Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019असमय मौत का खतरा बढ़ा रही है हमारी हमेशा बैठे रहने वाली लाइफस्टाइल

असमय मौत का खतरा बढ़ा रही है हमारी हमेशा बैठे रहने वाली लाइफस्टाइल

हमेशा बैठे रहने वाली लाइफस्टाइल को बदलें और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा दें.
IANS
Fit
Published:
हमारी बैठे रहने वाली लाइफस्टाइल से असमय मौत का खतरा दोगुना.
|
(फोटो: iStock)
हमारी बैठे रहने वाली लाइफस्टाइल से असमय मौत का खतरा दोगुना.
ADVERTISEMENT

हमारी हमेशा बैठे रहने वाली लाइफस्टाइल सेहत के लिए कितनी खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर तरह की बीमारियों के रिस्क फैक्टर्स में एक फैक्टर गतिहीन जीवनशैली होती है. अब एक स्टडी में बताया गया है कि हमारी इसी तरह की लाइफस्टाइल असमय मौत का कारण बन रही है.

स्टडी में बताया गया है कि एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने वालों के मुकाबले गतिहीन जीवनशैली वाले लोगों में असमय मौत का जोखिम दोगुना अधिक होता है.

20 साल तक की बैठे रहने वाली लाइफस्टाइल से असमय मौत का रिस्क दोगुना बढ़ जाता है.

इस स्टडी के लेखक ट्राइन मोहोल्ड ने कहा, ‘हमारे निष्कर्ष बताते हैं कि अगर आपको असमय मृत्यु और हृदय रोगों के कारण होने वाली मौत के खतरों से बचना है तो ज्यादा से ज्यादा खुद को शारीरिक रूप से सक्रिय रखने की जरूरत है.’

इस स्टडी का मकसद ये पता लगाना था कि बदलती शारीरिक गतिविधियां कैसे हृदय रोगों के कारण होने वाली मौत और दूसरे कारणों से होने वाली मौत के लिए जिम्मेदार हैं.

इस स्टडी के लिए नॉर्वे के 20 और उससे ज्यादा की उम्र वाले लोगों को शामिल कर 1984-1986, 1995-1997 और 2006-2008 में उनकी फिजिकल एक्टिविटी और आराम करने की अवधि से जुड़ा डेटा इकट्ठा किया गया.

फिजिकल एक्टिविटी को निष्क्रिय, मध्यम (ऐसे लोग जो हफ्ते में दो घंटे से भी कम समय तक गतिशील रहे) और उच्च (वे लोग जो हफ्ते में दो घंटे से ज्यादा समय तक सक्रिय रहे) में बांटा गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस स्टडी में पहले और तीसरे सर्वे का डेटा इस्तेमाल कर हर ग्रुप के मृत्यु के जोखिमों की तुलना ज्यादा समय तक सक्रिय रहने वाले लोगों से की गई.

स्टडी में पाया कि जो लोग दोनों ही समयावधियों के दौरान निष्क्रिय थे, उसमें किसी भी कारण से होने वाली मौत की आशंका दूसरे लोगों के मुकाबले दोगुना ज्यादा थी. साथ ही उनमें दिल की बीमारियों के कारण होने वाली मौत का जोखिम 2.7 गुना ज्यादा देखा गया.

वहीं, मध्यम श्रेणी के लोगों में अन्य कारणों से होने वाली मौत का जोखिम 60 फीसदी और हृदय रोगों के कारण होने वाली मौत का जोखिम 90 फीसदी पाया गया.

इसलिए अगर आप भी पूरी तरह से फिट रहना चाहते हैं और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण होने वाली बीमारियों से बचना चाहते हैं, तो हमेशा बैठे रहने की बजाए कोई न कोई फिजिकल एक्टिविटी का नियम बना लें.

(इनपुट: आईएएनएस)

(At The Quint, we are answerable only to our audience. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member. Because the truth is worth it.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT