Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बीजेपी MLA ने जलती झोपड़ी के साथ ली सेल्फी, फिर फेसबुक पर डाली

बीजेपी MLA ने जलती झोपड़ी के साथ ली सेल्फी, फिर फेसबुक पर डाली

हालांकि सेल्फी पर जब लोगों ने बीजेपी एमएलए को घेरना शुरू किया तो उन्होंने तुरंत इसे डिलीट कर दिया.

शादाब मोइज़ी
न्यूज
Published:
(फोटो: screen grab)
i
(फोटो: screen grab)
null

advertisement

सेल्फी का क्रेज लोगों पर अब इस तरह चढ़ने लगा है कि खुशी तो छोड़िए, गम में भी इससे बच नहीं पा रहे हैं. सेल्फी के क्रेज का ताजा मामला राजस्थान के भरतपुर में बयाना से बीजेपी विधायक से जुड़ा हुआ है.

राजस्थान के एक गांव नगला मोरोली डांग में कुछ झोपड़ियों में आग लग गई थी. तभी बीजेपी के एमएलए बच्चू सिंह बंसीवाल गांव के पास से गुजर रहे थे. आग की बात सुनते ही बीजेपी के एमएलए मौके पर पहुंच गए. लेकिन मौके पर पहुंच कर उन्होंने जलते हुए झोपड़ियों के साथ सेल्फी ले ली और फिर इसे अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दिया. फिर क्या था, लोगों के बीच सेल्फी की चर्चा शुरू हो गयी.

(फोटो: फेसबुक)
हालांकि सेल्फी पर जब लोगों ने बीजेपी एमएलए को घेरना शुरू किया, तो उन्होंने तुरंत इसे डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक लोगों ने सेल्फी का स्क्रीन शॉट ले लिया था.

अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' की खबर के मुताबिक, बच्चू सिंह ने अपनी सफाई में कहा है कि यह सेल्फी सिर्फ अधिकारीयों को मौके की जानकारी देने के लिए फेसबुक पर पोस्ट की गई थी.

मैं लगातार एसडीएम को कॉल कर रहा था, लेकिन वह मेरा कॉल नहीं उठा रहे थे. इसके बाद मैंने एडीएम को कॉल किया और कहा कि मैं मौके पर मौजूद हूं और आपको लाइव फोटो भेज रहा हूं ताकि आप मामले पर कार्रवाई कर सकें.
बच्चूसिंह बंसीवाल, बीजेपी, एमएलए, भरतपुर

बीजेपी एमएलए की इस 'संवेदनहीन' सेल्फी पर कांग्रेस से लेकर आम लोगों ने भी विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि फेसबुक पेज पर उनकी सेल्फी इस बात का सबूत है कि बीजेपी के एमएलए बच्चू सिंह बंसीवाल को अपने क्षेत्र की जनता के दुख-दर्द की कितनी चिंता है.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT