Members Only
lock close icon

फिट Quiz: क्या आपकी थकान किसी चीज की कमी का संकेत है?

थकान होने पर क्या करें और क्या नहीं जानिए अभी.

फिट
फिट
Updated:
थकान होने पर क्या करें और क्या नहीं जानिए अभी.
i
थकान होने पर क्या करें और क्या नहीं जानिए अभी.
(फोटो: iStock)

advertisement

ऐसा कितनी बार हुआ है कि सुबह उठने पर ताजगी महसूस करने की बजाए आप थके हुए रहते हैं? यहां तक कि 8 घंटे की नींद भी काफी नहीं लगती, किसी तरह खुद को कमरे से बाहर लाते हैं और मुंह धोने के बाद भी नींद में ही रहते हैं!

खैर, आप ऐसे अकेले नहीं हैं. हम में से कई लोग ऐसा ही महसूस करते हैं. हमेशा थकान, लो एनर्जी और कुछ करने का मन न होना.

लेकिन इसकी वजह क्या होती है? लगातार थकान क्यों रहती है? इससे कैसे बचा जा सकता है और थकान होने पर क्या करना चाहिए? जानने के लिए फिट के इस क्विज में हिस्सा लीजिए.

अपना स्कोर, दोस्तों से शेयर करना न भूलें और उन्हें भी इस क्विज में हिस्सा लेने को कहें.

Become a Member to unlock
  • Access to all paywalled content on site
  • Ad-free experience across The Quint
  • Early previews of our Special Projects
Continue

Published: 28 Sep 2019,08:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT