advertisement
Pneumonia Risks In Children: सर्दी के मौसम में बच्चे निमोनिया के अधिक शिकार बनते हैं और ऐसा कई कारणों से होता है. बच्चों और नवजात शिशुओं का कमजोर इम्यून सिस्टम या पहले से मौजूद दूसरे रोगों की वजह से इन इन्फेक्शन का जोखिम अधिक होता है.
क्यों सर्दी में बच्चों में निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है? चीन में बच्चों में निमोनिया के बढ़ते मामले क्या भारत के लिए परेशानी की बात है? क्या है निमोनिया होने का कारण? क्या हैं निमोनिया के शुरुआती लक्षण? निमोनिया के इमरजेंसी संकेत क्या होते हैं? कैसे रखें निमोनिया से ग्रस्त बच्चों का ख्याल? इन सारे सवालों के जवाब जानते हैं एक्सपर्ट्स से.
सर्दी के मौसम में बच्चे और बूढ़े निमोनिया के अधिक शिकार बनते हैं और ऐसा कई कारणों से होता है. जैसे कि सर्दी में हवा ड्राई हो जाती है जिसकी वजह से सांस की नली में खुश्की आती है और उसे नुकसान भी पहुंचता है. इस कारण पैथोजन्स (रोगाणु) आसानी से बॉडी में इन्फेक्शन पैदा करते हैं.
डॉ. पूनम सिदाना आगे कहती हैं कि कुछ स्टडीज से यह खुलासा हुआ है कि तापमान कम होने से कई बार इम्यूनोसप्रेशन की समस्या सामने आती है, जिसमें इम्यून सिस्टम अस्थायी रूप से कमजोर पड़ता है और ऐसे में शरीर के लिए इन्फेक्शन से लड़ना और भी मुश्किल हो जाता है.
ये तमाम फैक्टर्स मिलकर सर्दी के मौसम में निमोनिया के लिए एकदम अनुकूल हालात तैयार करते हैं.
आमतौर पर, हेल्दी लोगों के अपर एयरवे में मौजूद बैक्टीरिया किसी तरह के हेल्थ क्राइसिस का कारण नहीं बनते हैं. लेकिन जब हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर होता है (उम्र, बीमारी या किसी दूसरे कारण) तब यही बैक्टीरिया मौका देखकर एयरवे के निचले हिस्से तक पहुंचकर हमला करते हैं और इन्फेक्शन पैदा कर निमोनिया का कारण बनते हैं.
यही वजह है कि जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, जैसे कि बच्चों, बूढ़ों या नवजात शिशुओं का, उन्हें निमोनिया का खतरा अधिक रहता है.
इसलिए जब भी आपको लगे कि खांसी बढ़ रही है या बलगम पैदा हो रहा है, तो अपने हेल्थ को लेकर अलर्ट हो जाएं ताकि बैक्टीरिया और वायरस जैसे रोगाणुओं से बचाव किया जा सके.
"बेशक, निमोनिया में खांसी और तेज बुखार होता है लेकिन सच्चाई यह भी है कि इसके शुरुआती लक्षण अक्सर छिपे रहते हैं या धीरे-धीरे दिखायी पड़ते हैं. इसलिए ड्राई खांसी, तेज या भारी सांस के चलते रोजमर्रा के काम करना भी मुश्किल लगे और ऑक्सीजन लेवल गिरने लगे तो अलर्ट हो जाएं" ये कहना है डॉ. पूनम सिदाना का.
याद रखें कि जल्द से जल्द रोग के पकड़ में आने से रिकवरी जल्दी होने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए अपने बच्चों के शरीर के संकेतों को सुनें और अगर लगे कि ये संकेत धीरे-धीरे बढ़कर अधिक तेज हो गए हैं, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें.
निमोनिया के लक्षण शुरू में धीरे-धीरे बढ़ते हैं, लेकिन रोग के गंभीर होते ही ये लक्षण बुरी तरह से चीख-पुकार में बदल जाते हैं. इसलिए हमेशा सतर्क रहें और सांसों पर नजर रखें, कहीं ये तेज या भारी तो नहीं हो गईं, आंखों में कमजोरी और थकान तो नहीं हैं या सांस लेना मुश्किल तो नहीं हो रहा.
एक्सपर्ट्स ने बताया इन लक्षणों के बारे में जिन पर खास ध्यान देना चाहिए:
सांस तेज चलना
तेज बुखार
सीने में दर्द
होंठों या नाखूनों का नीला-बैंगनी
कमरे का ऑक्सीजन लेवल गिरने पर अगर छोटा बच्चा स्तनपान तक नहीं कर पाता तो इसे चेतावनी समझें.
अगर आपको लगे कि बच्चे की अलर्टनैस में कमी आयी है और दवा देने पर भी बुखार टस से मस नहीं हुआ तो ये ऐसे लक्षण हैं, जिन्हें नजरंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
निमोनिया से ग्रस्त छोटे बच्चों को काफी आराम की जरूरत होती है. लगातार ध्यान दें कि कहीं उनकी हालत बिगड़ तो नहीं रही. अगर ऐसा महसूस हो तो तुरंत मेडिकल सहायता लें.
बच्चे का टेम्परेचर देखते रहें.
डॉक्टर की बतायी दवाएं दें.
ज्यादा से ज्यादा आराम करने दें.
बच्चे को हाइड्रेटेड रखें.
डॉ. पूनम सिदाना फिट हिंदी से कहती हैं, "बेशक, चीन में हाल के दिनों में बच्चों में बढ़ते निमोनिया के मामले चिंता का कारण हैं, लेकिन फिलहाल ऐसे कोई नए पैथोजेन्स के प्रमाण नहीं मिले हैं, जो भारत के लिए परेशानी पैदा करने वाले हैं. पैथोजेन्स का प्रसार कम्युनिटी लेवल पर या संक्रमित व्यक्ति के जरिए होता है".
साथ ही, मजबूत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर सुनश्चित करना और किसी भी असामान्य स्ट्रेन के सामने आने पर अलर्ट रहना जरूरी है. याद रखें, ग्लोबल लेवल पर किसी भी स्वास्थ्य संबंधी संकट को दूर रखने के लिए पहले से जरूरी उपायों को अमल में लाना चाहिए और कोई खतरा न हो तब भी ऐसा करते रहना चाहिए.