Members Only
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेनिटिडिन: एसिडिटी की इस दवा पर चेतावनी, आपको क्या करना चाहिए?

रेनिटिडिन: एसिडिटी की इस दवा पर चेतावनी, आपको क्या करना चाहिए?

क्या एसिडिटी में ली जाने वाली रेनिटिडिन का इस्तेमाल रोकना होगा?

डॉ. अश्विनी सेतिया
फिट
Updated:
कैंडी की तरह ना लें एंटासिड दवाएं.
i
कैंडी की तरह ना लें एंटासिड दवाएं.
(फोटो: iStock)

advertisement

एक मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी Sandoz ने इस 18 सितंबर को घोषणा की है कि वो उन सभी दवाइयों पर रोक लगा रही है, जिसमें रेनिटिडिन है. इसमें सबसे ज्यादा ली जाने वाली एसिडिटी की दवा Ranitidine भी शामिल है. ऐसा इस एंटी एसिड दवाई में संभावित कैंसरकारक रसायन के कारण किया गया. इसके बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भी रेनिटिडिन को लेकर चेतावनी जारी कर दी.

Ranitidine उन ड्रग्स में शामिल है, जिन्हें H-2 ब्लॉकर कहते हैं. ये दवाइयां पेट की एसिड को कम करती हैं, लेकिन उसे पूरी तरह से खत्म नहीं करती.

इस खबर के बाद वे लोग परेशान हो गए, जो बिना किसी डॉक्टरी सलाह के खुद से ये एंटी-एसिड दवा ले रहे थे, ऐसे लोग ये जानना चाहते हैं कि इसका उनका उन पर क्या असर पड़ा है और अब वो क्या करें.

रेनिटिडिन पर रोक क्यों?

Ranitidine में नाइट्रोसेमीन नाम का केमिकल पाया गया है, जो वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के मुताबिक संभावित कैंसरकारक है. ये सिगरेट के धुएं, कटे हुए मीट, मछली और यहां तक कि प्रसाधन के सामान में भी पाया जाता है. इस रसायन का पेट के कैंसर से लिंक पाया जा चुका है.

हालांकि ये अभी भी जांच का विषय है कि फिलहाल जो मसला है, वो इसके निर्माण से जुड़ा है या Ranitidine के एक्टिव अणु से. कहा ये जा रहा है कि इस दवा में हानिकारक रसायन की मात्रा बहुत कम है. हालांकि अगर इसे लंबे समय तक लिया जाए तो संभावित कैंसरकारक रसायन की मात्रा सुरक्षित सीमा से ज्यादा हो सकती है.

क्या मुझे गैस की समस्या है?

भारत में जहां कोई भी दवा बिना डॉक्टरी प्रीस्क्रिप्शन के हासिल करना संभव हो, वहां ऐसी आशंका है कि इस दवा को बड़ी तादाद में लोग एंटी एसिड या गैस की दवा के तौर पर ले रहे हों और जरूरत से ज्यादा ले रहे हों.

इससे बड़ी समस्या ये है कि भारत में शायद सांस्कृतिक प्रभाव के कारण सिर दर्द हो या सीने में तकलीफ या फिर इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, सभी की वजह गैस मान ली जाती है, ये बहुत ही आम और प्रचलित धारणा है, जो कि गलत है.

क्या मुझे Ranitidine लेना बंद कर देना चाहिए?

सवाल ये है कि जो लोग Ranitidine ले रहे हैं, उन्हें क्या इसका इस्तेमाल रोक देना चाहिए. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आप इसे कुछ हफ्तों या कुछ महीनों के लिए ले रहे हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए. वहीं अगर आप लंबे समय से इस दवा को ले रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप अपने डॉक्टर से इसकी जगह कोई और दवा लेने के बारे में पूछें. जैसे Famotidine H2 ब्लॉकर या Omeprazole जैसे प्रोटॉन पंप इन्हीबिटर. सीने या पेट में जलन को शांत करने के लिए Ranitidine की जगह कोई लिक्विट एंटएसिड लेना बेहतर होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेवजह एंटाएसिड लेने के नुकसान

हाल ही में एसिडिटी से राहत के लिए ज्यादा स्ट्रॉन्ग मेडिसिन Omeprazole, Pantoprazole जैसे प्रोटॉन पंप इन्हिबिटर का इस्तेमाल किया गया. इसके काफी नुकसान पाए गए. आइए समझते हैं कैसे.

हमारे पेट में पाए जाने वाले एसिड के तीन मुख्य काम है. सबसे पहले तो ये खाने या पानी के जरिए पेट में पहुंचे कीटाणुओं का खात्मा करता है. दूसरा ये खाना पचाने में मदद करता है, ये जटिल प्रोटीन को तोड़ता है. तीसरा ये पेप्सीनोजेन को एक्टिव पेप्सिन में बदलता है, जिससे पेट में प्रोटीन का पाचन होता है.

Omeprazole, Pantoprazole जैसी दवाइयां लेने से पेट का एसिड खत्म हो जाता है, जिससे कीटाणुओं से सुरक्षा प्रभावित होती है. अब सोचिए कि अनजाने में आपने हेपेटाइटिस A और E और एक्यूट गैस्ट्रोएंटीरिटिस और टायफाइड जैसी बीमारियों की वजह बनने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन से लड़ने की अपनी एक क्षमता को नष्ट कर दिया.

दूसरी जरूरी बात ये है कि इस गलत धारणा के कारण कि ये दवाइयां गैस में राहत देती हैं, आप अपने पाचन तंत्र में और गैस बना लेते हैं क्योंकि एसिड ना होने के कारण जब खाद्य पदार्थ ठीक से नहीं पचता, तो गट बैक्टीरिया उसे किण्वित कर देते हैं, जिससे और ज्यादा गैस बनती है और पेट फूलने (ब्लोटिंग) जैसी दिक्कतें होती हैं. 

ये याद रखिए कि हम अभी तक ऐसी दवा नहीं बना सके हैं, जिसके कोई साइड इफेक्ट ना हों. हमें दवाइयां लेने से बचना चाहिए, भले ही वो ओवर द काउंटर मिलने वाली दवाइयां ही क्यों न हों. दवाइयां तभी लें, जब जरूरी हो और डॉक्टर ने लेने को कही हो.

(डॉ अश्विनी सेतिया दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट और प्रोग्राम डायरेक्टर हैं. उनकी कोशिश लोगों को बिना दवा के स्वस्थ जीवन जीने में मदद करना है. उनसे ashwini.setya@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है.)

(एयर पॉल्यूशन पर फिट #PollutionKaSolution कैंपेन लॉन्च कर रहा है. आप भी हमारी इस मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं. आप #AirPollution को लेकर अपने सवाल, समाधान और आइडियाज FIT@thequint.com पर भेज सकते हैं.)

Become a Member to unlock
  • Access to all paywalled content on site
  • Ad-free experience across The Quint
  • Early previews of our Special Projects
Continue

Published: 30 Sep 2019,05:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT