पर जब एक छात्र दोबारा परीक्षा की मांग कर रहा था, तब जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने उसे थप्पड़ जड़ दिया- यह वाक्या कैमरे में कैद हो गया.
29 दिसंबर को जब हम इस मुद्दे को लेकर पटना के गांधी मैदान में शांतिपूर्वक धरने पर बैठे थे, तब पुलिस की बर्बरता चरम पर पहुंच गई. कड़ाके की ठंड के बीच उस शाम को हम पर लाठियां और पानी की बौछारें बरसाई गई.
पहले तो आप परीक्षा ठीक से आयोजित करने में विफल रहे और फिर सवाल उठाने वाले छात्रों की पिटाई करने लगे, क्या यह सही है?
यह पहली बार नहीं है जब बीपीएससी सुचारू रूप से परीक्षा आयोजित करने में विफल रहा है.
27 दिसंबर 2020 को औरंगाबाद के एक केंद्र पर 66वीं बीपीएससी सीसीई के दौरान भी ऐसी ही घटना हुई थी. विसंगति को स्वीकार करते हुए आयोग ने 14 फरवरी 2021 को दोबारा परीक्षा आयोजित की.
9 मई 2022 को, 67वीं बीपीएससी सीसीई को रद्द कर दिया गया था, क्योंकि परीक्षा से कुछ मिनट पहले प्रश्नपत्र लीक हो गया था और बड़े पैमाने पर व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप्स पर शेयर हुआ था.
15 मार्च 2024 को आयोजित बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-3) को भी एक और पेपर लीक के कारण रद्द कर दिया गया था, जिसके कारण 19 जुलाई से 22 जुलाई 2024 के बीच दोबारा परीक्षा आयोजित की गई.
मैं आपको कई और परीक्षाओं के नाम गिना सकता हूं, जिन्हें BPSC ठीक से आयोजित करने में विफल रहा. क्या बिहार के छात्रों को यही मिलना चाहिए?
हममें से कई ऐसे परिवारों से आते हैं जो इन परीक्षाओं में बैठने का खर्च भी वहन करने में कठिनाई महसूस करते हैं. ज्यादातर मामलों में परीक्षा सेंटर हमारे गृह जिलों से बाहर होते हैं, जिसके लिए हमें एक दिन पहले ट्रेन या बस से यात्रा करनी पड़ती है, साथ ही रहने की व्यवस्था भी करनी पड़ती है.
मैंने 2021 में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से गणित (ऑनर्स) में बीएससी की डिग्री हासिल की. कैंपस प्लेसमेंट न होने के कारण मेरे पास दो ही विकल्प बचे थे: या तो दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु आदि जैसे बड़े शहरों में नौकरी की तलाश करूं या सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करूं.
पिछले 3-4 सालों से मैं अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हूं, लेकिन सफल नहीं हो पाया हूं. पोस्ट सीमित हैं, जबकि प्रत्येक परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या लाखों में है.
ऐसे में जब आयोग लगातार सुचारू और निष्पक्ष रूप से परीक्षाएं आयोजित नहीं करवा पाता है तो हम ठगा सा महसूस करते हैं.
हम क्या करें? हम कहां जाएं? हमारे पास एक आजीविका हासिल करने के सीमित अवसर हैं, ऐसे में भी परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाएं सही से, बिना किसी विसंगती के परीक्षा आयोजित नहीं करवा पाती हैं.
बीपीएससी को यह समझना चाहिए कि छात्र होने के नाते हम पर आजीविका, करियर और कई पारिवारिक जिम्मेदारियों का बहुत दबाव रहता है. उसे हमें परीक्षा में दोबारा बैठने का अवसर देना चाहिए, जो विसंगतियों से मुक्त हो, जिससे हमें समान स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का उचित मौका मिले.
29 दिसंबर 2024 को पटना सिटी एसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा:
(क्विंट ने छात्रों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में पटना पुलिस से संपर्क किया है. उनके जवाब का इंतजार है, और जवाब मिलने के बाद स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.)
(क्विंट ने छात्रों द्वारा उठाए गए मुद्दों के बारे में बीपीएससी से भी संपर्क किया है. उनकी ओर से जवाब मिलने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.)
(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरीज सिटीजन जर्नलिस्ट द्वारा क्विंट को भेजी जाती हैं. हालांकि क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों/आरोपों की जांच करता है, लेकिन रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त किए गए विचार सिटीजन जर्नलिस्ट के अपने हैं. क्विंट न तो इसका समर्थन करता है और न ही इसके लिए जिम्मेदार है.)