Members Only
lock close icon

जानिए सर्दियों में कैसे रोकें बालों का झड़ना

कम करें बालों का झड़ना इन आसान नुस्खों से

मुस्कान शर्मा
फिट
Published:
(फोटो: iStock)
i
(फोटो: iStock)
null

advertisement

आम तौर पर सर्दियों में बालों से जुड़ी समस्‍याएं बढ़ जाती हैं. अगर आप भी गिरते बालों को लेकर परेशान रहते हैं, तो यहां दी गई जानकारियां आपकी परेशानियों को थोड़ा कम कर सकती हैं.

शरीर के ग्रोथ हार्मोन हमारे बालों की सेहत और लंबाई में एक अहम रोल अदा करते हैं. मेल में टेस्टोस्टेरोन नाम के हार्मोन और फिमेल में एस्ट्रोजन नाम के हार्मोन बालों की सेहत के लिए जिम्मेदार होते हैं.

लेकिन आपके लिए ये जानना भी जरूरी है कि‍ हमारे बाल कैरेटिन के बने होते हैं, जो कि‍ एक तरह का प्रोटीन होता है. तो ये बात तो साफ है कि‍ जितनी ज्यादा प्रोटीन की मात्रा हम आपनी रोजाना खुराक में लेंगे, उतना ही हमारे बालों के लिए अच्छा होगा.

हमारे बालों की सेहत के लिए विटामिन बी कॉम्‍प्‍लेक्स और अमीनो एसि‍ड एक बड़ा हिस्सा प्ले करते हैं. लेकिन बालों के झड़ने के कुछ अहम कारण हैं. तो चलिए, पहले जानते हैं कि‍ क्या हैं ये कारण.

बालों के झड़ने के कारण

  • स्ट्रेस
  • प्रोटीन की कमी
  • अनुवांशिक
  • इमोशनल स्ट्रेस
  • एनीमिया
  • हाइपो थायरॉडिज्म
  • विटामीन बी की कमी
  • ओवर स्टाइलिंग
  • स्कालप इंफेक्शन

ये तो थे कुछ अहम कारण, जिनसे आपके बाल झड़ते हैं. लेकिन घबराइए नहीं, ये रहे कुछ आसान टि‍प्स, जिनसे आप अपने बालों का झड़ना कम कर सकते हैं और उनको हेल्दी बना सकते हैं.

झड़ते बालों के लिए क्या करें

  • नारियल
फोटो: Istock

नारियल के तेल के कई फायदे हैं. ये न केवल आपके बालों को लंबा करने में मदद करता है, बल्कि‍ आपके बालों को जरूरी पोषण भी देता है. नारियल में जरूरी मि‍नरल, फैट और प्रोटीन होते हैं, जो बालों को लंबा करने में मदद करता है. आप कोकोनट मिल्क या फिर कोकोनट ऑयल इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

  • स्टेप्स
  • नारियल का तेल गर्म करके अपने बालों की जड़ों तक लगाएं
  • एक घंटा रखने के बाद धो लें
  • नारियल को कस लें और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर अपने बालों में लगाएं
  • थोड़ी देर के बाद अपने बालों को धो लें
  • प्याज का रस
फोटो: Istock

प्याज के रस में सल्फर की अधिक मात्रा पाई जाती है, जो बालों को लंबा करने में मदद करता है. प्याज के जूस को स्कैलप पर लगाने से बालों का झड़ना न केवल बंद होता है, बल्कि‍ ये बालों को लंबा भी करता है.

  • स्टेपस
  • प्याज को छोटे टुकड़ों में काट लें और पीस कर उसका रस निकाल लें
  • प्याज के रस को सीधा अपने बालों में लगाएं.
  • 15-20 मिनट तक रखें और फिर शैम्पू से धो लें
  • हफ्ते में दो बार लगाएं, एक महीने तक
  • लहसुन
फोटो: Istock

प्याज की तरह ही लहसुन में भी अधिक सल्फर की मात्रा होती है. और तो और, लहसुन आपके बालों के टैक्तर को भी अच्छा बनाता है.

  • स्टेप्स
  • 4-5 लहसुन लेकर उन्हें छील लें
  • नारियल का तेल गर्म करते समय उसमें लहसुन डाल लें
  • ठंडा होने के बाद अपने सि‍र में मालिश करें
  • हफ्ते में 2 बार लगाएं
  • गुड़हल (Hibiscus)
फोटो: Istock

गुड़हल भी आपके बालों के लिए संजीवनी साबित हो सकता है. यह बालों को सफेद होने से बचाता है, साथ ही बालों में डेंड्रफ को भी खत्म करता है.

  • स्टेप्स
  • हिबिस्कस को पीस लें. इसे नारियल या तिल के तेल के साथ मिलाकर बालों में लगाएं.
  • आधे घंटे तक लगा रहने दें और फिर शैम्पू से धो लें
  • महीने में एक बार इस्तेमाल करें
  • अंडा
फोटो: Istock

अंडा बालों के लिए अच्छा होता है, ये तो हम सब जानते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि‍ अंडे में सल्फर के साथ-साथ प्रोटीन, जिंक और मिनरल भी होते हैं.

  • स्टेप्स
  • एग वाइट और ऑलिव ऑयल को मिला लें
  • उसे तब तक मिलाए, जब तक कि वो बालों में लगाने के लायक न हो जाए
  • 15-20 मिनट तक बालों में लगाने के बाद उसे धो लें
  • उसके बाद शैम्पू करें
Become a Member to unlock
  • Access to all paywalled content on site
  • Ad-free experience across The Quint
  • Early previews of our Special Projects
Continue

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT