advertisement
चीन में जीका वायरस का पहला केस सामने आने की पुष्टि हुई है. वायरस से पीड़ित व्यक्ति ने हाल ही में दक्षिणी अमेरिका की यात्रा की थी.
चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जांग्शी प्रांत में एक 34 साल के पुरुष में जीका वायरस होने की पुष्टि हुई है.
एजेंसी के मुताबिक चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मच्छर से फैलने वाले इस वायरस को गंभीरता से नहीं लिया, क्योंकि सर्दियों में खांसी-जुकाम आम है. ये जीका वायरस के लक्षणों में से एक हैं.
हॉन्गकॉन्ग के तटीय स्वास्थ्य विभाग ने वायरस से पीड़ित व्यक्तियों की एयरपोर्ट पर ही जांच करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है.
एजेंसी के मुताबिक, इस वायरस के हॉन्गकॉन्ग में मिलने की स्थिति में खतरा कई गुना बढ़ सकता था, क्योंकि इस वायरस का वाहक मच्छर एडेस एल्बोपिक्ट्स हॉन्गकॉन्ग में पाया जाता है.
6 जनवरी से पीड़ित व्यक्ति को उसके गृहनगर में स्थित एक अस्पताल में निगरानी में रखा जा रहा है. एजेंसी के मुताबिक पीड़ित की हालत में सुधार हो रहा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जीका वायरस को अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है. जीका वायरस का माइक्रोसेफली से भी संबंध देखा जा रहा है, क्योंकि माइक्रोसेफली से पीड़ित बच्चों की माओं में जीका के लक्षण देखे जा रहे हैं.
Published: undefined