advertisement
सेल्फी का क्रेज लोगों पर अब इस तरह चढ़ने लगा है कि खुशी तो छोड़िए, गम में भी इससे बच नहीं पा रहे हैं. सेल्फी के क्रेज का ताजा मामला राजस्थान के भरतपुर में बयाना से बीजेपी विधायक से जुड़ा हुआ है.
राजस्थान के एक गांव नगला मोरोली डांग में कुछ झोपड़ियों में आग लग गई थी. तभी बीजेपी के एमएलए बच्चू सिंह बंसीवाल गांव के पास से गुजर रहे थे. आग की बात सुनते ही बीजेपी के एमएलए मौके पर पहुंच गए. लेकिन मौके पर पहुंच कर उन्होंने जलते हुए झोपड़ियों के साथ सेल्फी ले ली और फिर इसे अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दिया. फिर क्या था, लोगों के बीच सेल्फी की चर्चा शुरू हो गयी.
अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' की खबर के मुताबिक, बच्चू सिंह ने अपनी सफाई में कहा है कि यह सेल्फी सिर्फ अधिकारीयों को मौके की जानकारी देने के लिए फेसबुक पर पोस्ट की गई थी.
बीजेपी एमएलए की इस 'संवेदनहीन' सेल्फी पर कांग्रेस से लेकर आम लोगों ने भी विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि फेसबुक पेज पर उनकी सेल्फी इस बात का सबूत है कि बीजेपी के एमएलए बच्चू सिंह बंसीवाल को अपने क्षेत्र की जनता के दुख-दर्द की कितनी चिंता है.