Home Hindi Fit क्या दिल की बीमारियों से बचाता है खाने में सरसों का तेल?
क्या दिल की बीमारियों से बचाता है खाने में सरसों का तेल?
विशेषज्ञ डाइट में कई तरह के तेल नियंत्रित मात्रा में इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.
फिट
फिट
Updated:
i
दिल को दुरुस्त रखने में मददगार हो सकते हैं कुछ तेल.
(फोटो: iStock)
✕
advertisement
अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने इस दावे को सही माना है कि खाद्य तेलों (एडिबल ऑयल्स) में ओलेइक एसिड दिल की बीमारियां होने का जोखिम घटा सकता है.
ओलेइक एसिड मोनोअनसैचुरेटेड फैट है, जिससे दिल के रोगों का खतरा कम हो सकता है.
ये हैं ओलेइक एसिड वाले तेल
ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल
सनफ्लावर ऑयल यानी सूरजमुखी का तेल
कैनोला ऑयल
मस्टर्ड ऑयल यानी सरसों का तेल
मूंगफली का तेल
सोयाबीन का तेल
रोजाना एक चम्मच ओलेइक एसिड से भरपूर तेल दिल के लिए अच्छा हो सकता है, लेकिन इसके साथ कैलोरी की कुल मात्रा को सीमित रखना भी जरूरी है.
विशेषज्ञ डाइट में कई तरह के तेल नियंत्रित मात्रा में इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ओलेइक एसिड खाद्य तेलों के अलावा और भी कई चीजों में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है. जैसे मीट, चीज़, मेवे, सूरजमुखी के बीज, अंडे, दूध और एवोकाडो.