Members Only
lock close icon

फिट वेबकूफ: क्या कटा रखा प्याज जहरीला हो जाता है?

जानिए कटे रखे प्याज को जहरीला बताने वाले मैसेज की सच्चाई.

देवीना बक्शी
फिट
Updated:
जानिए कटे रखे प्याज को जहरीला बताने वाले मैसेज की सच्चाई
i
जानिए कटे रखे प्याज को जहरीला बताने वाले मैसेज की सच्चाई
(फोटो: फिट)

advertisement

दावा

हाल ही में फिट को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है एक मैसेज मिला, जिसमें बताया गया है कि कटा रखा प्याज अगले दिन तक जहरीला हो जाता है. इसमें कहा गया है कि एक बार काट दिए जाने के बाद प्याज को अगर तुरंत नहीं पकाया जाए और फ्रिज में रखकर अगले दिन इस्तेमाल किया जाए, तो रात भर में ऐसा प्याज जहरीला हो जाता है, इससे फूड प्वॉइजनिंग और पेट में इंफेक्शन हो सकता है.

वायरल मैसेज

सही या गलत?

फिट ने इस सिलसिले में न्यूट्रिशनिस्ट कविता देवगन से बात की. उन्होंने कहा:

ये सही है कि हमें ताजे प्याज का इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन कटा प्याज रखने से वो जहरीला हो जाएगा, ऐसा नहीं है बल्कि प्याज का एसीडिक पीएच उस पर रोगाणुओं और बैक्टीरियल ग्रोथ को रोकता है. 

कविता देवगन बताती हैं कि कटा हुआ प्याज अगर फ्रिज में नहीं रखा गया है, तो वो ताजा नहीं रह जाता और ऐसे में अगले दिन खाने में उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

इस तरह के दावे वाला मैसेज पिछले कई साल से इंटरनेट पर मौजूद है. लेकिन नेशनल ओनियन एसोसिएशन के मुताबिक इसमें कोई दम नहीं है. ‘कटे प्याज को रेफ्रिजरेटर में सात दिनों के लिए सील कंटेनर में स्टोर किया जा सकता है.’

मिथ बस्टिंग साइट Snopes ने साल 2009 में ही साफ किया था कि कटा रखा प्याज अगले दिन जहरीला नहीं हो जाता.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फ्रेश चीजें खाना हमेशा अच्छा होता है

इस वायरल मैसेज में कही गई ये बात कि कटे रखे प्याज को फ्रिज में रखने के बाद भी वो जहरीला हो जाता है, सही नहीं है. हालांकि कविता देवगन बताती हैं कि ताजी कटी सब्जियों का इस्तेमाल करना हमेशा सुरक्षित होता है और यही बात प्याज पर भी लागू होती है.

वो कहती हैं, "यहां तक कि बचे हुए सलाद को भी बाद में खाने के लिए नहीं रखना चाहिए, उसे तभी खा लेना चाहिए."

(क्या कोई ऑनलाइन पोस्ट आपको गलत लग रही है और उसकी सच्चाई जानना चाहते हैं? उसकी डिटेल 9910181818 वॉट्सएप पर भेजें या webqoof@thequint.com पर मेल करें. हम उसकी सच्चाई आप तक पहुंचाएंगे.)

Become a Member to unlock
  • Access to all paywalled content on site
  • Ad-free experience across The Quint
  • Early previews of our Special Projects
Continue

Published: 09 Sep 2019,06:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT