Members Only
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019#WhatWeEat: पथरी से बचाव के लिए बदल लीजिए खाने की अपनी ये 5 आदतें

#WhatWeEat: पथरी से बचाव के लिए बदल लीजिए खाने की अपनी ये 5 आदतें

आपकी ये आदतें किडनी में पथरी की वजह बन सकती हैं. इसलिए इन्हें सुधार लीजिए. 

कविता देवगन
फिट
Updated:
हमारी अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खाने की गलत आदतें और पानी कम पीना- किडनी की पथरी का कारण बन सकते हैं.
i
हमारी अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खाने की गलत आदतें और पानी कम पीना- किडनी की पथरी का कारण बन सकते हैं.
(फोटो: iStockphoto)

advertisement

किडनी की पथरी (स्टोंस) के बारे में दो तथ्य हैं: सबसे पहला, ये बहुत अधिक दर्द का कारण बनती है, कमजोर करती है और बहुत से लोगों (जिसमें युवा भी शामिल हैं) में निश्चित रूप से तेजी से बढ़ रही है. एक और तथ्य जो सकारात्मक है, यह है कि किडनी की पथरी को रोका जा सकता है.

एक अल्ट्रासाउंड में मेरे दोस्त की 21 साल की बेटी की किडनी में पथरी का पता चला. वह पेट के निचले हिस्से के आसपास असहनीय दर्द से पीड़ित थी और उसे लगातार मितली व उल्टी का अहसास बना रहता था. हमें इस बात की चिंता थी कि कोई जेनेटिक हिस्ट्री (उनके परिवार में कोई और स्टोंस से पीड़ित नहीं था) नहीं थी और निश्चित रूप से उसकी उम्र भी बहुत कम भी.

जल्द ही ये साफ हो गया कि यह उसकी जीवनशैली थी- खाने की गलत आदतें और बहुत कम पानी पीना- जिसकी वजह से पथरी हुई.

दुर्भाग्य से, आज की जीवनशैली ऐसी है कि ज्यादातर नौजवान जंक फूड, सोडा और बहुत ज्यादा कॉफी पर जिंदा रहते हैं.

ये मानते हैं कि जेनेटिक प्रवृत्ति मायने रखती है, लेकिन आज इसमें हमारी खाने की गलत आदतों का भी बड़ा योगदान है. मोटापा जैसी वजहें (अधिक वजन होना किडनी पर दबाव डाल सकता है), पानी का सेवन कम करना, कम शारीरिक गतिविधि, हाई प्रोसेस्ड फूड, कैफीन का सेवन और फूड में बड़ी मात्रा में एनिमल प्रोटीन लेना अक्सर मुख्य कारण होते हैं, जो पथरी के बनने के जोखिम को बढ़ाते हैं. यह कारक इतना महत्वपूर्ण है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) के शोधकर्ता किडनी की पथरी से लड़ने के लिए कदम उठा रहे हैं.

पांच फूड हैबिट्स, जिन्हें सुधारना होगा

किडनी की पथरी को रोकने के लिए खाने की इन पांच आदतों को ठीक करें:

1. भरपूर पानी नहीं पीना

(फोटो: iStockphoto)

डिहाइड्रेशन यानी निर्जलीकरण से अत्यधिक कंसनट्रेटेड यूरीन (गहरे रंग का) बनता है, जिससे कैल्शियम साल्ट का संघनन बढ़ता है और क्रिस्टल के बनने की संभावना को बढ़ाता है जिससे किडनी की पथरी बनती है. तो इसके बारे में सजग रहना चाहिए.

गर्मी के महीनों में हर रोज कम से कम 8 गिलास पानी पीएं.

यह फैक्टर इतना अहम है कि NIH- फंडेड दो साल के क्लीनिकल ट्रायल में शोधकर्ताओं ने पथरी के जोखिम पर द्रव के सेवन के असर की निगरानी की. शोधकर्ता 1,642 लोगों का अध्ययन कर रहे हैं, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि क्या हेल्थ कोच से सलाह हासिल करने और स्मार्ट वाटर बॉटल के उपयोग से दो साल की अवधि में किडनी की पथरी दोबारा होने का खतरा कम होगा.

बहुत अधिक कैफीन और एल्कोहल से भी बचना जरूरी है क्योंकि ये निर्जलीकरण करते हैं.

2. बहुत ज्यादा सोडियम खाना

(फोटो: iStockphoto)

आज ये एक बड़ी समस्या है क्योंकि हम में से बहुत से लोग बहुत ज्यादा नमक खाते हैं और बहुत ज्यादा प्रोसेस्ड फूड पर निर्भर करते हैं, जिनमें नमक (सोडियम) ज्यादा होता है. ज्यादा नमक लेने से कैल्शियम का ज्यादा उत्सर्जन होता है.

जब यूरिन में सोडियम की मात्रा का बहाव बढ़ जाता है तो यह कैल्शियम को भी अपने साथ लाता है, जिससे पथरी बनने की आशंका बढ़ जाती है. ज्यादा नमक का सेवन भी यूरिन में साइट्रेट का उत्सर्जन कम करता है (साइट्रेट पथरी के बनने का एक अवरोधक है).

इसलिए, आलू के चिप्स को ना कहें और अगर आप पथरी के शिकार हैं तो लो-सोडियम वाली डाइट लें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. सोडा पीना

(फोटो: iStockphoto)

एरेटेड ड्रिंक्स से यूरिन में ऑक्सालेट्स का लेवल हाई हो सकता है. इससे पथरी का खतरा बढ़ सकता है. ज्यादातर एनर्जी ड्रिंक्स में कैफीन का उच्च स्तर भी यूरिनरी कैल्शियम के उत्सर्जन को बढ़ाता है.

4. बहुत सी पिल्स लेना

कैल्शियम सप्लीमेंट्स उन लोगों के लिए एक समस्या बन सकता है, जो इन्हें मनमाने ढंग से खाते हैं और जिनके शरीर में पहले से ही कैल्शियम ज्यादा होता है. इसी तरह, विटामिन सी सप्लीमेंट भी जोखिम को बढ़ा सकता है क्योंकि शरीर विटामिन सी को ऑक्सालेट में परिवर्तित करता है.

(फोटो: iStockphoto)

यहां तक कि बिना डॉक्टरी सलाह के दुकानों पर बिकने वाली दवाओं- जैसे कि जुलाब और एंटासिड के बहुत ज्यादा इस्तेमाल से पथरी के बनने का खतरा बढ़ सकता है. तो, इन्हें केवल डॉक्टर की सलाह पर ही लें.

बेहतर हो कि सप्लीमेंट्स लेने की बजाए अपने न्यूट्रिएंट्स को फूड से हासिल करें. खासकर भरपूर मात्रा में विटामिन बी -6 (केला, आम, सोयाबीन, एवोकैडो) लें, इसका सुरक्षित असर होता है.

5. बहुत ज्यादा एनिमल प्रोटीन

(फोटो: iStockphoto)

बहुत ज्यादा रेड मीट, पोल्ट्री, अंडे और सी फूड खाने से हमारे शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ सकता है और इससे किडनी की पथरी हो सकती है. तो, इसका ख्याल रखें.

किडनी की पथरी तकलीफदेह होती है, शरीर को कमजोर कर देती है और इसका इलाज महंगा है. इसलिए बेहतर है कि जीवनशैली में बदलाव कर लिया जाए, जो पथरी के बनने को रोकने में मदद करता है.

अगर आपको किडनी की पथरी हो...

सर्जरी के बाद, मेरे दोस्त की बेटी को खाने में इन टिप्स का पालन करने के लिए कहा गया:

  • पानी का सेवन बढ़ा कर रोजाना कम से कम 3 लीटर तक करें
  • जंक फूड खाना कम करें
  • नॉन-वेज फूड, चॉकलेट और कोला में कटौती करें
  • पालक, चुकंदर, चॉकलेट, नट्स और चाय जैसे ज्यादा ऑक्सालेट वाले फूड का सेवन कम करें
  • नमक का सेवन कम करें
  • खट्टे फल और जूस का सेवन बढ़ा दें

उसे खाने के साथ हर रोज एक गिलास दूध पीने के लिए भी कहा गया था (खाद्य स्रोतों से कैल्शियम का मिलना मदद करता है). ये निवारक टिप्स सभी के लिए काम करेंगे.

(क्या आप भी एक हेल्दी डाइट लेना चाहते हैं, लेकिन इस बारे में कुछ नहीं जानते?

इस वर्ल्ड हेल्थ पर डाइट से जुड़े अपने सवाल fithindi@thequint.com पर भेजें और फिट के #WhatWeEat कैंपेन का हिस्सा बनें.)

(क्या आपने अभी तक FIT के न्यूज़लेटर को सब्सक्राइब नहीं किया है? यहां क्लिक करें और सीधे अपने इनबॉक्स में सेहत से जुड़े अपडेट पाएं.)

(कविता दिल्ली में रहने वाली न्यूट्रिशनिस्ट, वेट मैनेजमेंट कंसल्टेंट और हेल्थ राइटर हैं. उन्होंने दो किताबें- डोन्ट डाइट! 50 हैबिट्स ऑफ थिन पीपुल (जैको) और अल्टिमेट दादी हैक्स: 50 किकएस ट्रेडिशनल हैबिट्स फ़ॉर ए फिटर यू) (रूपा) लिखी है.)

(FIT अब टेलीग्राम और वाट्सएप पर उपलब्ध है. जिन विषयों की आप परवाह करते हैं, उन पर चुनिंदा स्टोरी पाने करने के लिए, हमारे Telegram और WhatsApp चैनल को सब्सक्राइब करें.)

Become a Member to unlock
  • Access to all paywalled content on site
  • Ad-free experience across The Quint
  • Early previews of our Special Projects
Continue

Published: 14 Mar 2019,03:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT