Members Only
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केरल NIPAH अपडेट:निपाह के सोर्स का पता लगाने एर्नाकुलम पहुंची टीम

केरल NIPAH अपडेट:निपाह के सोर्स का पता लगाने एर्नाकुलम पहुंची टीम

केरल सरकार की ओर से राज्य में एक निपाह वायरस पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई थी.

फिट
फिट
Updated:
केरल सरकार की ओर से राज्य में एक निपाह वायरस पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई थी.
i
केरल सरकार की ओर से राज्य में एक निपाह वायरस पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई थी.
(फोटो: iStock)

advertisement

केरल राज्य में इस बार निपाह वायरस के सोर्स का पता लगाने के लिए गुरुवार 13 जून, 2019 को केरल के इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड वायरोलॉजी और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से वैज्ञानिकों की टीम एर्नाकुलम के नॉर्थ पारावुर पहुंची. ये टीम यहां फ्रूट खाने वाले बैट्स के सैंपल कलेक्ट करने के लिए आई है.

केरल में निपाह का कोई नया मामला नहीं

केरल सरकार की ओर से राज्य में एक निपाह वायरस पॉजिटिव केस की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में व्यापक अभियान छेड़ा हुआ है. लोगों से ना घबराने के लिए कहा गया है, लेकिन बुखार बढ़ने पर तुरंत मेडिकल सलाह लेने के लिए कहा गया है.

निपाह का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. जिन 7 मरीजों के निपाह से संक्रमित होने की आशंका थी, उनकी रिपोर्ट निपाह निगेटिव आई है.

केरल की हेल्थ मिनिस्टर केके शैलजा ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात

इस मीटिंग में निपाह वायरस डिजीज के मैनेजमेंट और उस पर काबू पाने के लिए लिए राज्य की तैयारी पर चर्चा की गई.

हेल्थ मिनिस्ट्री और ICMR की ओर से एक्सपर्ट्स की टीम केरल में है, जो राज्य में निपाह वायरस डिजीज के मैनेजमेंट और जांच में मदद कर रही है.

केरल: 7वें पेशेंट का सैंपल टेस्ट निपाह निगेटिव

मलयालम न्यूज पेपर मातृभूमि की वेबसाइट के मुताबिक अलग वार्ड में रखे गए 7वें पेशेंट का सैंपल टेस्ट भी निपाह निगेटिव आया है.

तमिलनाडु: केरल से सटे जिलों में निपाह की पहचान के लिए मेडिकल टीम गठित

तमिलनाडु सरकार ने केरल की सीमा से लगे अपने 7 जिलों के चेकपोस्ट पर मेडिकल टीम बनाई है, जो ये टेस्ट करेगी कि कोई शख्स निपाह वायरस से संक्रमित तो नहीं है. ये जानकारी पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने दी है.

तमिलनाडु में निपाह वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. हालांकि बचाव के तौर पर मेडिकल टीम बना दी गई है. 
पी वेदीवेलन, एडिशनल डायरेक्टर ऑफ द डिपार्टमेंट

वेदीवेलन के मुताबिक इन जिलों के डॉक्टरों को निपाह के लक्षणों और मरीज के इलाज से जुड़ी पूरी गाइडलाइन दी गई है.

निपाह वायरस के सोर्स की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है: केके शैलजा

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया है कि निपाह को लेकर 7 मरीज हॉस्पिटल में एडमिट हैं. निपाह वायरस टेस्ट में एक पेशेंट का रिजल्ट पॉजिटिव आया है और छह पेशेंट के रिजल्ट निगेटिव आए हैं. फिलहाल किसी को भी डिस्चार्ज नहीं किया गया है. वायरस का सोर्स क्या है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

निपाह वायरस: त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज में निगरानी में रखे गए दो पेशेंट

केरल के त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज में दो मरीजों को मेडिकल निगरानी में रखा गया है. उनके सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.

निपाह से संक्रमित नहीं हैं निगरानी में रखे गए 6 पेशेंट, रिपोर्ट निगेटिव

केरल में एक युवक के निपाह वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिन संभावित पीड़ित लोगों के सैंपल निपाह की जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से छह लोगों की निपाह जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

एक और पेशेंट की टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंटिग्रेटेड डिजीज सर्वेलन्स प्रोग्राम, डरेक्टरट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सर्विसेज, कर्नाटक की ओर से सर्कुलर जारी

केरल में निपाह वायरस इंफेक्शन का एक मामला देखते हुए इंटिग्रेटेड डिजीज सर्वेलन्स प्रोग्राम, डरेक्टरट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सर्विसेज, कर्नाटक की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है.

काबू में हैं हालात, घबराने की जरूरत नहीं

केरल में निपाह वायरस के मामले को लेकर बुधवार को हुई समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा कि हालात काबू में हैं, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो खुद केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा के साथ इस पर नजर रखे हुए हैं.

निपाह को लेकर कर्नाटक के 8 जिलों में हाई अलर्ट

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक केरल में निपाह का केस कन्फर्म होने के बाद कर्नाटक हेल्थ डिपार्टमेंट ने 8 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है. ये जिले हैं- चमराजनगर, मैसूर, कोडागू, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, उडुपी, शिवमोगा और चिकमंगलूर.

निपाह संक्रमण के बाद भी बचना मुमकिन है: डॉक्टर

Livemint को दिए एक इंटरव्यू में कोच्चि में निपाह संक्रमित युवक का इलाज कर रहे डॉ अनूप आर वारियर ने कहा कि निपाह संक्रमण के बाद भी बचना मुमकिन है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी लोग निपाह इंफेक्शन के बाद भी जीवित रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सर्वाइवल तीन चीजों से निर्धारित होता है. पहला, खास पैथोजन के खिलाफ दवाई. दूसरा, अगर शरीर के किसी अंग पर असर पड़ा है, तो हम उस हिस्से को कैसे मेडिकल सपोर्ट दे रहे हैं. तीसरा, पेशेंट का इम्यून फंक्शन.

निपाह संदिग्ध दूसरे मामलों के टेस्ट रिजल्ट का इंतजार है: केके शैलजा

केरल हेल्थ मिनिस्टर केके शैलजा के मुताबिक 6 मरीजों को अलग वार्ड में रखा गया है. किसी भी पेशेंट की हालत गंभीर नहीं है, अलग किए गए पांच लोगों के सैंपल जांच के लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजे गए हैं. हम टेस्ट रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. शैलजा के मुताबिक उनकी जांच रिपोर्ट कल (गुरुवार) या उसके अगले दिन आ सकती है.

जरूरत पड़ने पर दी जाएगी MAB मेडिसिन

केरल की हेल्थ मिनिस्टर केके शैलजा ने जानकारी दी है कि Human Monoclonal Antibody (MAB) मेडिसिन आ रही है, जो आज शाम तक पहुंच जाएगी. अगर जरूरत पड़ी तो इसका इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी इजाजत केंद्र और ICMR की तरफ से मिल चुकी है. फिलहाल, Ribavirin टैबलेट दिए जा रहे हैं.

निपाह वायरस से संक्रमित पेशेंट की हालत स्थिर

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि निपाह वायरस से संक्रमित पेशेंट की हालत स्थिर है. उस मरीज समेत सिर्फ पांच मरीजों को अलग वार्ड में रखा गया है.

Become a Member to unlock
  • Access to all paywalled content on site
  • Ad-free experience across The Quint
  • Early previews of our Special Projects
Continue

Published: 05 Jun 2019,01:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT