Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Janab aise kaise  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कन्हैया कुमार ने बताया, कांग्रेस ने डिप्टी CM उम्मीदवार का नाम क्यों नहीं दिया

कन्हैया कुमार ने बताया, कांग्रेस ने डिप्टी CM उम्मीदवार का नाम क्यों नहीं दिया

कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बार बिहार के वोटर असामान्य रूप से चुप हैं. इस चुनाव को लेकर कई प्रेडिक्शन गलत साबित होंगे

शादाब मोइज़ी
जनाब ऐसे कैसे
Published:
<div class="paragraphs"><p>कन्हैया कुमार बिहार चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे?</p></div>
i

कन्हैया कुमार बिहार चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे?

फोटो- द क्विंट

advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच द क्विंट की चुनावी यात्रा कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार के गांव बिहट, बेगूसराय पहुंची. छठ पर्व की सुबह गांव में नाश्ता और राजनीति दोनों पर चर्चा हुई — जहां कन्हैया ने बिहार की राजनीति, महागठबंधन की चुनौतियों, कांग्रेस की भूमिका और बीजेपी की रणनीति पर खुलकर बात की.

कन्हैया कुमार ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव न लड़ने के फैसले पर कहा,

“चुनाव लड़ना कोई व्यक्तिगत निर्णय नहीं होता. यह पार्टी का सामूहिक फैसला होता है. मैं लोकसभा का चुनाव 2019 में बेगूसराय से और 2024 में दिल्ली से लड़ चुका हूं. हर बार लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव आता है, लेकिन हमने दोनों बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा. हर चुनाव हम ही लड़ें, ये भी तो सही नहीं है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महागठबंधन में कथित कलह पर जवाब

कांग्रेस नेता कन्हैया ने महागठबंधन के अंदरूनी मतभेद और सीट बंटवारे में देरी की खबरों को "आपराधिक साजिश" और "एजेंडेट नैरेटिव" करार दिया. उन्होंने कहा,

“महागठबंधन में मतभेद को जानबूझकर बड़ा नैरेटिव बनाया गया. अगर सचमुच बड़ी लड़ाई होती तो गठबंधन ही नहीं होता, सीट बंटवारा ही नहीं होता. लेकिन मीडिया पांच मिनट की असली खबर छोड़कर पचपन मिनट ‘महागठबंधन की फूट’ दिखाता है. हर चुनाव में ‘महागठबंधन में फूट’ को बड़ा नैरेटिव बना दिया जाता है. लेकिन बीजेपी-जेडीयू या एनडीए में मतभेद की चर्चा नहीं होती. यह एक साजिश है — असली मुद्दे गायब कर दिए जाते हैं. न पेपर लीक पर चर्चा, न बेरोजगारी पर, न शिक्षा पर. बिहार में 20 साल से एनडीए की सरकार है. खबरें क्या आईं? चूहा शराब पी गया, मरीज का पैर कुतर गया, तीन साल की डिग्री पांच साल में मिली, जहां नदी नहीं वहां पुल बना — ये सब छिपा दिया गया। लेकिन महागठबंधन की ‘लड़ाई’ हर इंटरव्यू का सवाल है.”

मीडिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया सामान्य बातों को बहुत बड़ा बनाकर पेश करती है. कन्हैया ने दावा किया कि महागठबंधन में जितनी कलह दिखाने की कोशिश की जा रही है, लगभग उतनी ही कलह एनडीए में भी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी लड़ाई बीजेपी से है, यह लड़ाई दंगाइयों, देश को लूटने वालों और समाज को बांटने वालों के खिलाफ है.

क्या कन्हैया के कांग्रेस में आने से बिहार की राजनीति में बेचैनी बढ़ी?

बिहार कांग्रेस में उनके एक्टिव होने से कुछ नेताओं में असहजता की खबरों पर कन्हैया का जवाब था, “देखिए, ये स्वाभाविक है. किसी भी क्षेत्र में जब नया आदमी आता है तो पहले से जमे लोगों को असहजता होती है. चाहे राजनीति हो या सिनेमा, पुराना स्टार नए को देखकर परेशान होता है.लेकिन इसे ओवरहाइप कर दिया जाता है. सच तो यह है कि हर व्यक्ति की भूमिका सीमित होती है.”

कांग्रेस कम सीटों पर चुनाव क्यों लड़ रही है?

इस बार कांग्रेस के कम सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा,

“विनबिलिटी (जीतने की संभावना) नंबर से ज्यादा जरूरी है. जितनी सीटें मिली हैं, उन पर हम पूरी ताकत से लड़ रहे हैं. ‘दोस्ताना संघर्ष’ जैसी बातें बेबुनियाद हैं — हमारा असली संघर्ष बीजेपी और देश को बांटने वालों से है.”

2020 के चुनाव में कांग्रेस को ‘कमजोर कड़ी’ कहे जाने पर कन्हैया बोले, “69 सीटों पर लड़कर 19 जीतने का आंकड़ा अधूरा है. हर सीट का स्थानीय समीकरण, एनडीए के भीतर चिराग पासवान की भूमिका और वोट बंटवारे का असर देखना जरूरी है. गलत डेटा के आधार पर कांग्रेस को दोष देना सही नहीं है. कांग्रेस को ‘राजनीतिक बहाना’ बना दिया गया है. अगर कांग्रेस कुछ नहीं है तो उसके बारे में इतनी बहस क्यों? और अगर है, तो फिर सहयोगी भी मान रहे हैं कि कांग्रेस ज़रूरी है.”

“बीजेपी चाहती है जेडीयू हारे”

बिहार के सत्ता समीकरण पर कन्हैया कुमार ने कहा,

“बीजेपी जेडीयू को निपटाने में लगी है. नीतीश कुमार बिहार के ‘सिंधे’ बनेंगे. बीजेपी चाहती है कि जेडीयू हारे ताकि बीजेपी का मुख्यमंत्री बन सके. अभी जो एनडीए-एनडीए हो रहा है, वह सिर्फ चुनाव तक चलेगा. असल खेल बीजेपी का है.”

उन्होंने कहा कि बीजेपी की रणनीति हमेशा “दोहरे लाभ” वाली रही है —

“नीतीश जी को मुख्यमंत्री बनाना बीजेपी के लिए मजबूरी रही है. वे 2020 में भी उन्हें खत्म करना चाहते थे, आज भी वही कोशिश चल रही है.”

बीजेपी और प्रशांत किशोर पर रुख

बीजेपी में एंट्री: कन्हैया कुमार ने साफ कहा कि वह कभी भी भारतीय जनता पार्टी में नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा,

हम इसी लिए कांग्रेस में हैं. हमें भारतीय जनता पार्टी को हराना है, हमें गोडसे को हराना है.

प्रशांत किशोर (PK) पर कन्हैया ने स्पष्ट किया कि उन्हें प्रशांत किशोर या जन स्वराज की तरफ से कोई ऑफर या बातचीत नहीं हुई. उन्होंने बताया कि वह पीके से तब मिले थे जब उन्होंने अपनी पार्टी नहीं बनाई थी.

बिहार चुनाव का ट्रेंड

कन्हैया कुमार का मानना है कि इस बार बिहार के वोटर अप्रत्याशित रूप से चुप हैं, जो आमतौर पर बिहारियों का स्वभाव नहीं होता. उन्होंने कहा कि यह चुनाव स्टेट वाइज नहीं, बल्कि सीट वाइज है. कन्हैया ने चेताया कि इस चुनाव को लेकर कई भविष्यवाणी गलत साबित होंगी, क्योंकि लोग सिर्फ पॉलिटिकल एंटी इनकंबेंसी देख रहे हैं, जबकि सोशल एंटी इनकंबेंसी को नजरअंदाज कर रहे हैं.

मुसलमान डिप्टी सीएम उम्मीदवार क्यों नहीं?

“कांग्रेस सामूहिकता में विश्वास रखती है”

मुख्यमंत्री या डिप्टी सीएम के चेहरे पर कांग्रेस की चुप्पी पर कन्हैया ने कहा, “कांग्रेस परंपरागत रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करती, चाहे गहलोत हों या भूपेश बघेल. हम गठबंधन में हैं और वहां चेहरा पहले से तय था — तेजस्वी यादव. कांग्रेस ने उस फैसले का सम्मान किया.”

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT